Nira loan app real or fake | Nira App एप से लोन कैसे ले

Nira loan app real or fake
Nira loan app real or fake
Join Group

Nira App एप क्या है,Nira App एप से लोन कैसे लें,Nira App एप डाउनलोड कैसे करें, Nira App एप से पर्सनल लोन कैसे लें,Nira App लोन इंटरेस्ट रेट, Nira App लोन का EMI पेमेंट कैसे करें, Nira App लोन के लिए योग्यता,Nira App लोन के लिए डॉक्यूमेंट, Nira App लोन के फायदे, Nira App से कब तक लोन मिल जाएगा, Nira App लोन पर लगने वाले शुल्क, Nira App लोन कस्टमर केयर नंबर, Nira loan app real or fake, 

[nira app,nira loan app,nira instant loan,nira loan apk,nira personal loan app,nira loan app download,nira online loan,nira app loan,nira finance app,nira instant loan app,nira app apk,nira loan app apk,nira instant personal loan,nira loan apply,nira loan apply online]

आज की तारीख में हर एक व्यक्ति अपने जीवन में अपनी योग्यता के अनुसार पैसे कमाता है लेकिन जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है वैसे मैं आप जितने भी पैसे कमा ले उन पैसों के द्वारा आपके दैनिक जरूरत को पूरा कर पाना संभव नहीं है क्योंकि ऐसे अनेकों चीजें हमारे जीवन में जिसे पूरा करने के लिए अधिक पैसे की आवश्यकता होती है 

ऐसे में अगर आपके घर में कोई बड़ा काम आ जाए जैसे घर की मरम्मत का नहीं हो या आपको कहीं घूमने जाना है या शादी विवाह करना है तो उसमें अधिक पैसे की आवश्यकता होती है ऐसे में अगर आपके पास पैसे ना होंगे तो आप उन कामों को पूरा नहीं कर सकते हैं आपके जीवन में भी कोई ऐसा काम आया है 

और पैसे की अधिक आवश्यकता है तो आपको अब कहीं दूसरे व्यक्ति के पास जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आज आपको एक ऐसे ही आपके बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप घर बैठे लोन ले सकते हैं उस एप्स का नाम Nira App है 

अब आपके मन मे सवाल आएगा कि लोन लेने की प्रक्रिया क्या होगी लोन कितना मिलेगा ब्याज कितना देना होगा लोन चुकाने के समय अवधि क्या होगी डॉक्यूमेंट (Document) क्या लगेंगे योग्यता क्या होगी अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है हम आप से अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े आइए जाने

Nira App एप क्या है?

Nira App एक प्रकार का ऑनलाइन लोन देने वाला एप्लीकेशन है इसके माध्यम से आप अपनी जरूरत के मुताबिक विभिन्न प्रकार का लोन ले सकते हैं इस एप्स को Rohit Sen और Nupur Gupta के द्वारा बनाया गया है जो Financial Expert हैं.    “Nira loan app real or fake”

आप इस ऐप से न्यूनतम 5000 और अधिकतम ₹1,00,000 का लोन ले सकते हैं गूगल प्ले स्टोर से इसे अब तक कुल मिलाकर 1 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है और उसकी रेट इन गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 है I 

Nira App एप से लोन कैसे लें

Nira App के द्वारा अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जाने

  • सबसे पहले आप Play Store से Nira App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • इसके बाद Nira App को ओपन कर लीजिये और अपनी Language Select करके OK वाले option पर क्लिक करें.
  • अब आपको लोन अमाउंट और लोन चुकाने का समय अवधि यहां पर चयनित करना होगा Select करके EMI  की गणना जरूर कर लें. और Process वाले option पर क्लिक करना
  • इसके बाद आपके सामने कुछ प्रश्न आएंगे जिससे आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना है और फिर आपको अप्लाई नाउ के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • आपके सामने एक आवेदन पत्र ओपन होगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण आपको देना है
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर यहां पर डालना
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे आपको verified करना है
  • इसके बाद आपको अपनी Personal Information Fill करनी है जैसे कि –

