यूनियन बैंक कृषि लोन | जरूरी दस्तावेज, ब्याज दरें, योग्यता शर्तें

यूनियन बैंक कृषि लोन
यूनियन बैंक कृषि लोन
Join Group

 

यूनियन बैंक कृषि लोन,कृषि लोन की विशेषताएं,कृषि लोन की ब्याज दरें,कृषि लोन के प्रकार,कृषि लोन के लिए योग्यता शर्तें,कृषि लोन के लिए जरूरी दस्तावेज,कृषि लोन लेने के लाभ,कृषि लोन देने वाली अन्य बैंक,उपयोग के आधार पर कृषि लोन,यूनियन बैंक का कस्टमर केयर नंबर [agriculture loan,agriculture loan scheme, agriculture, loan, scheme, benefits, documents, eligibility, customer number, loan]  

जैसा कि आपको जानते हैं भारत एक कृषि प्रधान देश है और ऐसे में यहां पर क्षेत्र के कामों को करने के लिए अधिक पैसे की आवश्यकता होती है अगर आप भी एक किसान हैं और आपको अपने खेती से जुड़े हुए कामों को पूरा करने के लिए पैसे की अधिक आवश्यकता है तो 

आप आज की तारीख में विभिन्न प्रकार के बैंक से कैसे लोन ले सकते हैं लेकिन इस पोस्ट में हम आज आपको बताएंगे कि यूनियन बैंक से कृषि लोन कैसे लें उसकी प्रक्रिया क्या होगी डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे 

योग्यता क्या होगी लोन कितना मिलेगा ब्याज दर क्या होगा अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ेंगे आइए जाने-

Table of Contents

यूनियन बैंक कृषि लोन

यूनियन बैंक जानी मानी सरकारी बैंक है और आज की तारीख में इंडियन बैंक कई प्रकार का लोन अपने कस्टमर को प्रदान करती है ऐसे में अगर आप एक किसान हैं और आपको अपने तो इसी जरूरत को पूरा करने के लिए पैसे की आवश्यकता है तो 

आप इंडियन बैंक से कैसे लोन ले सकते हैं इसके लिए आप उसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या नजदीकी बैंक शाखा में जाकर कृषि लोन के लिए आवेदन कर पाएंगे I

कृषि लोन की विशेषताएं

  •     कृषि लोन (Agriculture Loan) का लाभ कृषि गतिविधियों से संबंधित विभिन्न खर्चों को पूरा करने के लिए लिया जा सकता है, जैसे नई जमीन की खेती करना है या आप मवेशी करना चाहते हैं इसके अलावा जो भी किसी से जुड़े हुए खर्च है उसको अगर आप पूरा करना चाहते हैं तो आप यूनियन बैंक से कृषि लोन ले सकते हैं
  •     यूनियन बैंक विभिन्न प्रकार का कृषि लोन कस्टमर को प्रदान करता है
  •     आम तौर पर, कृषि लोन (Agriculture Loan) की प्रोसेसिंग आसान होती है और इसके लिए दस्तावेज भी बहुत कम जमा कराने पड़ते हैं।
  •     यूनियन बैंक से अगर आप किसी लोन लेते हैं तो आपको कोई गारंटी यहां पर देने की जरूरत नहीं है I

कृषि लोन की ब्याज दरें

अगर आप किसी भी बैंक से कैसे लोन लेते हैं तो उसकी ब्याज दर अलग-अलग होती है आमतौर पर आप किसी भी बैंक से अगर किसी लोन लेते हैं तो वहां पर आपको 8.70% प्रति वर्ष के दर से आपको ब्याज दर देना होगा 

इसलिए अगर आप किसी भी बैंक से कृषि लोन लेते हैं तो वहां पर आपको ब्याज दर के बारे में जरूर है जानकारी लेने चाहिए आपको ब्याज कितना देना पड़ेगा

इसे भी पढ़ें :- 

धनी एप फ्रॉड है क्या

मनीटैप से लोन कैसे लें

क्रेडिटबी लोन कैसे ले

PaySense एप से लोन कैसे लें

Join Facebook Group

कृषि लोन के प्रकार

फसल लोन / किसान क्रेडिट कार्ड (खुदरा कृषि लोन): 

