धनी अप्प क्या है | dhani app kya hai | धनी लोन इंटरेस्ट रेट

धनी अप्प क्या है
धनी अप्प क्या है
Join Group

धनी अप्प क्या है, धनी एप क्या है,धनी एप लोन,धनी एप लोन कैसे लें,धनी एप डाउनलोड कैसे करें,धनी एप पर्सनल लोन,धनी लोन इंटरेस्ट रेट,धनी लोन के लिए योग्यता,धनी लोन के लिए  डॉक्यूमेंट,धनी एप फ्रॉड है क्या,धनी एप लोन के लिए KYC प्रक्रिया,धनी लोन कस्टमर केयर नंबर,dhani app kya hai, [dhani app kaisa hai,dhani app kya hai in hindi, dhani app loan kya hai,dhani app kya hota hai]

आज के तारीख में प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में योग्यता के अनुसार पैसे कमाता है ताकि वह अपने दैनिक जीवन के सभी चीजों को आसानी से पूरा कर सकें लेकिन जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है ऐसे में आप जितने भी पैसे कमा ले उन पैसे से आप अपने सभी जरूरत को पूरा नहीं कर सकते हैं ऐसे में अगर आपके जीवन में कोई बड़ा काम आ जाए किसे करना आपके लिए आवश्यक है 

और आपके पास पैसे ना हो तो ऐसी स्थिति में आप काफी चिंतित हो जाते हैं और आपको समझ में नहीं आता है कि पैसे कहां से मिले ताकि आप उस काम को पूरा कर सकें अगर आप भी अपने जीवन में इस प्रकार के परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है आज मैं आपको एक ऐसे लोन एप्स के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप आसानी से घर बैठे अपने पर्सन जरूरत को पूरा करने के लिए लोन ले सकते हैं 

उसका नाम (dhani app) धनी ऐप है अब आपके मन मे सवाल आएगा कि यहां से लोन लेने की प्रक्रिया क्या होगी डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे योग्यता क्या होगी लोन कितना मिलेगा लोन चुकाने की समय अवधि क्या होगी ब्याज दर क्या होगा अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है हम आप से अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े आइए जाने-

धनी एप क्या है

“धनी अप्प क्या है” धनी एप (dhani app) एक प्रकार का लोन देने वाला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसके माध्यम से आप आसानी से घर बैठे अपने जरूरत के मुताबिक के विभिन्न प्रकार के लोन ले सकते हैं इस एप्स को इंडियाबुल्स धनी एप के नाम से भी जाना जाता है इस कंपनी की स्थापना 1999 में समीर गहलोत के द्वारा की गई है I इस कंपनी का हेड क्वार्टर हरियाणा के गुड़गांव में है अब तक इसे 50 मिलियन लोगों ने गूगल प्ले स्टोर से मोबाइल में डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 3+ है I

धनी एप लोन

धनी एप लोन कंपनी विभिन्न प्रकार का लोन अपने कस्टमर को प्रदान करती है उन सब का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे जो इस प्रकार है

  • Personal Loan
  • Business Loan
  • Two Wheeler Loan
  • Medical Loan
  • Education Loan
  • Home Loan
  • Car Loan
  • Wedding Loan
  • Travel Loan

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

धनी एप लोन कैसे लें

  • सबसे पहले आपको धनी एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं- https://play.google.com/store/apps/det
  • अब आपको कुछ मिनट तक इंतजार करना होगा और आपके मोबाइल में या एप्स डाउनलोड हो जाएगा इसे ओपन करेंगे
  • इसके बाद आपको अपना यहां पर अकाउंट बनाना होगा
  • अकाउंट बनाने लिए आप अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करें
  • इसके बाद 4 डिजिट का पासवर्ड पूछा जाएगा इसका विवरण देंगे
  • आपको अपना आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करना होगा
  • आपके द्वारा दिए गए नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। ओटीपी डालने के बाद एरो का ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा
  • आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर यहां पर लॉगिन होना है और आपके सामने Instant Credit Line ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको कुछ आवश्यक जानकारी लिखी हुई दिखाई पड़ेगी उसे आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना है नीचे की तरफ आना होगा
  • जहां आपको दो ऑप्शन With Document Upload या Adhar Card KYC यानी कि इस स्टेप में आपको केवाईसी भरनी पड़ेगी।
  • आप आधार कार्ड के माध्यम से KYC अपना पूरा करें
  • इसके बाद आप अपना आधार नंबर यहां पर डालना होगा अच्छा भरेंगे और ओटीपी के बटन पर क्लिक कर देंगे
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे आपको वेरीफाइड करना होगा
  • जिसके बाद.आपके पासवर्ड दो ऑप्शन आएंगे ओटीपी वैल्यू और शेयर कोड। ओटीपी वैल्यू में ओटीपी नंबर डालें और शेयर कोड में जो पिन डालेंगे उसी से आप दोबारा खोल पाएंगे। ओटीपी और शेयर कोड को डालने के बाद आगे
  • इसके बाद पूछी गई आवश्यक जानकारी का विवरण देंगे
  • जिसके बाद आपको अपना पैन कार्ड का नंबर यहां पर डालना होगा
  • अब आपका लोन यहां पर अप्रूव कर दिया जाएगा
  • इसके बाद आपके सामने लोन से जुड़ी हुई जानकारी आ जाएगी क्या आपको कितना लोन यहां पर दिया गया है और चुकाने का समय क्या होगा
  • बैंक डिटेल की जानकारी देंगे जिसमें आपको पैसा आपको मंगवाना है
  • 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे

