फोन पे kyc | फोन पे वॉलेट सक्रिय कैसे करें, फोन पे पर पैसे कैसे कमाए,

फोन पे kyc
फोन पे kyc
Join Group

फोन पे kyc,फोनपे क्या है,फोन पे का मालिक कौन है,फोन पे किस देश की कंपनी है,फोन पे का शुरुआत कब हुई,फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाये,फोन पे अकाउंट कैसे डिलीट करें, फोन पे वॉलेट सक्रिय कैसे करें,फोन पर पर कैशबैक कैसे मिलता है, फोन पे पर पैसे कैसे कमाए, [phonepe kyc, kyc, wallet, phonepe earn money, phonepe account delete, activate phonepe account, cashback, phonepe cashback]

जैसा कि आप जानते हैं कि आज के तारीख में हर कोई यूपीआई एप्स का इस्तेमाल करता है ताकि ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने या अपने बैंक अकाउंट में अगर आपको कहीं से भी पैसे मंगाने हैं तो 

उसने आपको आसानी होगी ऐसे में आप लोगों ने फोन पेमेंट एप का नाम जरूर सुना होगा जो एक मशहूर यूपीआई ऐप है इसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को पैसे भेज सकते हैं इसके अलावा अनेकों प्रकार की ऑनलाइन सर्विस का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं 

ऐसे में आप लोगों के मन में सवाल जो आता होगा कि आखिर में फोन पे एप क्या है इसके मालिक कौन है किस देश की कंपनी है इसकी शुरुआत कब हुई थी आप यहां पर अकाउंट कैसे बनाएंगे

आप इसका अकाउंट डिलीट कैसे करेंगे अगर आपका फोन पे एप का वायलेट काम नहीं कर रहा है तो उसे सक्रिय कैसे करेंगे ऐसे तमाम सवाल आपके मन में आ रहे होंगे अगर आप उन सब के जवाब देना चाहते हैं तो हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े

फोन पे kyc 

फोन पे kyc का मतलब होता है कि आपको अपने प्रमाण पत्र यानी वोटर कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड जैसी जनकारी यहां पर देनी होगी जिसे हम लोग phone pe kyc के नाम से जानते हैं कहने का मतलब है कि 

जब आप किसी भी यूपीआई एप पर अपना अकाउंट बनाएंगे तो आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करने होंगे तभी जाकर आप इस एप्स के सर्विस ओं का लाभ उठा पाएंगे 

फोन पे क्या है

फोन पे एक मशहूर यूपीआई एप्स के माध्यम से आप ऑनलाइन सभी प्रकार की सर्विस का लाभ उठा सकते हैं जैसे पैसे ट्रांसफर करने बैंक अकाउंट में पैसे मंगवाने रेलवे हवाई जहाज की टिकट बुकिंग करना लोन की राशि का पेमेंट करना 

बिजली का बिल मोबाइल रिचार्ज शेयर बाजार में अगर आप पैसे निवेश करते हैं तो इसके माध्यम से आप पैसे वहां पर ट्रांसफर कर सकते हैं और भी तमाम कई प्रकार की सुविधा और सर्विस यह एप्स आपको प्रदान करती है I 

भारत में 10 करोड़ से भी ज़्यादा लोग इस्तेमाल कर रहे है। इतना बड़े यूजर बेस में इनको तक़रीबन 4.5 Star रेटिंग मिली है करोड़ों लोग इस एप्स पर भरोसा करते हैं सबसे बड़ी बातें किया भारतीय एप्स है 

इसलिए हमारे लिए गर्व की बात है कि भारत भी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए नए एप्स का बना रहा है इसलिए हमें भारतीय प्रोडक्ट को प्रोत्साहित करना चाहिए 

फोन पे का मालिक कौन है 

PhonePe का मालिक समीर निगम है उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत 2015 में की थी और इसका हेड क्वार्टर बेंगलुरु में आज की तारीख में phone pe फ्लिपकार्ट कंपनी के अंतर्गत संचालित की जाती है क्योंकि फ्लिपकार्ट ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया है 

समीर निगम ने वर्ष 2001 से 2007 तक Shopzilla में काम किआ, जो ऑनलाइन शॉपिंग ब्रांड के फोटो 1 को मैनेज करने का काम करती है वहां पर उन्होंने डेवलपर के तौर पर काम किया 

इसके बाद उन्होंने अपनी खुद की ऑनलाइन सोशल मीडिया डिस्ट्रीब्यूटर चैनल Mime360.com की शुरुआत की लेकिन बाद में फ्लिपकार्ट कंपनी ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया समीर निगम फ्लिपकार्ट के कंपनी में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं 

2015 में उन्होंने फ्लिपकार्ट छोड़ दी और उन्होंने phone pe आप की स्थापना की और जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में या ऐप से यूपीआई ऐप के सूची में एक अच्छा स्थान रखता है

इसे भी पढ़ें :- 

पेटीएम से लोन कैसे लें?

