सबसे सस्ती क्रिप्टोकरेंसी | Sabse Sasti Crypto Currency

सबसे सस्ती क्रिप्टोकरेंसी
सबसे सस्ती क्रिप्टोकरेंसी
Join Group

दोस्तों इस लेख में आप सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी कौन सी है, क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें, सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है, क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है, क्रिप्टो करेंसी मार्केट, इंडियन क्रिप्टो करेंसी कौन सी है, बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप इत्यादि के बारे में विस्तार से पढ़ने वाले हैं।      “सबसे सस्ती क्रिप्टोकरेंसी”

अगर आप भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके औरों की तरह अमीर बनना चाहते हैं तो आपके भी मन में यह सवाल आ रहा होगा की सबसे सस्ता क्रिप्टो करेंसी कौन सी है दरअसल अगर हम कुछ साल पहले की बात करें जब बिटकॉइन की कीमत बहुत कम हुआ करता था कुछ लोगों ने बिटकॉइन में निवेश किया था और आज वे करोड़ों के मालिक हैं तब शायद ही उन्होंने यह अनुमान लगाया होगा की बिटकॉइन का कीमत भी लगभग 35,00,000 रुपए या उससे भी अधिक हो सकता है।

कुछ समय पहले कि अगर हम बात करें तो मार्केट में बहुत कम क्रिप्टो करेंसी उपलब्ध थी पर जब लोग Bitcoin जैसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके करोड़ों कमा रहे हैं तो ऐसे में बीते 1 से 2 सालों में मार्केट में काफी नई-नई क्रिप्टो करेंसी आई है जिसका प्राइस काफी कम है लेकिन सवाल यह आता है कि क्या बिटकॉइन की तरह यह सारी करेंसी जो मार्केट में कुछ ही सालों में आई है लोगों को अच्छा रिटर्न दे पाएगी तो इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा  एलजेडएल  है।

लेकिन कुछ करेंसी के लेनदेन एवं परफॉर्मेंस को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यदि इन क्रिप्टो करेंसी में निवेश जाए तो भविष्य में यह अच्छा रिटर्न दे सकता है तो अब सवाल यह आता है कि वह कौन-कौन सी क्रिप्टो करेंसी है जोकि सबसे सस्ती है और भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकती है। 

दोस्तों आगे की लेख में हु एच आपको 20 ऐसे क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताने जा रहा हूं जो कि अभी सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी है और यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भविष्य में यह क्रिप्टो पीकरेंसी बिटकॉइन की तरह अच्छे रिटर्न दे सकते हैं तो सबसे सस्ती और अधिक रिटर्न देने वाली क्रिप्टो करेंसी के बारे में अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

सबसे सस्ती क्रिप्टोकरेंसी।

यदि आप सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी की तलाश कर रहे हैं तो मैं आपके लिए इस लेख में सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी लेकर आया हूं भविष्य में जिसके कीमतों के बढ़ने की संभावनाएं अधिक हैं और साथ ही अभी के समय में जिनके कीमत 100 रूपए से भी कम है कुछ क्रिप्टो करेंसी कि कीमत 1 रूपए से भी कम है। तो आइए जानते हैं उन क्रिप्टो करेंसी को जान लेते हैं।

शीर्ष 20 सबसे सस्ते क्रिप्टो करेंसी लिस्ट।

Shiba Inu     0.001700 – 0.002700

BitcoinZ       0.0452300 – 0.050000

Aurora Chain 0.078900 – 0.10101500

Doggy Coin   0.1750 – 0.1815

Underdog     0.20 – 0.40

Telcoin   0.582000 – 0.673000

Dock      3.15 – 3.75

VeChain    5.0 – 5.4

Tron (TRX)   5.3 – 5.5

Lithium        6.80 – 6.90

Dogecoin    12.2 – 13.5

Harmony    16.50 – 18.00

Request     22.30 – 24.50

Join Group

Coti     24.30 – 25.75

Crypto.com (CRO)   30.00 – 38.00

Ripple (XRP)      66.50 – 71.50

Binance USD (BUSD) 74.50 – 75.70

USD Coin (USDC)   78.00 – 79.70

Tether (USDT)   79.00 – 80.00

Cardano   92.50 – 95.50 

सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

पिछले कुछ वर्षों में Bitcoin, Ethereum, इत्यादि करेंसी ने जिस तरह निवेशकों को काफी अधिक रिटर्न दिया है इस रिटर्न को देखते हुए अब बहुत सारे लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते हैं और बहुत अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह है कि उन्हें यह नहीं पता है कि कौन सा करेंसी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

आज के समय में बहुत सारे ऐसे भी क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आ गए हैं जो कि फेक करेंसी हैं साथ ही बहुत सारे फ्रॉड भी क्रिप्टो करेंसी को लेकर के हो रहा है ऐसे सिचुएशन में सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि हम कैसे पता करें कि सबसे अच्छा क्रिप्टो करेंसी कौन सा है ताकि हम उस क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकें तो चलिए आगे मैं आपको बताता हूं की सबसे अच्छा क्रिप्टो करेंसी कौन सा है।        “सबसे सस्ती क्रिप्टोकरेंसी”

दोस्तों निम्नलिखित मैंने 10 क्रिप्टो करेंसी का लिस्ट दिया है जोकि लीगल (अलग-अलग देश के अनुसार) और सही क्रिप्टो करेंसी है निम्नलिखित क्रिप्टो करेंसी में से किसी भी क्रिप्टो करेंसी में आप निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं जहां तक सवाल है अच्छा रिटर्न प्राप्त करने का, तो यह पूरी तरह से क्रिप्टो करेंसी के कीमतों पर निर्भर करता है।