धनी एप डाउनलोड कैसे करें 

अगर आप धनी ऐप (dhani app) को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां पर जाकर धनी ऐप (dhani app) लिखना होगा इसके बाद आपके सामने इसे इंस्टॉल करने का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर कर आप अपने मोबाइल में आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं इसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं- dhani app

धनी एप पर्सनल लोन

धनी एप (dhani app) के द्वारा अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं आप अपने जरूरत के मुताबिक यहां पर है पैसा लोन ले सकते हैं यहां पर आप को न्यूनतम 1000 से लेकर 1500000 रुपए का पर्सनल लोन दिया जाएगा पर्सनल लोन चुकाने की समय अवधि 3 महीने से 24 महीने होगी ब्याज दर की अगर बात करें तो आपको 13.99% प्रतिवर्ष की दर से देना होगा I

इसे भी पढ़ें :-

क्रेडिटबी एप से लोन कैसे ले

गोल्ड लोन कैसे मिलता है

पेटीएम से लोन कैसे लें?

गूगल पे लोन कैसे ले?

धनी लोन इंटरेस्ट रेट

अगर आप कहीं से भी लोन लेते हैं तो आपको ब्याज दर के बारे में जानकारी रखना आवश्यक है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जो पैसे हम लोन के तौर पर ले रहे हैं उससे अधिक तो हमें ब्याज चुकाना पड़ता है जो हमारे लिए एक प्रकार का अतिरिक्त नुकसान है 

इसलिए लोन लेने से पहले ब्याज की गणना करना आवश्यक है अगर आप धनी एप (dhani app) से लोन लेते हैं तो आपको 12% से लेकर 15% ब्याज दर आपको देना होगा ब्याज कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करेगा कि आप यहां पर कितने रुपए का लोन ले रहे हैं

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

धनी लोन के लिए योग्यता

  •     उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए.
  •     भारतीय होनी चाहिए.
  •     नौकरी और बिजनेस करने वाले दोनों लोग यहां पर लोन ले सकते हैं
  •     क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए
  •     कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए 

धनी लोन के लिए डॉक्यूमेंट

  •     PAN कार्ड
  •     आधार कार्ड
  •     बैंक अकाउंट
  •     नौकरी करते हैं तो 3 महीने का सैलरी स्लिप आपको डॉक्यूमेंट के तौर पर देना होगा
  •     मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो

धनी एप फ्रॉड है क्या

धनी एप फ्रॉड है आपके मन में सवाल जरूर आता होगा लेकिन मैं आपको बता दूं कि बिल्कुल ऐसा नहीं है धनी एप लोन देने वाली Trusted लोन एप्स है और इसके  माध्यम से आप विभिन्न प्रकार का लोन ले सकते हैं I लेकिन हाल के दिनों में धनी एप (dhani app) में कई लोगों के साथ फ्रॉड जैसी घटनाएं घटित हुई है 

कई व्यक्तियों के पैन कार्ड पर पर दूसरे व्यक्ति ने लोन ले लिया है इसकी प्रमुख वजह के धनी एप (dhani app) बिना सिक्योरिटी का लोन देने का काम करती है ऐसे में आप भी अगर यहां पर लोन ले रहे हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है कहीं आपके साथ भी फ्रॉड जैसी घटना घटित ना हो जाए

Join Group

धनी एप लोन के लिए KYC प्रक्रिया

धनी एप (dhani app) लोन के लिए KYC पूरा करने की प्रक्रिया क्या होगी आपके मन में सवाल आ रहा है तो मैं आपको बता दूं कि जब आप यहां पर लोन लेने के लिए आवेदन करेंगे तो उसी समय आपको अपनी KYC प्रक्रिया को पूरा करना होगा I

धनी लोन कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको यहां पर लोन लेने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसका कस्टमर केयर नंबर कुछ इस प्रकार है-

Email ID –support@dhani.com

Customer Care No : 0124 6165 722

आज का सीख।

मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह जान चुके होंगे कि धनी एप क्या है साथ हि आप धनी एप लोन,धनी एप लोन कैसे लें,धनी एप डाउनलोड कैसे करें,धनी एप पर्सनल लोन,धनी लोन इंटरेस्ट रेट,धनी लोन के लिए योग्यता,धनी लोन के लिए डॉक्यूमेंट,धनी एप फ्रॉड है क्या,धनी एप लोन के लिए KYC प्रक्रिया,धनी लोन कस्टमर केयर नंबर इत्यादि के बारे में भी जान चुके होंगे यदि आप धनी एप के बारे में और भी कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट (Comment) कर सकते हैं। 

यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp,Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

संबंधित सवाल।

प्रश्न: धनी एप लोन में कितना ब्याज लगता है?

उत्तर: धनी एप लोन में 12% से लेकर 15% ब्याज दर लगता है।  

प्रश्न: धनी एप का मालिक कौन है? 

उत्तर: धनी एप का चेयरमैन समीर गहलोत जी हैं। 

प्रश्न: धनी एप लोन कैसे लें

उत्तर: धनी एप से लोन लेने की प्रक्रिया जानने के लिए  यहां क्लिक करें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here