इंडसइंड बैंक होम लोन | सब्सिडी, ब्याज दर, योग्यता शर्तें, दस्तावेज, आवेदन कैसे करें, 

इंडसइंड बैंक होम लोन
इंडसइंड बैंक होम लोन
Join Group

इंडसइंड बैंक होम लोन,इंडसइंड बैंक होम लोन सब्सिडी,इंडसइंड बैंक होम लोन की ब्याज दरें,इंडसइंड बैंक होम लोन की जानकारी,इंडसइंड बैंक होम लोन लाभ और विशेषताएं,इंडसइंड बैंक होम लोन स्टेटमेंट ऑनलाइन,इंडसइंड बैंक होम लोन दस्तावेज, इंडसइंड बैंक होम लोन योग्यता, इंडसइंड बैंक होम लोन कैलकुलेटर,इंडसइंड बैंक होम लोन आवेदन कैसे करें, इंडसइंड बैंक कस्टमर केयर नंबर, [indusind bank home loan, home loan, indusind bank, documents, eligibility, subsidy, interest rates, home loan online, calculator,]  

दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे इंडसइंड बैंक होम लोन कैसे लेंगे अब आपके मन मे सवाल आएगा कि यहां से लोन लेने की प्रक्रिया क्या होगी, आवेदन कैसे करेंगे, ब्याज दर क्या होगी, दस्तावेज क्या लगेंगे, ऐसे तमाम सवाल आपके मन में आ रहे होंगे अगर आप उनका उत्तर जाना चाहते हैं तो हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े चलिए जानते हैं

इंडसइंड बैंक होम लोन

इंडसइंड बैंक एक जानी-मानी प्राइवेट सेक्टर की बैंक है आज के तारीख में  विभिन्न प्रकार का लोन अपने कस्टमर को प्रदान करती है अगर ऐसे में आपको होम लोन की जरूरत है तो आप इंडसइंड बैंक से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं यहां पर आप को प्रॉपर्टी वैल्यू के 90% आपको लोन यहां पर दिया जाएगा I  

इंडसइंड बैंक होम लोन सब्सिडी

अगर आप इंडिया सडक बैंक से होम लोन लेते हैं तो आपको लोन में सब्सिडी मिलेगी इसके लिए आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बैंक से होम लोन के लिए आवेदन करना होगा यहां पर आपको प्रधानमंत्री योजना के मुताबिक 2.67 लाख की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जाएगी I

इंडसइंड बैंक होम लोन की ब्याज दरें

अगर आप इंडसइंड बैंक से होम लोन लेते हैं तो उसकी ब्याज दर आप किस प्रकार का होम लोन ले रहे हैं उसके अंसारी आपको यहां पर ब्याज दर देना होगा इसका विवरण हम आपको नीचे जाए

होम लोन योजनायेंमहिलाओं के लिए ब्याज दरदूसरों लोगों के लिए ब्याज दर
Indusind रेगुलर होम लोन6.70% - 8.80%6.70% - 8.80%
Indusind रीच लोन9.25% – 14.25 %9.25%- 14.25%
प्लॉट लोन8.15% - 9%8.20% - 9.5%
ग्रामीण हाउसिंग लोन8.5% - 9.60%8.10% - 9.60%
होम इंप्रूवमेंट लोन8% - 8.80%8% - 8.80%
होम एक्सटेंशन लोन8% - 8.80%8% - 8.80%
टॉप-अप लोन8% से शुरू8% से शुरू

इंडसइंड बैंक होम लोन की जानकारी

अगर आप  इंडसइंड बैंक बैंक से होम लोन लेते हैं तो आपको यहां पर विभिन्न प्रकार का होम लोन दिया जाएगा और लोन चुकाने के लिए यहां पारीक तम 30 साल का समय दिया जाता है इसलिए अगर आपको भी होम लोन की जरूरत है तो आप इस बैंक से तुरंत होम लोन के लिए आवेदन करें I

इंडसइंड बैंक होम लोन लाभ और विशेषताएं

  • यहां पर लोन लेने के लिए कम डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं
  • बैंक की तरफ से भिन्न प्रकार का होम लोन प्रदान किया जाता
  • होम लोन की ब्याज दर दूसरे बैंक के मुकाबले कम होती
  • लोन लेने के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा I
  • नौकरी और बिजनेस करने वाले दोनों लोगों को यहां पर होम लोन दिया जाएगा
  • आपको लोन कितना मिलेगा यह आपके प्रोफाइल पर निर्भर करता है
  • लोन चुकाने के लिए प्राप्त समय दिया जाएगा
  • प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम है
  • अगर आप इस बैंक के कस्टमर है तो आपको आकर्षक ब्याज दर का ऑफर बैंक की तरफ से दिया जाएगा I

इंडसइंड बैंक होम लोन स्टेटमेंट ऑनलाइन

अगर आप इंडसइंड बैंक का होम लोन आपने लिया है और आप उसका स्टेटमेंट ऑनलाइन निकालना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा जिसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं-  https://www.indusind.com/in/