जिस भी क्रिप्टो करेंसी में अधिक से अधिक लोग निवेश करेंगे उस क्रिप्टो करेंसी का कीमत अधिक होगा तो यह तो पूरी तरह से नहीं कहा जा सकता है कि जिस भी क्रिप्टो करेंसी में आप निवेश करेंगे वह आपको अच्छा रिटर्न देगा पर यह संभावना जरूर किया जा सकता है कि जो भी अच्छे क्रिप्टो करेंसी हैं उनमें आप निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।        “सबसे सस्ती क्रिप्टोकरेंसी”

10 सबसे अच्छा क्रिप्टो करेंसी।

क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी निम्नलिखित है। 

  • Bitcoin
  • Ethereum
  • Apecoin
  • Terra
  • Dogecoin
  • Solana
  • Shiba Inu
  • Cardano
  • Avalanche
  • Binance Coin

क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है

धीरे-धीरे भारत में भी क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) का चलन बढ़ता जा रहा है भारत के लोग भी क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगा रहे हैं लेकिन भारत सरकार द्वारा क्रिप्टो करेंसी को मान्यता नहीं दिया गया है इसलिए भारत में रहने वाले लोगों के मन में यह सवाल हमेशा बना रहता है कि भारत में क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) का भविष्य क्या होगा? क्या भारत सरकार क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) को लीगल करार देगी या नहीं।

हालांकि भारत में लोग क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) को खरीद रहे हैं अगर हम भारत में क्रिप्टोकरंसी निवेशकों की बात करें तो फिलहाल में करीब 10 करोड़ ऐसे निवेशक हैं जिनका पैसा क्रिप्टो करेंसी में लगा हुआ है 10 करोड़ लोगों का पैसा क्रिप्टो करेंसी में लगभग 6 लाख करोड़ रुपया होगा अगर हम औसतन हर निवेशक का निवेश की बात करें तो लगभग 9000 रुपए पर निवेशक होंगे। इन निवेशकों की ज्यादातर उम्र लगभग 24 साल का है यानी ज्यादातर निवेशक युवा है और 60 फ़ीसदी निवेशक ऐसे हैं जो कि छोटे शहरों से जीवनयापन करते हैं।

भारत में क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए Coin Switch, Coin DCX, WazirX जैसे कई क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज (Cryptocurrency Exchanges) मौजूद हैं जिसकी मदद से लोग Bitcoin, Ethereum, Tron, XRP क्रिप्टो कॉइन (Crypto Coins) खरीद रहे हैं साथी ही इन प्लेटफॉर्म्स (Cryptocurrency Exchanges) पर रुपए में पैसा लेन-देन किया जा रहा है भारत में वजीरएक्स (WazirX) सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है।

Join Group

ध्यान दें:- WazirX App के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए  यहां क्लिक करें 

क्रिप्टो करेंसी मार्केट

अगर हम भारत में क्रिप्टोकरंसी निवेशकों की बात करें तो फिलहाल में करीब 10 करोड़ ऐसे निवेशक हैं जिनका पैसा क्रिप्टो करेंसी में लगा हुआ है 10 करोड़ लोगों का पैसा क्रिप्टो करेंसी में लगभग 6 लाख करोड़ रुपया होगा अगर हम औसतन हर निवेशक का निवेश की बात करें तो लगभग 9000 रुपए पर निवेशक होंगे। इन निवेशकों की ज्यादातर उम्र लगभग 24 साल का है यानी ज्यादातर निवेशक युवा है और 60 फ़ीसदी निवेशक ऐसे हैं जो कि छोटे शहरों से जीवनयापन करते हैं।          “सबसे सस्ती क्रिप्टोकरेंसी”

बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप

भारत में क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए बहुत सारे एप्लीकेशन (Application) उपलब्ध हैं जिनके माध्यम से आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं।

भारत में क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए Coin Switch, Coin DCX, WazirX जैसे कई क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज (Cryptocurrency Exchanges) मौजूद हैं जिसकी मदद से लोग Bitcoin, Ethereum, Tron, XRP क्रिप्टो कॉइन (Crypto Coins) खरीद रहे हैं साथी ही इन प्लेटफॉर्म्स (Cryptocurrency Exchanges) पर रुपए में पैसा लेन-देन किया जा रहा है भारत में वजीरएक्स (WazirX) सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है।

ध्यान दें:- WazirX App/website के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग एवं निवेश करने के लिए  यहां क्लिक करें।

आज की सीख।

मुझे उम्मीद है की इस लेख में आप “सबसे सस्ती क्रिप्टो करेंसी” के बारे में अच्छे से जान चुके होंगे साथ ही सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है, क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है, क्रिप्टो करेंसी मार्केट,बेस्ट क्रिप्टो करेंसी ऐप इत्यादि के बारे में भी आप अच्छे से जान चुके होंगे। क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी और किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट (Comment) कर सकते हैं। 

यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp,Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

संबंधित सवाल। 

क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कैसे करते हैं?

WazirX App के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए  यहां क्लिक करें।

क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है?

धीरे-धीरे भारत में भी क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) का चलन बढ़ता जा रहा है भारत के लोग भी क्रिप्टो करेंसी में पैसा लगा रहे हैं

सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है?

पिछले कुछ वर्षों में Bitcoin, Ethereum, इत्यादि करेंसी ने जिस तरह निवेशकों को काफी अधिक रिटर्न दिया है इस रिटर्न को देखते हुए अब बहुत सारे लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here