क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें | Cryptocurrency kaha se khariden

क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें
क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें
Join Group

दोस्तों इस लेख में आप क्रिप्टो करेंसी से संबंधित जानकारियों के बारे में जाने वाले हैं जैसे क्रिप्टो करेंसी क्या होता है, क्रिप्टो करेंसी के उदाहरण क्या-क्या है, क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें और क्रिप्टो करेंसी लीगल या ईलीगल है इत्यादि के बारे में इस लेख में आप विस्तार से जाने वाले हैं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

क्रिप्टो करेंसी नए जमाने का एक Digital Currency है जिसे आज के समय में लाखों लोग इस्तेमाल में ला रहे हैं। कई देशों में क्रिप्टो करेंसी लीगल माना जाता है तो कई देशों में क्रिप्टो करेंसी गैर कानूनी (illegal) माना जाता है अगर हम भारत की बात करें तो लगभग भारत में 5500000 लोग क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर चुके हैं यह संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है दिन प्रतिदिन लोगों का क्रिप्टो करेंसी के प्रति दिलचस्प बढ़ता जा रहा है।

हमारे देश के पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने भी हाल ही में एक वेबीनार में इस बात को स्वीकार किया है इसीलिए अब को क्रिप्टो करेंसी को एक कमोडिटी के रूप में रेगुलेट करने की चर्चा भी शुरू हो गई है क्रिप्टो करेंसी डिजिटल करेंसी के रूप में हमारे जीवन का एक हिस्सा बनता जा रहा है इसलिए हमें क्रिप्टो करेंसी को खरीदना एक सही निर्णय साबित हो सकता है।

क्रिप्टो करेंसी क्या होता है?

क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) एक डिजिटल करेंसी है जिसे डिसेंट्रलाइज्ड सिस्टम (Decentralized System) द्वारा मैनेज (Manage) किया जाता है क्रिप्टो करेंसी (Cryptocurrency) का लेनदेन डिजिटल सिग्नेचर (Digital Signature) द्वारा वेरिफिकेशन (Verification) किया जाता है और क्रिप्टोग्राफिक (Cryptography) की मदद से उसका रिकॉर्ड (Record) रखा जाता है।

अगर मैं दूसरे शब्दों में कहूं तो क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी (Blockchain Technology) पर आधारित एक वर्चुअल करेंसी (Virtual Cryptocurrency) है जोकि क्रिप्टोग्राफिक (Cryptography) द्वारा सुरक्षित है जिसे कॉपी करना लगभग असंभव है।        “क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें”

क्रिप्टो करेंसी लीगल या ईलीगल है?

अगर हम क्रिप्टो करेंसी कि लीगलिटी (legality) की बात करें तो Cryptocurrency कई देशों में लीगल (Legal) है और कई देशों में इल्लीगल (illegal) है कई देशों के सरकार द्वारा क्रिप्टो करेंसी को लीगल (Legal) करार दे दिया गया है वहां क्रिप्टो करेंसी लीगल (Legal) है और जिन देशों के द्वारा अभी तक क्रिप्टो करेंसी लीगल करार को नहीं दिया गया है वहां अभी Cryptocurrency प्रतिबंधित (Restricted) है अगर हम अपने देश भारत की बात करें तो भारत में क्रिप्टो करेंसी लीगल (Legal) है।क्रिप्टो करेंसी लीगल या ईलीगल है?

क्रिप्टो करेंसी के उदाहरण क्या-क्या है?

कुछ साल पहले केवल कुछ ही क्रिप्टो करेंसी हुआ करते थे लेकिन बढ़ती हुई क्रिप्टो करेंसी के प्रति लोगों का दिलचस्प के वजह से आज बहुत सारे क्रिप्टो करेंसी मार्केट में आ चुके हैं जिसमें से कई करेंसी तो वास्तविक (Real) क्रिप्टो करेंसी हैं और कई करेंसी नकली (Fake) क्रिप्टो करेंसी हैं।

Cryptocurrency के नाम पर आज के समय में काफी ज्यादा फ्रॉड किए जा रहे हैं इसलिए क्रिप्टो करेंसी को खरीदने से पहले एक बार उसके क्रिप्टो करेंसी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें और पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही कोई भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करें। मैंने कुछ उदाहरण के तौर पर निम्नलिखित क्रिप्टो करेंसी का उदाहरण दिया है।

  • Bitcoin (BTC)
  • Ethereum (ETH)
  • Apecoin (APE)
  • Tether (USDT)
  • Terra (LUNA)
  • Dogecoin (DOGE)
  • Solana (SOL)
  • Shiba Inu (SHIB)
  • Cardano (ADA)
  • Avalanche (AVAX)
  • Binance Coin (BNB)
  • Binance USD (BUSD)
  • Polkadot (DOT)
  • XRP (XRP)
  • USD Coin (USDC)   etc…

क्रिप्टो करेंसी कहां से और कैसे खरीदें।

वैसे तो क्रिप्टो करेंसी खरीदने के कई प्लेटफार्म है जहां से आप क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं या क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं,Coin Switch, Coin DCX, WazirX जैसे कई क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज (Cryptocurrency Exchanges) मौजूद हैं।          “क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें”

जिसकी मदद से लोग Bitcoin, Ethereum, Tron, XRP क्रिप्टो कॉइन (Crypto Coins) खरीद रहे हैं साथी ही इन प्लेटफॉर्म्स (Cryptocurrency Exchanges) पर रुपए में पैसा लेन-देन किया जा रहा है भारत में वजीरएक्स (WazirX) सबसे प्रसिद्ध क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है। 

इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए सबसे पहले आपको इन प्लेटफॉर्म्स में अपना अकाउंट बनाना होगा इसके लिए आपके पास वैलिड आईडी प्रूफ होना आवश्यक है जिसके जरिए आप इन प्लेटफॉर्म्स में केवाईसी प्रक्रिया पूरा करेंगे और इसके साथ में आपके पास बैंक खाता का होना आवश्यक है जिसकी जानकारी आपको इन प्लेटफॉर्म्स में देना होगा ताकि आप पैसे का लेनदेन कर सकें।          “क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें”

WazirX से क्रिप्टो करेंसी खरीदने के फायदे।

अधिकतम सुरक्षा

वजीरएक्स WazirX भारत का सबसे सुरक्षित एक्सचेंज है यह भारत पर लोगों को सुरक्षित ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म मुहैया कराने के लिए नियमित सिक्योरिटी ऑडिट में निवेश कर रहा है।

Binance के द्वारा अधिग्रहण

नवंबर 2019 में Binance द्वारा WazirX का अधिग्रहण किया गया। Binance दुनिया की सबसे बड़ी एक्सचेंज है।

बाइनेंस द्वारा WazirX का अधिग्रहण होने के वजह से वजीरएक्स (WazirX) दुनिया भर में इंटरनेशनल एक्सचेंज बन गया। जिसके वजह लोग दुनिया भर में वजीरएक्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दिए। WazirX के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी का निवेश एवं ट्रेडिंग करना शुरू कर दिए।          “क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें”

ट्रांजैक्शन की स्पीड

WazirX लाखों की संख्या में पैसे से पैसे की ट्रांजैक्शन क्रिप्टो से क्रिप्टो की ट्रांजैक्शन को आसानी से और तेजी के साथ संभाल सकता है WazirX के माध्यम से कुछ ही सेकंड में लाखों क्रिप्टो करेंसी या पैसों की ट्रांजैक्शन आसानी से हो जाता है।            “क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें”

Blockchain Expert Team

Join Group

WazirX के साथ एक्सपर्ट ट्रेडर्स और ब्लॉकचेन एक्सपर्ट की टीम है एक्सपर्ट होने के नाते क्रिप्टो करेंसी को वे अच्छे से समझते हैं क्रिप्टो करेंसी में होने वाले उतार-चढ़ाव को भी वह अच्छे से समझते हैं वजीरएक्स एप्लीकेशन शुरू से ही शानदार ग्राफ और मोबाइल ऐप जैसे फीचर के साथ उपलब्ध है।        “क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें”

User Friendly Design

WazirX प्लेटफार्म पर क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग व लेनदेन बहुत तेजी से होता है जो भी उपभोक्ता वजीरएक्स पर ट्रेड करते हैं उनका अनुभव बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि वजीरएक्स को एक्सपर्ट के द्वारा यूजर फ्रेंडली टेक्नोलॉजी पर विकसित किया गया है जिससे लोगों को इस्तेमाल करने में बहुत ही आसानी होता है और लोगों का अनुभव वजीरएक्स के साथ काफी अच्छा रहा है इसी फीचर के वजह से वजीरएक्स भारत का सबसे अच्छा क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज प्लेटफॉर्म बन गया है।          “क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें”

WazirX 5 प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

WazirX सभी प्लेटफार्म शानदार और सहज क्रिप्टो ट्रेडिंग अनुभव देता है iOS,Web, Android,Mac App और Windows पर उपलब्ध है।        “क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें”

लाभदायक रेफरल प्रोग्राम

WazirX का रेफरल प्रोग्राम काफी शानदार है जिसके जरिए आप जितना चाहे उतना कमाई कर सकते हैं इसमें आप वजीरएक्स का रेफरल लिंक लोग के साथ शेयर करते हैं जिसके बदले आपको जब भी लोग ट्रेड करते हैं तो उनके ट्रेड पर आपको 50% का कमीशन मिलता है जो कि 24 घंटे के अंदर आपके खाते में क्रेडिट हो जाता है।

ध्यान दें:- WazirX App/website के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग एवं निवेश करने के लिए  यहां क्लिक करें।

आज की सीख।

मुझे उम्मीद है की इस लेख में आप “क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें” के बारे में अच्छे से जान चुके होंगे साथ ही क्रिप्टो करेंसी क्या होता है, क्रिप्टो करेंसी के उदाहरण क्या-क्या है और क्रिप्टो करेंसी लीगल या ईलीगल है इत्यादि के बारे में भी आप अच्छे से जान चुके होंगे। क्रिप्टो करेंसी से जुड़ी और किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट (Comment) कर सकते हैं।          “क्रिप्टो करेंसी कहां से खरीदें”

यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp,Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

संबंधित सवाल। 

क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कैसे करते हैं?

WazirX App के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने के लिए  यहां क्लिक करें।

क्रिप्टो करेंसी का भविष्य क्या है?

क्रिप्टो करेंसी का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है और लोग की दिलचस्पी भी काफी बढ़ते जा रहा है क्रिप्टो करेंसी में लोग निवेश कर रहे हैं आज क्रिप्टो करेंसी बहुत बड़ा मार्केट बन चुका है।

Join Group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here