 Salaried हैं या Self Employee

  • आपकी महीने के इनकम बैंक के अकाउंट या कैश में आती है
  • महीने की कमाई
  • नाम जो आपके आधार में है
  • जन्म तिथि
  • E–mail
  • Mobile Number
  • जहां पर आप रहते हैं उसका Pin Code
  • आपका अनुभव अपने काम में
  • Organization या Store का नाम
  • Gender
  • Marital Status
  • क्या आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है
  • क्या आपका अभी कोई लोन चल रहा है
  • लोन लेने का कारण
  • लोन की राशि
  • इसके बाद आपको प्रोसेस के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अगर आप यहां पर लोन लेने के योग होंगे तो इस बात की जानकारी आपको दे दी जाएगी और आपका पैसा 24 घंटे के अंदर बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा I

इसे भी पढ़ें :-

धनी एप फ्रॉड है क्या

मनीटैप से लोन कैसे लें

क्रेडिटबी लोन कैसे ले

PaySense एप से लोन कैसे लें

Join Facebook Group

Nira App एप डाउनलोड कैसे करें

Nira App को डाउनलोड करना काफी आसान है इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा वहां के सर्च बॉक्स में आपको Nira App लिखना होगा फिर आपके सामने इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसका लिंक हम आपको नीचे गिर गए हैं जो इस प्रकार है-

Nira App Download link :- click here 

Nira App एप से पर्सनल लोन कैसे लें 

Join Group

Nira App के द्वारा आप तत्काल में पर्सनल लोन ले सकते हैं यहां पर आपको पर्सनल लोन न्यूनतम 5000 और अधिकतम ₹100000 का दिया जाएगा अगर आप लोन चुकाने की बात करें तो आपको यहां पर 91 दिन से लेकर 24 महीने का समय दिया जाएगा Nira एप से लोन लेने के लिए इस ऐप को पहले डाउनलोड करना होगा उसके बाद आप इस ऐप के माध्यम से आसानी से घर बैठे लोन ले सकते हैं डाउनलोड लिंक नीचे दिया हुआ है। 

Nira App Download link :- click here 

Nira App लोन इंटरेस्ट रेट

अगर आप कहीं से भी लोन लेते हैं तो आपको उसके ब्याज दर के बारे में जानकारी लेना आवश्यक है इसकी प्रमुख वजह है कि कई बार आप जो पैसे लेते हैं उससे अधिक तो आपको ब्याज चुकाना पड़ता है जो आपके लिए एक प्रकार का अतिरिक्त नुकसान है 

इसके अलावा लोन में अगर ब्याज अधिक होगा तो आपको पैसे चुकाने में भी दिक्कत आएगी Nira App पर आपको बहुत कम ब्याज दरों के साथ Personal Loan मिल जाता है. Nira App पर ब्याज दर 2 से 3 प्रतिशत प्रतिमाह की होती है। 

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

Nira App लोन का EMI पेमेंट कैसे करें

अगर आप कहीं से भी पैसे लोन के तौर पर ले रहे हैं और उसके किस्त का भुगतान आप कैसे करेंगे तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है जब आप कहीं पर लोन लेते हैं तो आप बैंक डिटेल जरूर देते हैं और उसी में आपका लोन का पैसा भी आता है I 

ऐसे में आपके मन में सवाल आ रहा आ रहा है कि आप अपने लोन का भुगतान करेंगे कैसे तो आप चाहे तो कोई भी यूपीआई एप या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर अपने लोन का भुगतान कर सकते हैं

Nira App लोन के लिए योग्यता

  •  व्यक्ति की नागरिकता भारतीय होनी चाहिए. अगर आप भारतीय नहीं आया तो आपको Nira App से लोन नहीं मिलेगा.
  • उम्र 22 से 59 साल के बीच में होनी चाहिए.
  • मासिक आय कम से कम 12 हजार रूपये होनी चाहिए.
  • आपको कम से कम 6 महीने काम का  अनुभव होना चाहिए.
  • सिबिल स्कोर 681 या इससे अधिक होना चाहिए

