इस तेजी से बदलते समय में जहाँ हर काम डिजिटल माध्यम से हो रहा है वही बैंकिंग ट्रांजेक्शन Banking Transaction भी डिजिटल माध्यम से हो रहा है, इस डिजिटल समय में ऐप के माध्यम से
UPI, NEFT इत्यादि जैसे ट्रांजेक्शन एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा रहा है
Advertisement
ऐसे में आप ऐप, UPI एवं कई अन्य माध्यम से अपने बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, कई बार लोग ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर समय गलत खाते में पैसा ट्रांसफर कर देते हैं दोस्तों इस लेख में आगे आप योनो एसबीआई ऐप के माध्यम से बैलेंस कैसे चेक करें के बारे में पढ़ने वाले हैं।
अगर किसी ने आपके खाते में पैसा ट्रांसफर किया है और अगर आप अपने उस बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप Mobile Banking App या इंटरनेट बैंकिंग Internet Banking इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप Mobile Banking App या इंटरनेट बैंकिंग Internet Banking का इस्तेमाल करके आप अपने (बैंक स्टेटमेंट ऑप्शन में जाकर) खाते में प्राप्त हुआ बैलेंस चेक कर सकते हैं।
अगर हम स्पेशली योनो ऐप की बात करें तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर योनो ऐप में प्राप्त किये हुए बैलेंस को पता कर सकते हैं।
- योनो ऐप को लॉगिन Login करें
- व्यू बैलेंस View Balance के ऑप्शन पे क्लिक करें
- आप अपना एम पिन या यूजर आईड Mpin/User Id भरें
- आपका टोटल बैलेंस दिखेगा उसके बगल में छोटा सा तीर के निशान ( >) पे क्लिक करें
- तीर के निशान पे क्लिक करते ही आपके खाते में डेबिट और क्रेडिट बैलेंस Debit and Credit Balance दिख जायेगा
- आपके खाते में क्रेडिट हुआ बैलेंस पलस (+) हरा रंग और डेबिट हुआ बैलेंस माईनस (-) लाल रंग में आपको दिखेगा
योनो ऐप को लॉगिन करें।
यदि आपने पहले से ही योनो ऐप को डाउनलोड कर रखा है तो बहुत अच्छी बात है आप योनो ऐप को लॉगिन Login करें।
और निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर अपने खाते के बैलेंस को पता कर सकते हैं, और यदि आपने अभी तक योनो ऐप को डाउनलोड नहीं किया है तो आप सबसे पहले योनो ऐप Yono App को डाउनलोड करें और निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर अपने खाते के बैलेंस को चेक कर सकते हैं। योनो एसबीआई ऐप के माध्यम से बैलेंस कैसे चेक करें
व्यू बैलेंस View Balance के ऑप्शन पे क्लिक करें।
योनो ऐप को लॉगिन करने के बाद आपको व्यू बैलेंस View Balance के ऑप्शन पे क्लिक करना है और निम्नलिखित दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करना है।
आप अपना एम पिन या यूजर आईडी Mpin/User Id भरें।
व्यू बैलेंस के ऑप्शन पे क्लिक करने के बाद आपको आपका छः अंको का एम पिन या यूजर आईडी Mpin/User Id भरें।
आपका टोटल बैलेंस दिखेगा उसके बगल में छोटा सा तीर के निशान ( >) पे क्लिक करें।
आपको एम पिन या यूजर आईडी डालते ही आपके खाते का टोटल बैलेंस दिख जायेगा उसके बगल में छोटा सा तीर के निशान ( >) पे क्लिक करके आप अपने खाते के डेबिट Debit और क्रेडिट Credit बैलेंस को जान सकते हैं।
तीर के निशान पे क्लिक करते ही आपके खाते में डेबिट और क्रेडिट बैलेंस Debit and Credit Balance दिख जायेगा।
आपके खाते में क्रेडिट हुआ बैलेंस पलस (+) हरा रंग और डेबिट हुआ बैलेंस माईनस (-) लाल रंग में आपको दिखेगा।
अब यहाँ पे आप पता कर सकते हैं की आपके खाते में योनो ऐप में किसी ने पैसा ट्रांसफर किये है या नहीं, ऊपर के तशवीर में आपको जो हरा रंग का पलस (+) का निशान दिख रहा है वह यह बताता है की आपके खाते में किसी ने पैसा ट्रांसफर किया है या कही से पैसा आया है और लाल रंग में जो माईनस (-) का निशान है वो आपके खाते से कटा हुआ पैसा को दर्शाता है। तो इस तरह से आप खाते में योनो ऐप में प्राप्त हुए पैसा को जान सकते हैं।
सारांश
इस प्रकार से हमने आपको विस्तार से यह समझने का कोशिश किया की कैसे आप अपने खाते में प्राप्त हुए बैलेंस को योनो ऐप के माध्यम से पता कर सकते हैं, यदि फिर भी आपको किसी तरह से समझने में दिक्कत हो रहा हो तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं, आपको इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत तहे दिल से धन्यवाद।
इसे भी पढ़े – यूनियन बैंक एफडी ब्याज दर 2021