किसान क्रेडिट कार्ड / किसान कार्ड फसलों की खेती, फसल कटाई के बाद जितने  प्रकार के काम किए जाते हैं उसके लिए अधिक पैसे की आवश्यकता होती है ऐसे में आपसे इस प्रकार का लोन बैंक से ले सकते हैं 

यहां पर आपको एक क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा जो देखने में बिल्कुल RuPay जैसा होगा और इसके माध्यम से आप अपने कृषि से जुड़े हुए सभी प्रकार के जरूरत को पूरा कर सकते हैं I ली गई राशि का मासिक/ द्वि-वार्षिक/ वार्षिक EMI में भुगतान कर सकें।

कृषि टर्म लोन:

इस प्रकार का लोन आपको अपने कृषि संबंधी खर्चों को पूरा करने के लिए विभिन्न बैंक/ लोन संस्थानों द्वारा 48 महीनों तक की अवधि के लिए प्रदान किया जाता है। 

इस लोन के द्वारा प्राप्त राशि का उपयोग नई मशीनरी खरीदने या मौजूदा मशीनरी को अपग्रेड करने, सौर ऊर्जा, पवन चक्कियां आदि स्थापित करने के लिए किया जा सकता है।

Join Group

बागवानी लोन:

 यह कृषि लोन जमीन के विकास के लिए दिया जाता है जहां पर सब्जी और फलों की बागवानी की जाती है इसके अलावाजंगली पेड़ों की सफाई, लघु सिंचाई गतिविधियों, बाउंड्री की दीवारों/ बाड़ लगाने जैसे काम किए जाते हैं उसके लिए भी पैसे के अगर जरूरत है तो आप इस प्रकार का लोन ले सकते हैं 

कृषि गोल्ड लोन :

 कृषि गोल्ड लोन फसल की खेती के साथ-साथ अन्य कृषि जरूरत को पूरा करने के लिए दिया जाता है इसके लिए आपको अपने घर के आभूषण बैंकों में जमा करने होंगे उसके बाद ही आपको इस प्रकार का लोन मिल पाएगा

फॉरेस्ट्री लोन:

यह कृषि लोन उन फसलों को उगाने के लिए दिया जाता है जो पेड़ों पर उगती हैं। इसके अलावा जंगली पेड़ों को साफ करने, बंजर भूमि को खेती योग्य भूमि में बदलने, सिंचाई चैनल जैसी चीज या स्थापित करने के लिए अगर पैसे की आवश्यकता है तो आप इस प्रकार के लोन ले सकते हैं

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

कृषि लोन के लिए योग्यता शर्तें

  • न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होना चाहिए
  • जमीन पर खेती करने की पहुंच होनी चाहिए
  • भारत का निवासी होना आवश्यक है
  • किसी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए
  • लोन का डिफॉल्ट न किया हो

कृषि लोन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • विधिवत भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • आधार, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड पहचान पत्र के तौर पर
  • पानी, बिजली बिल  वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाणपत्र के तौर पर
  • बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न आय प्रमाण पत्र के तौर पर

कृषि लोन लेने के लाभ

  • कृषि लोन लेने के लिए बहुत ही कम डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं
  • 7.00% प्रति वर्ष से इसकी ब्याज शुरू होती है इसके अलावा कई सरकारी योजनाओं में आपको ब्याज में सब्सिडी भी दी जाएगी
  • आसान भुगतान अवधि में लोन का भुगतान कर सकते हैं
  • कुछ बैंक/ लोन संस्थान आवेदक की प्रोफाइल और लोन राशि के आधार पर अनसिक्योर्ड लोन प्रदान करते हैं
  • आप कृषि लोन से प्राप्त की राशि का उपयोग विभिन्न कृषि उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं 

कृषि लोन देने वाली अन्य बैंक

 भारतीय स्टेट बैंक :   

