बैंकों को मिली रूपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति

Rupay Prepaid Forex card
Rupay Prepaid Forex card
Join Group

बैंकों को मिली “रूपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड” जारी करने की अनुमति फायदे बता रहे हैं बैंक एक्सपर्ट,रूपे प्रीपेड फॉरेस्ट कार्ड से क्या होगा और इससे लोगों का क्या फायदा होगा,Rupay Prepaid Forex card,बैंकों को मिली रूपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति,

बैंकों को मिली रूपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड जारी करने की अनुमति

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि अब गैर बैंकिंग कंपनियों को भी इस तरह के साधन जारी करने की अनुमति दी जाएगी आरबीआई ने बैंकों को रूपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड (Rupay Prepaid Forex card) जारी करने की अनुमति भी दे दी है,   

देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने आज अपनी तिमाही मौद्रिक नीति की घोषणा की और प्राइम लिमिटेड रेट में कोई बदलाव नहीं किया इसी के साथ आरबीआई ने ई-रूपया वाउचर (e-rupay voucher) के दायरे को बढ़ाने का फैसला किया है, 

केंद्रीय बैंक ने कहा है कि अगर बैंकिंग कंपनियों को भी इस तरह के साधन जारी करने की अनुमति दी जाएगी आरबीआई ने बैंकों को रूपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड (Rupay Prepaid Forex card) जारी करने की अनुमति दी है, 

रूपे प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड (Rupay Prepaid Forex card) का फायदा उन लोगों को होगा जो विदेश यात्रा पर जाते हैं इस बात के बारे में घोषणा करते हुए आरबीआई के गवर्नर शांतिकांत दास ने कहा कि रूपे डेबिट कार्ड और रूपे क्रेडिट कार्ड का विदेश में काफी इस्तेमाल होने लगा है,

यह फैसला रूपे कार्ड के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चलन को बढ़ाने के लिए किया गया था 

रूपे प्रीपेड फॉरेस्ट कार्ड से क्या होगा और इससे लोगों का क्या फायदा होगा 

इस बारे में बैंकिंग एक्सपर्ट संजय कुमार से बात करने पर उन्होंने यह बताया कि फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय लेन-देन के लिए लोगों को वीजा मास्टर कार्ड का प्रयोग करना होता है यानी विदेशियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेमेंट लेनदेन के लिए कमीशन देना होता है और विदेशी बैंको के पास जाता है, 

यदि कोई भारत का अपना फॉरेक्स कार्ड होता है और उसका इस्तेमाल होता है तो इससे कमीशन देश के बैंको को ही मिलेगा ऐसे देश में जहां यह कार्ड मान्य होगा वहां पर भारतीय लोग देश से पूरी तरह तैयारी के साथ जा सकेंगे, 

उन्होंने कहा कि जहां तक रूपे फॉरेक्स कार्ड की बात है तो फिलहाल या उन देशों में कामयाब रहेगा जहां पर भारत सरकार के साथ रूपए (rupay) लेन-देन को लेकर वहां की सरकार से समझौता हो चुका है जिन देशों में यह समझौता हो चुका है, 

वहां पर इस कार्ड का प्रयोग फिलहाल हो पाएगा परंतु जहां पर समझौता नहीं हो पाया है वहां पर इस कार्ड का प्रयोग फिलहाल में नहीं हो पाएगा, वैसे सरकार कई देशों के साथ इस बारे में बात कर रही है और जिन देशों के साथ आगे बात बन गई है वहां पर इस कार्ड का प्रयोग किया जा सकेगा, 

संजय कुमार ने बताया कि नॉन बैंकिंग क्षेत्र में रुपया वाउचर के दायरे को बढ़ाने से इसका इस्तेमाल और बढ़ जाएगा फिलहाल चुनिंदा कामों के लिए इसका प्रयोग किया जाता है अब इसका फायदा इसका दायरा बढ़ जाएगा इससे एक बात साफ है कि डिजिटल लेन-देन का दायरा भी बढ़ता जाएगा इसके साथ सरकार भी रुपया वाउचर का प्रयोग करें वालों का बेस भी बढ़ाना चाहती है।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

ध्यान दें:- यह न्यूज NDTV News से लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here