इस लेख में आप जानने वाले हैं की jioMeet क्या है?और हम इस app को कैसे इस्तेमाल करते है? हाल ही में Reliance jio ने video conferencing app ” jioMeet ” के नाम से रिलीज़ किया है अगर आपको ये नहीं पता है की ये जिओ मीट app क्या है? और इसे डाउनलोड कैसे करे? तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी जानकारी भरा साबित होने वाला है।
Jio Meet क्या है ? और इसका इस्तेमाल कैसे करे ?
भारत के चाइनीज zoom app को बैन कर देने के कारण भारत सरकार ने भारतीय कंपनियों को अपने देश के बने Indian app को बढ़ाबा दे रही
है। ऐसे समय में भारतीय कंपनियों ने अपना-अपना सहयोग दिया है।
Advertisement
इस समय में भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी Relaince jio ने अपना app ”JioMeet ” के नाम से लॉन्च किया है। यह एक Free Video Conferencing App है इसके लॉन्च होने से वर्तमान में चल रहे App जैसे Zoom App, Google Meet इत्यादि के लिए चुनौती साबित हो रहा है।
JioMeet भारतीय कंपनी Reliance Jio द्वारा बनाया गया एक App है जो की Free Video Conferencing के लिए काम आता है। इस App को इस्तेमाल करना बिलकुल मुफ्त है सभी उपभोगता इसका इस्तेमाल मुफ्त में कर सकते है।
इसके अलावा Zoom App इत्यादि को अगर आप इस्तेमाल करना चाहेंगे तो आपको पैसा पेय करना होगा। लेकिन JioMeet App का इस्तेमाल बिलकुल फ्री है।
हल ही में इस App को लौन्चा किया गया है इसके पहले इसे टेस्टिंग के लिए रिलीज किया गया था सभी बीटा उपभोग्ताओ के लिए, वही इसे Google Chrome, Mozilla Firefox के द्वारा कप्यूटर में एक्सेस किया जा सकता है।
इस Video Calling App में बहुत सारे Features जैसे Screen Sharing, Video Conferencing, Scheduling Meeting, Video Calling इत्यादि देखने को मिलेंगे।
JioMeet App का Announcement कब किया गया था?
30 April 2020 को ”JioMeet” Reliance Jio Telecom Company द्वारा Announcement किया गया था लेकिन उस समय सभी उपभोग्ताओ के लिए उपलब्ध नहीं था JioMeet App को उस समय केवल बीटा उपभोग्ताओ के लिए टेस्टिंग के लिए रिलीज किया गया था लेकिन काफी फेमस होने के कारण टेस्टिंग के दौरान ही करीब 100,000 से ज्यादा लोगो ने जिओ मीट ऐप को इसके उपभोगता डाउनलोड कर चुके थे।
JioMeet App के Competitors कौन कौन है?
Jio Meet के लिए मार्किट में चल रहे Video Conferencing App जैसे : –
- Zoom
- Google Meet
- Facebook’s Massenger Rooms
- Microsoft Teams
Competitors है।
जिओ मीट ऐप को डाउनलोड कैसे करे?
तो चलिए दोस्तों हमसब जानते है की हमलोग JioMeet App को कैसे और कहा से डाउनलोड करेंगे। उससे पहले हम आपको यह बताना चाहते है की ये अभी App Store और Play Store पर उपलब्ध है आप इस App को यहाँ से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के लिए आपको App Store या Play Store पे जाना होगा और जिओ मिट ऐप को सर्च करना होगा और वही से इसे डाउनलोड करना होगा।
Download Play Store Link :- Click here
Download App Store Link :- Click here
JioMeet App इस्तेमाल कैसे करे?
चलिए अब हमलोग जानते है की JioMeet App इस्तेमाल हमलोग कैसे करेंगे। तो आपको हम बता दे की जिओ मीट आप का इस्तेमाल बहुत आसान है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको निचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा।
- Jio Meet App को Open करे।
- Sign In Page पर जाएं।
- Company Domain Option पर Click करे।
- Domain ID/ Email address इंटर करे।
- अगर आपको Domain Id Option पता नहीं है तो आप I Don’t Know My Company Domain पर Click करे।
- Continue पर Click करे।
JioMeet App को कौन कौन Devices Support करता है?
- Windows 10 devices
- Mac Devices जो की run कर रहा हो Version 10.13 या उससे ज्यादा पर।
- Android Devices जो की run कर रहा हो Android 5.0 या उससे ज्यादा के Version पर .
- iOS Devices जो की run कर रहा हो iOS या उससे ज्यादा पर।
Benefits of JioMeet App जिओ मीट ऐप की विसेसताये।
JioMeet App पर डायरेक्ट Call के साथ-साथ 100 प्रतिभागियो के साथ मीटिंग कर सकते है। आप अपना Mobile no या Email id के साथ इसमें Sign-up कर सकते है। इस App में Video Quality HD होता है यह App सभी के लिए Free है आप इस App पर Meeting कर सकते है।
आज का सिख :-
मुझे आसा है की आपको यह JioMeet के बारे में पढ़कर अच्छा लगा होगा। मेरा यही कोसिस रहता है की मै अपने Article में अपना बेस्ट दूँ। अगर यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो कृपया इस Article को Facebook, Whatsaap पर Share करे और दुसरो को भी इस JioMeet के बारे में जानकारी देने में मदत करे। और Comments करके बताये की आपको यह जानकारी कैसा लगा।
इसे भी पढ़े :- अमीर बनने के पाँच नियम क्या है?
ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिएयहां क्लिक करें।