गूगल पे लोन कैसे ले?

फोन पे से लोन कैसे लें?

Join Group

Join Facebook Group

फोन पे किस देश की कंपनी है

फोन पे भारतीय कंपनी है और इसकी स्थापना 2015 में सोनू अमीरी निगम के द्वारा किया गया था इस कंपनी का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में है और आज के तारीख में भारतीय बाजार में यूपीआई जितने भी एप्स हैं उनमें इसका भी एक महत्वपूर्ण स्थान है पेटीएम के बाद भारत में phone pe ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एक भारतीय एप्स है

फोन पे का शुरुआत कब हुई

Phone pe एप्स की शुरुआत 2015 में समीर निगम के द्वारा किया गया था जैसा कि आप लोग जानते हैं कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के बाद भारत तेजी के साथ डिजिटल क्षेत्र में उन्नति कर रहा है और 

सरकार का लक्ष्य है कि देश में ही ऐसे स्वदेशी ऐप्स बनाया जाए जिसका इस्तेमाल देश के निवासी कर सके कि हमारी निर्भरता विदेशी आप ऊपर कम हो पाए इसके लिए भारत सरकार ने मेक इन इंडिया नाम की योजना भी संचालित की है जिसमें ऐसे लोगों को प्रसारित किया जाएगा जो भारत में जाकर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कुछ नया करना चाहते हैं I 

फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाये

फोन पेमेंट एप पर अकाउंट बनाना काफी आसान है अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे बिंदु उठा देंगे चलिए जानते हैं

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में फोन पेमेंट एप डाउनलोड करना होगा इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर में जा सकते हैं
  • जब आपके मोबाइल में फोन पेमेंट एप डाउनलोड जाएगा तो इसे आप को ओपन करना होगा
  • आपको अपना यहां पर मोबाइल नंबर डालना होगा सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आप वही मोबाइल नंबर डालिए गा जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तभी जाकर आप इस एप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे
  • अब आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे आपको verified करना होगा
  • अब आपको अपना पूरा नाम यहां पर डालना होगा इसके अलावा आप अपना चार अंको का पिन कोड यहां पर सेट करना होगा ताकि इसके माध्यम से आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सके
  • अब आपको अपना बैंक अकाउंट यहां पर डालना होगा उसके लिए आपको बैंक अकाउंट ऐड नाम का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे
  • अगर आपके मोबाइल में एक सिम है तो आप send sim क्या ऑप्शन का चयन करेंगे और अगर एक से अधिक है तो आपको click here क्लिक करें एक से अधिक सिम यहां पर ऐड कर सकते हैं
  • इसके बाद आपको send msg के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • सबसे बड़ी बात है कि आप वही मोबाइल नंबर यहां पर ऐड करेंगे जो आपके बैंक के साथ इनका है तभी जाकर आप यहां पर अपना बैंक अकाउंट ऐड कर
  • मोबाइल नंबर वेरीफाइड होने के बाद आपको अपना यूपीआई पिन यहां पर सेट करना होगा तो आप अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं
  • अब आपको अपना पहला पेमेंट यहां पर करना है जैसे ही आप यहां पर पहला पेमेंट करेंगे आपको ₹100 का कैशबैक कंपनी की तरफ से दिया जाएगा
  • इस प्रकार आप आसानी से यहां पर अपना अकाउंट बना सकते हैं

Note: कैशबैक लेने के लिए आपको कम से कम ₹200 का ट्रांसफर करना होगा तभी जाकर आपको यहां पर कैशबैक मिल पाएगा I 