भारतीय स्टेट बैंक एक जानी-मानी सरकारी बैंक है ऐसे में अगर आप हंसे कृषि लोन लेते हैं तो आपके यहां पर विभिन्न प्रकार का कृषि लोन दिया जाएगा इसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है –

  • फसल लोन
  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
  • ड्रिप इरिगेशन लोनकॉम्बाइन हार्वेस्टर लोन
  • आईसीआईसीआई बैंकफार्मर फाइनेस/ एग्रीकल्चरल लोन/ कृषि लोन
  • लॉन्ग टर्म एग्रीकल्चरल लोन

सेंट्रल बैंक आप इंडिया :

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा विभिन्न प्रकार का कृषि लोन दिया जाता है जिसका विवरण हम आपको नीचे देंगे जो इस प्रकार है

  • सेंट किसान तत्काल स्कीम
  • सेंट वर्मीकम्पोस्ट योजना
  • सेंट सोलर वॉटर हीटर योजना
  • किसान क्रेडिट कार्ड

यूनियन बैंक के द्वारा दी जाने वाली कृषि लोन

  • फसल लोन
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • फार्म मशीनीकरण लोन

ऐक्सिस बैंक के द्वारा दी जाने वाली कृषि लोन

  • किसान पॉवर
  • किसान मत्स्य
  • किसान मित्र
  • AGPRO पावर

नेशनल बैंक या कृषि और ग्रामीण विकास (NABARD)

नाबार्ड के द्वारा विभिन्न प्रकार का किसी लोन प्रदान किया जा रहा है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

  • एग्रीक्लिनिक और एग्रीबिजनेस सेंटर योजना
  • राष्ट्रीय पशुधन मिशन
  • न्यू एग्रीकल्चरल मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्च 

उपयोग के आधार पर कृषि लोन

फार्म मशीनरी लोन: 

अलका लोन नई मशीनरी को खरीदने के लिए या उसे मरम्मत इसके अलावा अगर आप कोई पुरानी मशीनरी को बदलना चाहते हैं और उसके लिए पैसे की आवश्यकता है तो आप इस प्रकार का लोन ले सकते हैं जैसा कि कुछ बैंक/ लोन संस्थान एक सामान्य लोन प्रदान करते हैं, 

वहीं अन्य बैंक/ लोन संस्थानों ने इन लोन को उपयोग के आधार पर विभिन्न प्रकारों में वर्गीकृत किया है। उदाहरण के लिए, भारतीय स्टेट बैंक ट्रैक्टर लोन, कॉम्बाइन हार्वेस्टर लोन और सिंचाई उपकरणों के लिए लोन ऑफर करता है।

सोलर पंप सेट लोन:

इस प्रकार का लोन आपको अपने खेत की सिंचाई संबंधित खर्चों को पूरा करने के लिए दिया जाएगा इसके अलावा आपको फोटो वोल्टेक पंपिंग सिस्टम की खरीद के लिए लोन बैंक की तरफ से दिया जाता है। 

यह एक लॉन्ग- टर्म लोन है जिसका भुगतान आम तौर पर 10 वर्षों तक की अवधि में किया जा सकता है।

यूनियन बैंक का कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको यूनियन बैंक से लोन लेने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे जो इस प्रकार है-

  • 1800222244

आज का सीख।

मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह जान चुके होंगे कि यूनियन बैंक कृषि लोन क्या है साथ हि आप कृषि लोन की विशेषताएं,कृषि लोन की ब्याज दरें,कृषि लोन के प्रकार,कृषि लोन के लिए योग्यता शर्तें,कृषि लोन के लिए जरूरी दस्तावेज,कृषि लोन लेने के लाभ इत्यादि के बारे में भी जान चुके होंगे यदि आप यूनियन बैंक कृषि लोन के बारे में और भी कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट (Comment) कर सकते हैं। 

यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp,Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

Join Group

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें :- 

पंजाब नेशनल बैंक से लोन कैसे लें

10 बैंकों द्वारा सबसे सस्ता लोन 

धनी एप फ्रॉड है क्या

Join Facebook Group

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here