यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर | बैलेंस जानने के 11 नए तरीके हिंदी में

यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर
यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर
Join Group

इस लेख में आप यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर इत्यादि से सम्बंधित जानकारी जानने वाले हैं। दर-असल यूको बैंक की स्थापना 1943 में कोलकाता में हुयी थी यह एक सरकारी क्षेत्र का बैंक है इस बैंक में सरकारी हिस्सेदारी 85% तक है इसे भारत के पुराने बैंको में गिना जाता है इस बैंक को बैंकिंग सेक्टर के कई अवार्ड भी प्राप्त हुआ है यूको बैंक का पूरा नाम यूनाइटेड कॉमर्सिअल बैंक लिमिटेड (United Commercial Bank Ltd.) है।  

दूसरे सभी बैंको के तरह यूको बैंक भी कई बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है जैसे:- ऑनलाइन बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, SMS बैंकिंग इत्यादि यूको बैंक के ग्राहक इन सारे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :- बैंक ऑफ बड़ौदा एवं अन्य सरकारी और प्राइवेट बैंकों के लोन या टोल फ्री 

नंबर संबंधी विस्तार से जानकारियों के लिए  यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें :- यदि आप मोबाइल सबंधित जानकारियों को पढ़ने में रूचि रखते हैं तो  यहाँ क्लिक करे।

Table of Contents

UCO Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर।  

पूछताछ के माध्यम

 

नंबर/लिंक/SMS

मिस्ड कॉल द्वारा यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट

 

1800 419 6969

USSD के माध्यम से यूको बैंक बैलेंस पूछताछ

 

*99#

मिस्ड कॉल के माध्यम से यूको बैंक बैलेंस पूछताछ

1800 274 0123, 09278792787

मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से यूको बैंक बैलेंस पूछताछ

मोबाइल बैंकिंग के लिए क्लिक करें  

एसएमएस के माध्यम से यूको बैंक बैलेंस पूछताछ

Join Group

 

SMS “UCOBAL <mPIN>” to 56161

नेट बैंकिंग के माध्यम से यूको बैंक बैलेंस पूछताछ

  यहाँ क्लिक करें 

ध्यान दे :- यूको बैंक बैलेंस के की जानकारी के लिए अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मिस्ड कॉल दे।  

यूको बैंक बैलेंस की जानकारी।  

आज के इस वर्तमान समय में हर कोई अपने काम में इतना व्यस्त है की लोगों के पास इतना टाइम नहीं है की वो बैंक जाकर अपना बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सके। यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर

इसलिए सभी बैंको के तरह यूको बैंक ने भी ऐसी कई सारी सुविधाएं देती है जिसके जरिये यूको बैंक के ग्राहक अपने खाते का बैलेंस कभी भी कही भी अपने फ़ोन के माध्यम से जान सकते हैं। जैसे:- मिस्ड कॉल द्वारा, SMS द्वारा, नेट बैंकिंग द्वारा इत्यादि।

इसे भी पढ़ें :- शेयर मार्केट के बारे में एवं शेयर से पैसे कैसे कमाएं। 

SMS द्वारा बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी।  

इस सुविधा में आपको अपने यूको बैंक में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 56161 इस नंबर पर SMS भेजना है SMS भेजने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना है।  

आपको SMS निम्नलिखित प्रकार से लिखना है।

UCOBAL <mPIN> और 56161 पर भेज देना है।  

आपको आपके यूको बैंक के खाते के बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगा।

मिस्ड कॉल द्वारा बैंक बैलेंस की जानकारी। 

इस सुविधा के द्वारा आप अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +91 9278792787 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपने यूको बैंक के खाते में मौजूद बैलेंस को जान सकते है।     
 
+91 9278792787 इस नंबर पर जैसे ही मिस्ड कॉल करते है आपका कॉल कट जाता है और कुछ ही सेकंड में आपको SMS द्वारा आपके खाते में मौजूद बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाती है।

आपके बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट की जानकारी। 

इस सुविधा में आप अपने बैंक खाते का लास्ट का 5 ट्रांजक्शन बैलेंस अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 419 6969 या 9213125125 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर जान सकते हैं। 
 
1800 419 6969 या 9213125125 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देते ही आपका कॉल अपने आप कट जायेगा और कुछ ही सेकंड में आपको SMS द्वारा आपके बैंक खाते का लास्ट का 5 ट्रांजक्शन प्राप्त हो जायेगा। 
 
ध्यान दे :- कभी कभी SMS आने में थोड़ा लेट भी हो सकता है। इसलिए आप दुबारा SMS कर सकते हैं। 

यूको बैंक में खाते के बैलेंस की जानकारी टोल-फ्री नंबर द्वारा।  

यूको बैंक के ग्राहक अपने खाते के बैलेंस की जानकारी टोल-फ्री नंबर (Toll-free Number)18002740123 पर कॉल करके जान सकते हैं।
यह एक ऐसा सुविधा जिसमें आप बिना रजिस्टर किये आसानी से और निःशुल्क अपने यूको बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी जान सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग द्वारा बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी।  

यूको बैंक मोबाइल बैंकिंग द्वारा यूको बैंक के ग्राहकों को अकाउंट बैलेंस जानने की सुविधा देता है, यूको बैंक अपने खाताधारकों के लिए कई APP के माध्यम से भी बैंक बैलेंस जानने की सुविधा देता है। जैसे :-
  • UCO mPassbook App
  • UCO mBanking Plus App
  • UCOSecure App
  • BHIM UCO UPI App
  • UCO Pay+ App  etc.

यूको नेट बैंकिंग (Net Banking) द्वारा बैलेंस की जानकारी।  

दूसरे सभी बैंकों के तरह यूको बैंक भी नेट बैंकिंग का सुविधा देता है यूको बैंक में खाता खुलवाने के साथ ही आपको नेट बैंकिंग की सुविधा मिल जाती है।
यूको बैंक का नेट बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए “यहाँ क्लिक करें” और अपना login id और password डाले।

ATM द्वारा अकाउंट बैलेंस की जानकारी।  

आप अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी अपने नजदीकी किसी भी ATM में जाकर अपने डेबिट कार्ड के माध्यम से जान सकते है।

बैंक पासबुक के द्वारा अकाउंट बैलेंस की जानकारी।  

यूको बैंक के खाताधारक अपने नजदीकी यूको बैंक के शाखा में जाकर अपने पासबुक को अपडेट करा कर अपने बैंक खाता का बैलेंस जान सकते हैं।

USSD कोड द्वारा अकाउंट बैलेंस की जानकारी।  

आप इस बैंक में आप यूको बैंक का USSD Code डायल कर के भी अपने बैंक खाते का बैलेंस जान सकते हैं।
यूको बैंक का USSD Code – *99*56# है, इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रेजिस्टर्ड होना जरुरी है।

यूको बैंक नजदीकी शाखा पर जाकर अकाउंट बैलेंस की जानकारी।

आप अपने नजदीकी यूको बैंक के शाखा पर जाकर बैंक काउंटर पर अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपको ह्रदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

इसे भी पढ़ें :- बैंक ऑफ बड़ौदा एवं अन्य सरकारी और प्राइवेट बैंकों के लोन या टोल फ्री 

नंबर संबंधी विस्तार से जानकारियों के लिए  यहां क्लिक करें

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

2 COMMENTS

  1. हमे लोन चहिएथा क्रपय हमारा लोन लेना है और हमें/4/वर्ष के लिए/300000/तीन लाख चाहिए क्या मिल सक्ता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here