जन धन योजना लोन | Best Lowest interest rate loan

जन धन योजना लोन
जन धन योजना लोन
Join Group

सवा सौ करोड़ देश वासियों वाले भारत देश में आजादी के इतने सालों बाद भी आज हमारा देश गरीबी से जूझ रहा है कई सरकारें आई और चली गई पर किसी ने पहल कर गरीबों के बारे में विशेष रूप से नहीं सोचा लेकिन मोदी सरकार ने गरीबों के बारे में सोचते हुए कई योजनाओं की शुरुआत किया है दोस्तों इस लेख में आगे आप जन धन योजना लोन के बारे में पढ़ने वाले हैं। “जन धन योजना लोन”

उन्हीं में से एक है “प्रधानमंत्री जनधन योजना” इसके तहत बैंक में खुले हुए खाते में 6 महीने बीत जाने

के बाद 10,000 रुपए तक लोन लेने की सुविधा देती है इस लेख में मैं आपको प्रधानमंत्री जन धन

योजना के तहत मिलने वाला लोन राशि और योग्यता के बारे में बताने जा रहा हूं तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें। “जन धन योजना लोन”

 

जन धन योजना नियम।

  • लोन लेने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • इसके साथ इनमें से कोई एक डॉक्यूमेंट होना चाहिए जैसे:- पैन कार्ड, इनकम टैक्स रिटर्न, आय प्रमाण पत्र इत्यादि जो कि आवेदक की कमाई  की क्षमता को बता सकें।
  • इसके अलावा बैंक आवेदक से कुछ धरोहर भी जमा कराती है जैसे:- जमीन का पेपर,मकान का पेपर इत्यादि।          “जन धन योजना लोन”
  • जिसको बैंक आवेदक को दिए हुए लोन राशि के बदले में सुरक्षा के रूप में रखती है की यदि भविष्य में आवेदन बैंक का पैसा नहीं चुका पाता है तो बैंक उस आवेदक का धरोहर बेचकर अपना पैसा निकाल वसूल कर सके।

जन धन योजना लोन

 

जैसा कि आप सभी को पता होगा कि कोरोना काल के समय मोदी सरकार के द्वारा पीएम गरीब

कल्याण योजना के तहत महिलाओं के जनधन खाते में 500-500 रुपए खाता भेजे गए।  


प्रधानमंत्री जनधन लोन को लेने के लिए कुछ शर्तों को पूरी करनी होती है व शर्तें निम्नलिखित हैं।

  • आवेदक के खाते में पिछले कुछ महीनों से पैसों का बैंक से लेनदेन का विवरण नियमित

रूप से होना चाहिए। “जन धन योजना लोन”

  • साथ ही उसका खाता 1 साल पुराना होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है और साथ ही साथ कमाई का सही तरीके का

भी होना जरूरी है जैसे:- कि कोई व्यवसाय, दुकान या नौकरी।

  • जिसके जरिए आवेदक को नियमित आमदनी होती हो।
  • अभी तक बैंक में भी खाता नियमित रूप से चलन में पाया जाता हो।

जन धन योजना लोन राशि।

 

प्रधानमंत्री जनधन खाते में लोन 5000 से लेकर 10,000 तक दिया जाता है इसे ओवरड्राफ्ट

भी कहा जाता है। 

  • यदि खाताधारक कोई छात्र है जिसका खाता नियमित रूप से चलन में है तो 
  • वह अपने पिता के जमानता बतौर 5000 रुपए तक लोन ले सकता है।
  • यदि आवेदक खुद है तो वह 10,000 रुपए तक लोन ले सकता है।
  • जैसे ही लोन की राशि आवेदक को दी जाती है उस राशि को चुकाने का किस्त बना दिया

    जाता है।            “जन धन योजना लोन”

  • जिससे आवेदक को समय अनुसार वापस चुकाना होता है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ।

 

जैसा कि पहले बैंक में खाता आवेदक के पैसा जमा करने पर ही खुल पाता था लेकिन अब प्रधान

मंत्री जनधन खाता कहीं भी किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं और यह खाता औरों खाता से

अधिक सुरक्षित होता है इस खाते में जमा राशि दूसरे खातों से अधिक सुरक्षित होता है यह खाता

Join Group

से लूटपाट या अनहोनी होने  से भी सुरक्षित रहता है। प्रधानमंत्री जनधन खाता लोगों के पैसा को

सुरक्षित रखने में भी सहायक हुआ है। “जन धन योजना लोन”

महिला जन धन योजना। 

 

मैंने इस लेख में जनधन लोन योजना के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है बाकी के लोन देने

के नियम और शर्तें लोन देने वाले अधिकारी अपने स्तर से तय करते हैं प्रधानमंत्री जनधन योजना

का मेन उद्देश्य महिलाओं एवं आम आदमी को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है।प्रधानमंत्री जन

धन योजना से आम आदमी को भी लोन मिल पाता है।जन धन योजना का उद्देश्य आम आदमी

को छोटे-छोटे लोन राशि देना है ताकि आर्थिक रूप से आम आदमी भी धीरे-धीरे मजबूत हो सके। 

प्रधानमंत्री जनधन योजना का वेबसाइट पर जाने के लिए :- यहां क्लिक करें।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

 

संबंधित सवाल। 

 

 प्रश्न: जनधन खाते पर कितना लोन मिल सकता है?

 उत्तर:  जनधन खाते पर 5 हजार से लेकर 10 हजार तक का लोन मिल सकता है।

प्रश्न: मोबाइल से जनधन खाता कैसे खोलें?

उत्तर:  मोबाइल से जनरल खाता खोलने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

प्रश्न: जन धन अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें?

Join Group

उत्तर:  जन धन अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

 

 प्रश्न:  जनधन खाता कैसे चेक करें?

 उत्तर: जनधन खाते का बैलेंस आप दो तरह से चेक कर सकते हैं पहला अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर पता कर सकते हैं दूसरा आप पी एफ एम एस (PFMS) पोर्टल के जरिए भी पता कर सकते हैं एसबीआई (SBI) के खाताधारक निम्नलिखित इन दो नंबरों पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके जनधन खाते का अकाउंट बैलेंस पता कर सकते हैं। “जन धन योजना लोन”

  • 18004253800
  • 1800112211

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here