सभी बैंक एफडी की ब्याज दर | All Banks FD interest rates hindi | FD full form

सभी बैंक एफडी की ब्याज दर
सभी बैंक एफडी की ब्याज दर
Join Group

दोस्तों इस लेख में मैं आपको लगभग सभी बैंको का एफडी (FD) ब्याज दर के बारे में बताने जा रहा हूँ तो इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आप सबसे अधिक और बेहतर एफडी (FD) ब्याज देने वाला बैंक का चयन कर सके। और अपने पैसे पर बहुत अच्छा रिटर्न पा सके दोस्तों इस लेख में आगे आप सभी बैंक एफडी की ब्याज दर के बारे में पढ़ने वाले हैं।

एफडी खाता क्या है?  

एफडी, बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) द्वारा प्रदान की जाने वाली एक ऐसी सुविधा है जिसमें आप अपने पैसे को बैंक द्वारा तय एक निश्चित समय के लिए एवं निश्चित ब्याज दर पर लॉक-इन के रूप में बैंक में जमा करते हैं, फिक्स्ड डिपॉजिट सुरक्षा के साथ-साथ आपकी सेविंग को बढ़ाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।
यह सुविधा कई लोगों के पसंदीदा तरीकों में से एक है, इस सुविधा में पूर्व-निर्धारित अवधी पूरी होने पर, आपका बैंक में जमा राशि तय ब्याज पर, चुनी गयी अवधी के दौरान ब्याज अर्जित करना शुरू कर देता है, एक बार जब आप अपना पैसा बैंक में एफडी के एक फिक्स्ड ब्याज दर पर लॉक-इन कर दिया जाता है उसके बाद इसके ब्याज दर में, मार्किट के उतार चढ़ाओ से कोई फर्क नहीं पड़ता है इस प्रकार आप फिक्स्ड डिपॉजिट पर फिक्स्ड ब्याज दर प्राप्त कर सकते है, वैसे तो आप एफडी को बिना अवधी पूरी हुए निकल नहीं सकते हैं लेकिन एक सुविधा के तहत आप जुर्माना भरने के बाद उसे निकल सकते हैं।       “सभी बैंक एफडी की ब्याज दर”

एफडी की फुल फॉर्म।  

FD ka Full Form :- Fixed Deposit (FD)
 
FD का फुल फॉर्म हिंदी में सावधि जमा होता है।  

सभी बैंको का एफडी ब्याज दरें। (2 करोड़ से कम जमा पर)

बैंक का नाम

सामान्य नागरिक (वार्षिक ब्याज दर)

वरिष्ठ नागरिक (वार्षिक ब्याज दर)

पीएनबी बैंक

 

3.00% से 5.30%

3.75% से 5.80%

एसबीआई बैंक

 

2.90% से 5.40%

3.40% से 6.20%

आईसीआईसीआई बैंक

 

2.50% से 5.50%

3.00% से 6.30%

एचडीएफसी बैंक

 

2.50% से 5.50%

Join Group

3.00% से 6.25%

केनरा बैंक

 

2.95% से 5.50%

2.95% से 6.00%

एक्सिस बैंक

 

2.50% से 5.50%

2.50% से 6.00%

आईडीएफसी बैंक

2.75% से 5.75%

3.25% से 6.25%

बैंक ऑफ़ इंडिया

3.25% से 5.30%

3.75% से 5.80%

Join Group

बैंक ऑफ़ बड़ौदा

 

2.90% से 5.30%

3.40% से 6.30%

कॉर्पोरेशन बैंक

 

3.00% से 5.40%

3.50% से 5.90%

यस बैंक

 

4.00% से 6.50%

4.50% से 7.00%

यूको बैंक

 

2.75% से 5.00%

3.00% से 5.40%

इंडसइंड बैंक

 

2.25% से 7.00%

3.75% से 7.50%

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

 

3.00% से 5.60%

3.50% से 6.10%

यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया

 

4.00% से 6.50%

4.50% से 7.00%

अलाहाबाद बैंक (अब इंडियन बैंक)

 

2.90% से 5.15%

3.40% से 5.65%

सेन्ट्रल बैंक

 

2.75% से 5.00%

3.25% से 5.50%

इंडियन बैंक

 

