मुथूट फाइनेंस को रिजर्व बैंक से 150 नयी शाखाएं खोलने की अनुमति मिली

मुथूट फाइनेंस लोन
मुथूट फाइनेंस लोन
Join Group

मुथूट फाइनेंस को रिजर्व बैंक से 150 नयी शाखाएं खोलने की अनुमति मिली गोल्ड लोन, हाउसिंग लोन, पर्सनल लोन, इंश्योरेंस, मनी ट्रांसफर, फॉरेन एक्सचेंज [Muthoot Finance, gold loan, personal loan, insurance, foreign exchange, branches 150, new branches 150, muthoot finance branches, nbfc, rbi]

Muthoot finance का नाम आते ही हमारा दिमाग में सबसे पहले गोल्ड लोन का ख्याल आता है ऐसा इसलिए क्योंकि हम सब ही मुथूट फाइनेंस का अधिकांश विज्ञापन गोल्ड लोन को लेकर देखते रहते हैं। लेकिन सवाल यह आता है कि क्या मुथूट फाइनेंस केवल गोल्ड लोन ही देता है।

वैसे तो बहुत सारी कंपनियां गोल्डन देती है लेकिन उनमें मुथूट फाइनेंस सारे कंपनियों का सरदार कंपनी है मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन देने के मामले में सबसे पुरानी कंपनी में से एक है इस कंपनी पर लोगों का अटूट विश्वास जुड़ा हुआ है।

एक समय ऐसा था जब मुथुत राशन (Muthoot) बेचा करती थी और आज एक व्यापक कंपनी के रूप में हम सभी इसे जानते हैं। Muthoot finance एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस (Non Banking Finance Company) कंपनी (NBFC) है। 

मुथूट फाइनेंस कई प्रकार की सर्विस देती है जैसे गोल्ड लोन, हाउसिंग लोन, पर्सनल लोन, इंश्योरेंस, मनी ट्रांसफर, फॉरेन एक्सचेंज सर्विसेज इत्यादि। Muthoot Finance धीरे-धीरे अपने शाखाओं को बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

मुंबई, एजेंसी। 4 जुलाई को सोने के बदले में कर्ज देने वाले मुथूट फाइनेंस कंपनी (NBFC) को आरबीआई (RBI) ने देशभर में 150 और शाखाएं खोलने की अनुमति मिली है।

Muthoot Finance कंपनी ने अपने बयान में यह कहा है कि उसकी देश के दक्षिणी और उत्तरी भागों में शाखाएं खोलने की योजना है। मुथूट फाइनेंस कंपनी के प्रबंध निर्देशक जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट के बयान में कहा कि अर्थव्यवस्था में धीरे-धीरे पुनरुद्धार के साथ गोल्ड लोन की मांग बनी हुई है।

शाखा विस्तार को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मंजूरी के वित्त वर्ष 2022-23 में गोल्ड लोन में 15% से 20% की वृद्धि की  उम्मीद मजबूत हुई है। अभी मुथूट फाइनेंस की शाखाओं (Branches) का मौजूदा नेटवर्क 4,617 है कंपनी की 150 और शाखाओं को अगले 2 महीने में खोलने की योजना है कंपनी इस विस्तार के लिए 600 लोगों की नियुक्ति करेगी।

ध्यान दें:- यह खबर “नव भारत टाइम्स” न्यूज एजेंसी से लिए गया है इसके लिए Read Hindi जिम्मेदार नहीं है।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here