केनरा बैंक मासिक आय योजना | Best canara bank monthly income scheme

केनरा बैंक मासिक आय योजना
केनरा बैंक मासिक आय योजना
Join Group

हेलो दोस्तों इस लिखे में आप केनरा बैंक के मासिक आय योजना के बारे में जानने वाले हैं, मासिक आय योजना एक ऐसा योजना होता है जिसमें आप बल्क में पैसा जमा करते है और हर महीने जमा किये पैसे पर बैंक आपको ब्याज  देती है दोस्तों इस लेख में आगे आप केनरा बैंक मासिक आय योजना के बारे में पढ़ने वाले हैं।

जब लोग सरकारी जॉब से रिटायर होते है तो उन्हें एक अच्छा खासा लाखों में रिटायर के तौर पर पैसा मिलता है या किसी के पास 10 से 20 लाख या उससे अधिक पैसा है तो वो अपना पैसा मासिक आय योजना में लगा कर मंथली बेसिस पर ब्याज बैंक द्वारा अर्जित कर सकते हैं।

आज के समय में लगभग हर बैंक मासिक आय योजना का सुविधा देती है जिसमे केनरा बैंक भी एक है जो की आपको मासिक आय योजना का सुविधा देती है।

Table of Contents

केनरा बैंक मासिक आय योजना खाता खुलवाने का योग्यता। 

  • इस योजना में कोई भी अकेला या जॉइंट रूप से खाता खुलवा सकता है।
  • इस योजना में बच्चे जिनका उम्र 10 साल से अधिक हो अपने जन्म प्रमाण पत्र बैंक में दतावेज से साथ जमा कर खाता खुलवा सकते है।
  • इस योजना में कोई भी वाणिज्यिक संगठन, साझेदारी फर्म,या कॉर्पोरेट कंपनी मासिक आय योजना खाता खुलवा सकता है।
  • इसमें कोई भी सोसाइटी, पंचायत, या कोई भी संगठन खाता खुलवा सकते हैं।

केनरा बैंक मासिक आय योजना में डिपॉजिट राशि लिमिट क्या है?  

इस योजना में कम से कम 15 लाख या उससे ज्यादा का राशि एक बार में जमा करना होता है।

मासिक आय योजना के लाभ। 

  • ब्याज का संयोजन छूट मासिक होता है ( मासिक आय के जमा तालिका से सम्बन्धिक अधिक जानकारी के लिए अपने निकटम शाखा पर जाकर संपर्क करे )
  • योजना के अनुसार, सावधि जमा के आधार पर, प्रत्येक महीने ब्याज अनुबंधित दर पर दिया जाता है, जो एक से दस वर्ष तक किसी भी अवधी के लिए स्वीकार है।
  •  इस योजना में 6 माह से 10 वर्ष तक राशि जमा रखा जा सकता है।
  • ब्याज जमाकर्त्ता के बचत/चालू/जॉइंट खाते में प्रत्येक महिने के अंतिम सप्ताह में जमा होता है।

मासिक आय योजना में खाता खुलवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है। 

  • पासपोर्ट साइज 2 फोटो
  • पहचान पत्र
  • मासिक योजना आवेदन फॉर्म
  • और बैंक द्वारा मांगा गया आवश्यक दस्तावेज

रिटायरमेंट के बाद वरिष्ठ नागरिकों के लिए मासिक आय योजना।  

रिटायरमेंट के बाद जो पैसा मिलता है उस पैसे को अगर आप चाहे तो केनरा बैंक में मासिक आय योजना के तहत जमा कर उस पैसे पर हर महीने इंटरेस्ट रेट कमा सकते हैं।

केनरा बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाला लाभ। 

  • केनरा बैंक में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपने सभी घरेलु मियादी जमा योजनाओं के अंतर्गत किसी भी राशि पर अतरिक्त ब्याज दर उपलबध है।
  • वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाला अतरिक्त ब्याज दर, एक वर्ष के घरेलु मियादी जमा पर लागु होता है। जो की सामान्य ब्याज दर से 0.50% अधिक है।

वरिष्ठ नागरिकों को मासिक आय योजना का खाता खुलवाने की योग्यता। 

  • कोई भी व्यक्ति जिनका 60 वर्ष का आयु पूरा हो चूका हो, वरिष्ठ नागरिक के रूप में अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ ले सकते हैं।

जॉइंट खाता।  

  • वरिष्ठ नागरिक हेतु, विशेष योजना के अंतर्गत, वरिष्ठ नागरिक 60 वर्ष से कम आयु वाले दूसरे व्यक्ति के साथ संयुक्त रूप से जामा कर सकते हैं। ऐसे स्तिथि में आवेदन में वरिष्ठ नागरिक का नाम प्रथम नाम के रूप में होता है।
ध्यान दे :- वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाला अतिरिक्त ब्याज दर केवल भारतीय निवासी के लिए उपलब्ध है।

वरिष्ठ नागरिको को नया जामा खाता खोलते समय आयु के प्रमाण के रूप में निम्नलिखित दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज जमा करना अनिवार्य है।  

  • मतदान पहचान पत्र
  • पेंसन भुगतान आदेश
  • एलआईसी पॉलिसी
  • पासपोर्ट
  • सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र
  • या बैंक द्वारा स्वीकार कोई अन्य प्रमाण पत्र

केनरा बैंक लोन। 

दोस्तों आज के इस समय में हर किसी को पैसे की आवश्यकता है चाहे बच्चो की अच्छी शिक्षा हो, बच्चों का सादी करना करना हो, बिज़नेस करना हो, घर बनाना हो, कर लेना हो या किसी कारण से लोन लेना हो  इत्यादि हर काम के लिए आपको पैसों की जरुरत पड़ती है।
इन सारी समस्याओं को देखते हुए केनरा बैंक ने कई तरह के लोन की सुविधा उपलब्ध कराया है। जैसे :- एजुकेशन लोन (Education loan) बिज़नेस लोन (Business loan) होम लोन (Home loan) कार लोन (Car loan) पर्सनल लोन (Personal loan) इत्यादि।
केनरा बैंक से आप अपने जरुरत के अनुसार लोन लेकर अपने परेशानियों को दूर कर सकते हैं केनरा बैंक से लोन के लिए आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। 

सारांश :-

यदि आपको इस लेख को पढ़कर कुछ सीखने को मिला है और इस लेख को आपको थोड़ा से भी फायदा हुआ हो तो आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ और लोगों को शेयर करें, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यबाद।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here