Paysense App | PaySense एप क्या है | PaySense एप से लोन कैसे लें 

Paysense App
Paysense App
Join Group

PaySense एप क्या है,PaySense एप से लोन कैसे लें,PaySense एप डाउनलोड कैसे करें,PaySense एप से पर्सनल लोन कैसे लें,PaySense लोन इंटरेस्ट रेट, PaySense लोन का EMI पेमेंट कैसे करें,PaySense लोन के लिए योग्यता,PaySense लोन के लिए डॉक्यूमेंट,PaySense एप लोन के लिए KYC प्रक्रिया,PaySense लोन कस्टमर केयर नंबर,

[paysense,paysense loan,paysense app,paysense customer care, gopaysense,paysense personal loan,paysense in hindi,paysense loan eligibility,paysense eligibility,paysense loan app,paysense website, paysense finance,paysense bank]

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के वक्त में एक व्यक्ति के जीवन में पैसे की सबसे अधिक जरूरत होती है क्योंकि पैसे के द्वारा ही हम अपने सभी काम को पूरा कर सकते हैं ऐसे में हम सभी लोग बिजनेस या नौकरी के माध्यम से अपनी योग्यता के अनुसार पैसे कमाते हैं 

ताकि हम अपने दैनिक जरूरत को पूरा कर सके लेकिन जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है वैसे मैं हम कितना पैसा कमा ले पैसे को बचा पाना हमारे लिए संभव नहीं है ऐसे में अगर आपके जीवन में कोई बड़ा काम आ जाए जिसे करने के लिए अधिक पैसे की आवश्यकता है तब आपको पैसे दूसरे व्यक्ति से उधार लेने पड़ते हैं और वहां से भी उधार मिलेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं होती है 

फिर आप इस बात की चिंता में डूबे रहते हैं कि पैसे कहां से मिले ताकि आप अपने घर के उस काम को पूरा कर सके जिसे करना अति आवश्यक है अगर आप भी अपने जीवन में ऐसी परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं तब आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है 

क्योंकि आज मैं आप को कैसे लोन देने वाले एप्स के बारे में बताऊंगा इसके माध्यम से आप अपनी योग्यता के अनुसार लोन ले सकते हैं उस एप्स का नाम PaySense लोन एप से अब आपके मन मे सवाल आएगा कहां से लोन लेने की प्रक्रिया क्या होगी 

डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे योग्यता क्या होगी लोन कितना मिलेगा ब्याज कितना दिन होगा अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है हम आप से अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिरी तक पड़े आइए जाने –

PaySense एप क्या है

PaySense एक प्रकार का लोन देने वाला ऑनलाइन वेबसाइट और लोन एप्लीकेशन एप्स के माध्यम से आप अपनी जरूरत के मुताबिक घर बैठे लोन ले सकते हैं I यहां पर आप न्यूनतम 5000 और अधिकतम ₹500000 का लोन ले सकते हैं I इस एप्स को 2016 में गूगल प्ले स्टोर में लांच किया गया था 

अब तक कुल मिलाकर 5000000 लोगों ने इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 है और इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है किसी आरबीआई के द्वारा अपलोड किया गया है इसलिए यहां से लोन लेना आपके लिए सुरक्षित है I

PaySense एप से लोन कैसे लें

  • सबसे पहले आप Google Play Store से PaySense App को डाउनलोड कर लीजिये. जिसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं-https://play.google.com/store/
  • इसके बाद अपनी भाषा का चयन करेंगे और आपके सामने get a start ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • अब PaySense App आपके कुछ Permission मांगता है आप उसे Allow कर दीजिये.
  • उसके बाद आप Create अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जा रही है उसका सही तरीके से विवरण देंगे
  • इसके बाद आपको Save and Continue वाले option पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस और किसी को आपको खाली बॉक्स में भरकर verified करना होग
  • इसके बाद आपको अपनी लोन लेने की वक्ता की जांच करनी होगी अगर आप लोन लेने के योग हैं तो आपको अपना महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड आधार कार्ड यहां पर अपलोड करना होगा और अगर आप योग नहीं है तो आपका आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा और उसकी जानकारी भी आपको दी जाएगी सबसे महत्वपूर्ण बात की आप दोबारा से आवेदन 2 महीने बाद ही कर पाएंगे उसके पहले नहीं
  • अगर लोन आपका approved है तो पैसे आपके अकाउंट में तुरंत भी ट्रांसफर कर दिए जाएंगे

इसे भी पढ़ें :-

मनीटैप से लोन कैसे लें

धनी अप्प क्या है

क्रेडिटबी लोन कैसे ले

Join Facebook Group

PaySense एप डाउनलोड कैसे करें

PaySense App को डाउनलोड करना काफी आसान है इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां पर जाकर लिखना होगा PaySense आपके सामने इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर कर आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे I

PaySense एप से पर्सनल लोन कैसे लें

PaySense App माध्यम से अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप आसानी से ले सकते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि PaySense App के द्वारा निम्नलिखित प्रकार का पर्सनल लोन या जाता है उन सब का विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जाने