Nira App लोन के लिए डॉक्युमेंट 

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पिछले तीन महीनों की बैंक स्टेटमेंट
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • सेल्फी

Nira App लोन के फायदे

  • Nira App से लोन के आपको इसके शाखा में जाने की जरूरत नहीं है बल्कि आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से लोन के लिए आवेदन कर
  • Nira App पूरी तरह से ऑनलाइन Process के अंतर्गत काम करता है इसलिए यहां पर कोई भी काबिल ही डॉक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है
  • अगर आप Nira App पर लोन देने के योग्य हैं तो पैसे 24 घंटा के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे
  • Nira App लोन पर कोई Hidden चार्ज देने की जरूरत नहीं है
  • मासिक आय 12 हजार है और आपको अपने काम में 6 महीने का अनुभव है तो आपको सिबिल स्कोर की जरुरत नहीं पड़ती है.
  • आप पुरे भारत में कहीं से भी Nira App पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • Nira App से लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के गारेंटर या Collateral  की जरुरत नहीं पड़ती है.
  • इसके ऊपर KYC प्रक्रिया पूरी करने के बाद ही आपको लोन दिया जाएगा

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

Nira App से कब तक लोन मिल जाएगा

Nira ऐप के माध्यम से इंस्टेंट (Instant) लोन ले सकते हैं और इसके माध्यम से आप 3 महीने से लेकर 24 महीने के लिए आपको लोन मिल जाएगा। 

Nira App लोन पर लगने वाले शुल्क

Processing Fees

जो कि कुल लोन राशि का 1 से 4 प्रतिशत आपको देना होगा वह भी जीएसटी के साथ

Prepayment Fees 

आपको 2.5 प्रतिशत Pay करनी होती है.

Late Fees

अगर overdues 30 दिनों से अधिक है तो बकाया राशि का 2% शुल्क लिया जाता है और बाउंस होने की स्थिति में आपका बैंक शुल्क भी लगा सकता है.

Join Group

Nira App लोन कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको यहां पर लोन लेने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानें –

  • E –mail ID – support@nirafinance.com
  • Official Website – https://nirafinance.com/
  • Whatsapp Number- 9591196740
  • Office Address – NIRA, 2nd floor, UrbanVault Indiranagar, 2024, 16th Main Rd, HAL 2nd Stage, Kodihalli, Bengaluru, Karnataka 560008

आज का सीख।

मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह जान चुके होंगे कि Nira App एप क्या है साथ हि आप Nira App एप से लोन कैसे लें,Nira App एप डाउनलोड कैसे करें, Nira App एप से पर्सनल लोन कैसे लें,Nira App लोन इंटरेस्ट रेट, Nira App लोन का EMI पेमेंट कैसे करें, Nira App लोन के लिए योग्यता,Nira App लोन के लिए डॉक्यूमेंट, Nira App लोन के फायदे इत्यादि के बारे में भी जान चुके होंगे यदि आप इलेक्ट्रिक कार प्राइस इन इंडिया के बारे में और भी कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट (Comment) कर सकते हैं। 

यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp,Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

संबंधित सवाल।

प्रश्न: Nira App के मालिक कौन है? 

उत्तर:  इस एप्स को Rohit Sen और Nupur Gupta के द्वारा बनाया गया है। 

प्रश्न: Nira App का इंटरेस्ट रेट क्या है? 

उत्तर: Nira App पर ब्याज दर 2 से 3 प्रतिशत प्रतिमाह की होती है 

प्रश्न:  Nira App से लोन कब तक मिल जाएगा?

उत्तर: Nira ऐप के माध्यम से इंस्टेंट (Instant) लोन ले सकते हैं। 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here