2.90% से 5.15%

3.40% से 5.65%

बंधन बैंक

 

3.00% से 6.00%

3.50% से 6.75%

डीबीएस बैंक

 

2.75% से 5.50%

3.25% से 6.00%

इंडियन ओवेसीज बैंक

 

3.40% से 5.20%

3.90% से 5.70%

आंध्रा बैंक

 

3.00% से 5.40%

3.50% से 5.90%

एचएसबीसी बैंक

2.25% से 4.00%

2.75% से 4.50%

ध्यान दें :- ऊपर दिए गए टेबल को मोबाइल में  पूरा देखने के लिए डेस्कटॉप (DESKTOP SITE) मोड में बदल कर देखें।           “सभी बैंक एफडी की ब्याज दर”
ध्यान दें :- ऊपर दिया गया तालिका में बैंक का FD ब्याज दर केवल एक वर्ष के लागू होता है।

सबसे ज्यादा एफडी पर ब्याज देने वाला बैंक।  

बैंक का नाम

सामान्य नागरिक

(वार्षिक ब्याज दर)

वरिष्ठ नागरिक

(वार्षिक ब्याज दर)

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक

 

7.50%

8.00%

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक

 

7.00%

7.50%

नार्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक

 

7.00%

7.50%

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक

 

7.50%

8.00%

फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक

 

7.00%

7.50%

आरबीएल बैंक

 

6.95%

7.45%

डीसीबी बैंक

6.95%

7.45%

 

ध्यान दें :- ऊपर दिए गए टेबल को मोबाइल में पूरा देखने के लिए डेस्कटॉप (DESKTOP SITE) मोड में बदल कर देखें।           “सभी बैंक एफडी की ब्याज दर”

एफडी के बारे में जानकारी।  

एफडी, बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) द्वारा प्रदान की जाने वाली एक ऐसी सुविधा है जिसमें आप अपने पैसे को बैंक द्वारा तय एक निश्चित समय के लिए एवं निश्चित ब्याज दर पर लॉक-इन के रूप में बैंक में जमा करते हैं, फिक्स्ड डिपॉजिट सुरक्षा के साथ-साथ आपकी सेविंग को बढ़ाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है।
यह सुविधा कई लोगों के पसंदीदा तरीकों में से एक है, इस सुविधा में पूर्व-निर्धारित अवधी पूरी होने पर, आपका बैंक में जमा राशि तय ब्याज पर, चुनी गयी अवधी के दौरान ब्याज अर्जित करना शुरू कर देता है, एक बार जब आप अपना पैसा बैंक में एफडी के एक फिक्स्ड ब्याज दर पर लॉक-इन कर दिया जाता है उसके बाद इसके ब्याज दर में, मार्किट के उतार चढ़ाओ से कोई फर्क नहीं पड़ता है इस प्रकार आप फिक्स्ड डिपॉजिट पर फिक्स्ड ब्याज दर प्राप्त कर सकते है, वैसे तो आप एफडी को बिना अवधी पूरी हुए निकल नहीं सकते हैं लेकिन एक सुविधा के तहत आप जुर्माना भरने के बाद उसे निकल सकते हैं।           “सभी बैंक एफडी की ब्याज दर”

एफडी के फायदे।  

अगर हम एफडी के फायदे की बात करें तो एफडी का सबसे बड़ा फायदा यह है की यह आपको निष्क्रिय आमदनी (Passive Income) कमाने में मद्दत करता है, इसमें निवेश किया जाने वाला आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है, इसमें आपको पांच साल अवधी के लिए एफडी करवाने पर धारा 80C के तहत टैक्स में छूट मिलता है इसमें एफडी पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध है तथा साथ ही आप जब चाहे (बैंक द्वारा कुछ नियमो को फॉलो करते हुए) अपने एफडी को तोड़वाकर अपना पैसा निकल सकते हैं।           “सभी बैंक एफडी की ब्याज दर”