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

फोन पे अकाउंट कैसे डिलीट करें 

  • PhonePe अ‍ॅप को ऑपन करे. और उपर Left Corner मे प्रोफाइल पर क्लिक करे.
  • अब आपको पेमेंट मेथड के नीचे view all payments Method के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • अब आपके सामने बैंक अकाउंट का एक ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • फिर आपके सामने है कि नहीं आते जाएगा जहां आपको नीचे की तरफ Unlink bank account का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करेंगे
  • अब आपसे या कन्फर्मेशन में पूछेगा कि क्या आप अपने बैंक अकाउंट को Unlink करना चाहते हैं आपको yes बटन पर क्लिक करना होगा इस प्रकार आपका अकाउंट यहां पर डिलीट हो जाएगा I

फोन पे वॉलेट सक्रिय कैसे करें

यदि आपका फोन पे वॉलेट पहले सक्रिय था और बाद में यूज़ नहीं करने के कारण निष्क्रिय हो गया है तो आप इसे पुनः Activate कर सकते हैं।

Note:  ध्यान रहे यदि आपने पहले phone pe वॉलेट को खुद बंद किया था। जैसे अपने वॉलेट से बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने के लिए बंद किया था तो आप इसे पुनः चालू नहीं कर सकते। 

  • फोन पे ऐप में लॉग इन करें।
  • अब आपके सामने इसका होम पेज ओपन होगा जहां आपको my money के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • जिसके बाद आपके सामने phone pe Wallet का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है
  • आप Activate Wallet पर क्लिक करें।
  • अब आपके फोन पे पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा खाली बॉक्स में डालकर आपको ओके के बटन पर क्लिक करना है
  • इस तरह से ओटीपी वेरिफिकेशन करने के बाद आपका फोन पे वॉलेट फिर से एक्टिवेट हो जाएगा 

फोन पर पर कैशबैक कैसे मिलता है

अगर आप phone pe पर कैशबैक पाना चाहते हैं तो आपको इसके माध्यम से पैसे पेमेंट करने होंगे या आप मोबाइल का रिचार्ज करते हैं या कोई भी रेलवे टिकट बुकिंग करते हैं किसी दूसरे व्यक्ति को पैसे अपने अकाउंट से ट्रांसफर करते हैं तो 

ऐसे आपक यहां पर अच्छा खासा कैशबैक मिलेगा कैशबैक यहां पर आपको ₹100 मिल जाते हैं इसके अलावा कई प्रकार के कैशबैक कोड के तौर पर आपको यहां पर मिलेंगे जिसका इस्तेमाल आप शॉपिंग करते समय कर पाएंगे इसलिए हम कह सकते हैं कि फोन पर पेमेंट ऐप के माध्यम से आप अच्छा खासा कैशबैक कमा सकते हैं

फोन पे पर पैसे कैसे कमाए

फोन पे पर पैसा अगर आप कमा जाते हैं तो वहां पर पैसे कमाने के कई तरीके हैं अगर आप यहां पर किसी व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर करते हैं या मोबाइल रिचार्ज करते हैं बिजली का बिल चुकाते हैं 

रेलवे हवाई जहाज की टिकट बुक करते हैं आप यहां पर सोना खरीदते हैं और अपने क्रेडिट कार्ड के बिल का अगर आप पेमेंट करते हैं तो ऐसी चीजों में भी यहां पर आपको यहां पर कैशबैक के तौर पर पैसे दिए जाएंगे 

जिस पैसे का इस्तेमाल आप कोई भी चीज के लिए कर पाएंगे इसलिए यहां पर पैसा कमाना काफी आसान है कुछ लोग तो इसके माध्यम से महीने में 2000 से ₹3000 तक कमा लेते हैं I

आज का सीख।

मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह जान चुके होंगे कि फोन पे kyc क्या है साथ हि आप फोनपे क्या है,फोन पे का मालिक कौन है,फोन पे किस देश की कंपनी है,फोन पे का शुरुआत कब हुई,फ़ोन पे अकाउंट कैसे बनाये,फोन पे अकाउंट कैसे डिलीट करें, फोन पे वॉलेट सक्रिय कैसे करें,फोन पर पर कैशबैक कैसे मिलता है, फोन पे पर पैसे कैसे कमाए इत्यादि के बारे में भी जान चुके होंगे यदि आप फोन पे kyc के बारे में और भी कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट (Comment) कर सकते हैं। 

Join Group

यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp,Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें :- 

केनरा बैंक लोन

ग्रामीण बैंक लोन योजना

जन धन योजना लोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here