इंडसइंड बैंक होम लोन दस्तावेज

  • नौकरीपेशा व्यक्ति
  • विधिवत तरीका से भरा हुआ पत्र
  • पैन कार्ड वोटर कार्ड आधार कार्ड पहचान पत्र के तौर पर
  • ड्राइविंग लाइसेंस पासवर्ड बिजली का बिल वोटर कार्ड आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र के तौर पर
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप
  • पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • फॉर्म-16 और दो साल की इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) की जानकारी
  • प्रॉपर्टी के टाइटल डॉक्युमेंट

गैर- नौकरीपेशा व्यक्ति

  • फोटो के साथ विधिवत तरीके भरा हुआ आवेदन पत्र
  • आधार कार्ड वोटर कार्ड पैन कार्ड पहचान पत्र के तौर पर
  • पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस वोटर कार्ड आधार कार्ड निवास प्रमाण पत्र के तौर पर
  • आईटीआर डॉक्यूमेंट
  • बैलेंस शीट, प्रॉफिट एंड लॉस अकाउंट दस्तावेज सीए द्वारा प्रमाणित होने चाहिए)
  • पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  • हाल ही का पार्टनरशिप एग्रीमेंट
  • कंपनियों के लिए: हाल ही का मेमोरेंडम और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (प्रॉफिट शेयरिंग रेश्यो पर सीए सर्टिफिकेट / डायरेक्टर्स की लिस्ट/ शेयरहोल्डिंग पार्टनरशिप)
  • लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप के लिए: एलएलपी एग्रीमेंट
  • बिजनेस का प्रमाण पत्र

इंडसइंड बैंक होम लोन योग्यता 

  • नौकरी पेशा लोगों के लिए उम्र सीमा 24 से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए और काम करने का अनुभव 3 साल का होना चाहिए के महत्वपूर्ण बात है कि आप सरकारी कंपनी या दूसरे मशहूर प्राइवेट कंपनी में काम करते हो
  • Self professional  लोगो उम्र सीमा 24 से 70 वर्ष की गई है  3 साल काम का अनुभव होना आवश्यक है I
  • Self Employed Non- Professional लोगों के लिए उम्र सीमा 24 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए

इंडसइंड बैंक होम लोन कैलकुलेटर

अगर आप  indusind bank से होम लोन लिया है और आपको इस बात की गणना करना है कि महीने में आपको कितना होम लोन kist देना है तो आप इंडसइंड बैंक के द्वारा लांच किया गया होम लोन कैलकुलेटर इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं – https://www.indusind.com/in/en/personal/l

इंडसइंड बैंक होम लोन आवेदन कैसे करें

अगर आप इंडसइंड बैंक से होम लोन लेना चाहते हैं तो आप दो तरीके से ले सकते  ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों के बारे में मैं आपको नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी दूंगा आइए जानते हैं-

ऑनलाइन तरीके से

  • सबसे पहले आपको बैंक के ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा :- indusind bank home loan
  • अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको apply now ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र ओपन होगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी  जैसे फर्स्ट नेम लास्ट नेम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी स्टेट सिटी और are you existing customers अगर आप इस बैंक के कस्टमर हैं तो आपको yes के ऑप्शन पर क्लिक करना और अगर नहीं है तो no
  • अब आप को  submit बटन पर क्लिक करना
  • अगर आप यहां पर होम लोन योग्य होंगे तो आपको बैंक के अधिकारी की तरफ से फोन आएगा और आगे की प्रक्रिया आपको बताई जाएगी 

ऑफलाइन तरीके से

अगर आपको indusind bank ऑनलाइन होम लोन लेने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप ऑफलाइन तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक की शाखा में जाना होगा जहां पर आपको होम लोन लेने का आवेदन पत्र प्राप्त होगा इसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी 

उसका विवरण देंगे और आप अपना आवेदन पत्र बैंक की शाखा में जमा करेंगे इसके बाद बैंक के अधिकारी आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्र का verified करेंगे अगर आप लोन लेने के योग होंगे तो आपको फोन करते इस बात की सूचना दी जाएगी ताकि आगे की प्रक्रिया के लिए बैंक में आप आ सके

इंडसइंड बैंक कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको इंडसइंड बैंक से होम लोन लेने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसका कस्टमर केयर नंबर कुछ इस प्रकार है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं-

  • 68577777 / 022 44066666 / 022 42207777 / 1860 267 7777

आज का सीख।

मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह जान चुके होंगे कि इंडसइंड बैंक होम लोन क्या है साथ हि आप इंडसइंड बैंक होम लोन सब्सिडी,इंडसइंड बैंक होम लोन की ब्याज दरें,इंडसइंड बैंक होम लोन की जानकारी,इंडसइंड बैंक होम लोन लाभ और विशेषताएं,इंडसइंड बैंक होम लोन स्टेटमेंट ऑनलाइन,इंडसइंड बैंक होम लोन दस्तावेज इत्यादि के बारे में भी जान चुके होंगे यदि आप इंडसइंड बैंक होम लोन के बारे में और भी कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट (Comment) कर सकते हैं। 

यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp,Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें :- 

बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन

यूको बैंक लखपति योजना

पंजाब नेशनल बैंक से लोन कैसे लें?

जन धन योजना लोन

Join Group

Join Facebook Group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here