एफडी के नुकसान।  

एफडी करवाने के पहले एफडी के नुकसान कि जानकारी आपको होनी चाहिए इसमें फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी है जैसे एफडी एक ऐसा स्कीम है जिसमें आपका पैसा फिक्स्ड टाइम के लिए फिक्स्ड ब्याज दर के साथ लॉक हो जाता है यदि आप इसे समय से पहले तोडना चाहते हैं तो आपको जुर्माना भरना होगा तभी आप एफडी को तोड़ पाएंगे।
अगर हम आगे इसके नुकसान की बात करें तो इसमें आपका 5 लाख से अधिक का एफडी किया हुआ है तो बैंक या कंपनी के डूबने के स्थिति में आपका पैसा भी डूब जाता है एफडी में केवल 5 लाख का की इन्सुरेंस होता है और बैंक के डूबने के बाद आपको इतना ही राशि मिल पाता है साथ ही आपको इन बातों का ध्यान रखना होता है की आपका एफडी ब्याज दर आने वाले महंगाई के दर से कम तो नहीं है नहीं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

एफडी करने से पहले इन चार बातों को ध्यान में रखें।  

ब्याज दर:- एफडी में पैसा निवेश करते समय उस पर मिलने वाला ब्याज दर भी आपको देख लेनी चाहिए, अलग-अलग बैंकों का ब्याज दर अलग-अलग होता है इसलिए सारे बैंकों का ब्याज तुलना करने के बाद ही आप एफडी में निवेश करें।
टैक्स में छूट :- एफडी पर मिलने वाला ब्याज पर टैक्स लगता है यदि एफडी पर मिलने वाला ब्याज 10 हजार रूपये से अधिक हो तो उस ब्याज पर टीडीएस कटता है लेकिन 5 साल के एफडी पर धारा 80C के तहत 1.5 लाख की छूट मिलती है।             “सभी बैंक एफडी की ब्याज दर”

एफडी की अवधी :-
एफडी में निवेश करने से पहले एफडी अवधि को तय करना बहुत जरुरी है ऐसा करना इसलिए जरुरी क्योंकि एफडी अवधी पूरी होने से पहले अगर आप अपना पैसा निकालना चाहे तो आपको जुर्माना देना होगा।

ब्याज की निकासी :-
एफडी में बैंक तिमाही और सालाना आधार पर ब्याज निकासी की सुविधा देती है अब कई बैंक मासिक आधार पर भी ब्याज निकासी की सुविधा दे रहे हैं।         “सभी बैंक एफडी की ब्याज दर”

ब्याज की अधिकतम दर।  

आज के समय में कई ऐसे प्रिवेट बैंक या कंपनी जो की सरकारी बैंकों के मुकाबले अधिक ब्याज देते है जैसे :- सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक, जना स्माल फाइनेंस बैंक इत्यादि ऊपर दिए गए तालिका (सबसे ज्यादा एफडी पर ब्याज देने वाला बैंक) में आप देख सकते हैं।         “सभी बैंक एफडी की ब्याज दर”

बैंक में एफडी कैसे करें।  

बैंको में एफडी करने के क ई तरीके है जैसे, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से, मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से, यदि आपको इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से एफडी करने में परेशानी हो रही है तो आपका जिस भी बैंक में खाता खुला हुआ है या जिस बैंक में आप एफडी करवाना चाहते हैं अपने नजदीकी उस बैंक के ब्राँच में जाकर सम्पर्क करें।

एफडी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज। 

कई बैंको या एफडी करने वाले कंपनीयों में यदि आपने पहले से ही खाता खुलवा रखा है तो आपको अलग से कोई दस्तावेज जमा करने जरुरत नहीं है लेकिन कई बैंको या एफडी करने वाले कंपनीयों में कुछ आवश्यक दस्तावेज जमा करना होता है जैसे :-                   “सभी बैंक एफडी की ब्याज दर”
  • पैनकार्ड (Pan card)
  • ड्राइविंग लाइसेंस  (Driving Licence)
  • पासपोर्ट  (Passport)
  • आधारकार्ड (Aadhar card)
  • नवीनतम फोटो (New Photo)
  • कैंसिल्ड चेक (Cancelled Cheque)

सारांश 

यदि आपको इस लेख को पढ़कर कुछ सीखने को मिला है और इस लेख को आपको थोड़ा से भी फायदा हुआ हो तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ और लोगों को शेयर करें, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यबाद।       “सभी बैंक एफडी की ब्याज दर”
इसे भी पढ़े :- RD खाता क्या है?   

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here