  • Personal Loan for Marriage / Weddings (शादी – विवाह के लिए पर्सनल लोन)
  • Personal Loan for New / Used Car and Two-Wheeler (नयी – पुरानी कार और बाइक के लिए पर्सनल लोन)
  • Personal Loan for Education (शिक्षा के लिए पर्सनल लोन)
  • Personal Loan for Medical Emergencies (स्वास्थ आपातकाल के लिए पर्सनल लोन)
  • उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के लिए पर्सनल लोन
  • क्रेडिट कार्ड बिल के लिए पर्सनल लोन)
  • घर नवीनीकरण के लिए पर्सनल लोन
  • यात्रा के लिए पर्सनल लोन

PaySense लोन इंटरेस्ट रेट

अगर आप कहीं से भी लोन लेते हैं तो आपको प्यार सर के बारे में जानकारी हासिल करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जो पैसे हम उधार के तौर पर ले रहे हैं उससे अधिक समय या चुकाना पड़ता है जो हमारे लिए एक प्रकार का अतिरिक्त नुकसान है 

दूसरी बात है कि अगर लोन की ब्याज अधिक होगी तो लोन चुकाने में आपको काफी दिक्कत और परेशानी आ सकती है इसलिए लोन कहीं से भी ले उसकी ब्याज की गणना जरूर करें अगर आप PaySense से लोन ले रहे हैं तो आपको ब्याज दर 16% लेकर 36% वार्षिक दर से ब्याज आपको देना पड़ेगा

PaySense लोन का EMI पेमेंट कैसे करे

PaySense App के माध्यम से अगर आपने लोन लिया है और आप अपने महीने का किस्त यहां पर भुगतान करना चाहते हैं उसकी प्रक्रिया क्या है उसके बारे में नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि बिल्कुल आसान है जैसे आप कहीं से लोन लेते हैं तो आप अपना वहां पर बैंक अकाउंट नंबर देते हैं 

Join Group

ताकि आपने जो पैसा यहां पर लोन के तौर पर लिया है उसके महीने का किस्सा इसी बैंक अकाउंट से निश्चित इसको अपने आप कट कर कंपनी के खाते में जमा हो जाएगा हालांकि अगर आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे नहीं रखते हैं तो आप की किस्त यहां पर बाउंस हो सकती है 

और भाव सोने की स्थिति में आपको अलग से चार्जेस भी देने पड़ेंगे इसलिए आप हमेशा एक बात का ध्यान रखें कि अगर आपने यहां से लोन लिया है तो उसकी किस सही वक्त पर जरूर दें ताकि आपको लेट फाइन ना देना पड़े

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

PaySense लोन के लिए योग्यता

  • भारतीय होनी चाहिए. अगर आप नहीं है तो यहां पर आप लोन लेने के लिए योग्य नहीं है
  • उम्र 21 से 60 के बीच में होनी चाहिए.
  • अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं तो आप की मासिक आय ₹20000 से अधिक होनी इसके विपरीत आप मेट्रो सिटी में नहीं रहते हैं महीने की इनकम ₹18000 होनी चाहिए
  • PaySense App भारत के केवल 60 शहरों में लोन प्रदान करवाता है अगर आप इन City में नहीं रहते हैं तो आपको PaySense App से लोन नहीं मिल सकता

PaySense लोन के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड, पैन कार्ड वोटर कार्ड पहचान पत्र के तौर पर
  • वोटर कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासवर्ड बिजली का बिल राशन कार्ड निवास प्रमाण पत्र के तौर पर
  • पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • एक सेल्फी

PaySense एप लोन के लिए KYC प्रक्रिया

अगर आप PaySense एप्स के माध्यम से कोई लोन लेते हैं आप को KYC पूरा करना आवश्यक होता है क्योंकि इसके बिना आप का लोन यहां पर अप्रूव नहीं होगा ऐसे में आपके मन मे सवाल आएगा कि आखिर में आप अपना kyc पूरा कैसे करेंगे तो मैं आपको बता दूं कि जब आप यहां पर लोन लेने के लिए आवेदन करेंगे उस समय आपको अपना KYC पूरा करना होगा I

PaySense लोन कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको यहां से लोन लेने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इस के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसका कस्टमर केयर नंबर कुछ इस प्रकार है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

E–mail ID – support@gopaysense.com

Official Website – https://www.gopaysense.com/

Office Address: Jaivilla Dev Shakti, 49 Tilak Road, Navyug Colony, Santacruz West, Mumbai, 400054.

आज का सीख।

मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह जान चुके होंगे कि PaySense एप क्या है साथ हि आप PaySense एप से लोन कैसे लें,PaySense एप डाउनलोड कैसे करें,PaySense एप से पर्सनल लोन कैसे लें,PaySense लोन इंटरेस्ट रेट, PaySense लोन का EMI पेमेंट कैसे करें, PaySense लोन के लिए योग्यता, PaySense लोन के लिए डॉक्यूमेंट इत्यादि के बारे में भी जान चुके होंगे यदि आप PaySense एप के बारे में और भी कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट (Comment) कर सकते हैं। 

यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp,Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

संबंधित सवाल।

प्रश्न: PaySense लोन का ब्याज दर कितना है?

उत्तर: आपको ब्याज दर 16% लेकर 36% वार्षिक दर से ब्याज आपको देना पड़ेगा। 

प्रश्न: PaySense अधिकतम कितना लोन देता है? 

उत्तर: PaySense अधिकतम ₹ 5,00,000 तक लोन देता है। 

Join Group

प्रश्न: PaySense न्यूनतम कितना लोन देता है?

उत्तर: PaySense न्यूनतम ₹ 5,000 तक लोन देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here