loantap ऐप के नुकसान एवं फायदे | loantap,loan tap, लोन कैसे लें 

loantap ऐप के नुकसान एवं फायदे
loantap ऐप के नुकसान एवं फायदे
Join Group

loan tap ऐप क्या है,loan tap एप से लोन कैसे लें, loan tap लोन एप डाउनलोड,loan tap लोन की विशेषताएं,loan tap एप पर्सनल लोन,loan tap लोन इंटरेस्ट रेट,loan tap लोन के लिए योग्यता,loan tap लोन के लिए दस्तावेज,loan tap में लॉगिन कैसे करें,loan tap कस्टमर केयर नंबर,loantap ऐप के नुकसान एवं फायदे,

loantap,loan tap,loantap financial technologies,loantap personal loan,loantap app,loantap eligibility,loantap credit,loan tap app,loantap limitless card,loantap top up loan,loantap interest rate,loan tap personal loan,loantap credit card,

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में हर एक व्यक्ति अपने जीवन में अपने सामर्थ्य के अनुसार पैसे कमाता है ताकि वह अपने घर के हर छोटे छोटे जरूरत को पूरा कर सके लेकिन जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है ऐसे में हम जितने भी पैसे कमाए उन पैसों से हम अपने सभी जरूरत को पूरा नहीं कर सकते हैं 

ऐसे में अगर आपके घर में कोई बड़ा काम आ जाए जिसे करने में अधिक पैसे के हो सकता है तो आपको उस काम को करने के लिए दूसरे व्यक्ति से उधार के तौर पर पैसे लेने पड़ते हैं लेकिन वहां से पैसे मिलेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं होती है ऐसे में हम दिन रात इस चिंता में डूबे रहते हैं कि 

पैसे हमें कहां से मिलेगी ताकि हम अपने घर के उस काम को पूरा कर सके जिसे करना आवश्यक है अगर आप भी अपने जीवन में इस प्रकार के स्थिति का सामना कर रहे हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आज आपको एक ऐसे ही लोन देने वाले एप्स के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप अपने जरूरत के मुताबिक लोन ले सकते हैं 

उस ऐप का नाम loan tap है अब आपके मन में सवाल आएगा कि यहां से लोन लेने की प्रक्रिया क्या होगी डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे योग्यता क्या होगी लोन कितना मिलेगा ब्याज दर क्या होगी अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े आइए जाने

loan tap ऐप क्या है?

Loan tap एक प्रकार का ऑनलाइन लोन देने वाला लोन एप्लीकेशन ऐप है इसके माध्यम से आप अपनी जरूरत के मुताबिक घर बैठे लोन ले सकते हैं I इस ऐप के माध्यम से आप न्यूनतम 25000 और अधिकतम ₹100000 का लोन ले सकते हैं इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर लोन लेना काफी सुरक्षित है 

क्योंकि किसी आरबीआई के द्वारा अपलोड किया गया है इसलिए यहां पर किसी प्रकार की धोखाधड़ी होने की संभावना ना के बराबर है I कुल मिलाकर इसे अब तक एक मिलियन लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग गूगल प्ले स्टोर में 3.7 है    “loantap ऐप के नुकसान एवं फायदे” 

loan tap se loan kaise le 

  • लोनटैप ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऐसे गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा
  • आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा तो इसे आप को ओपन करना है
  • किसके आपके सामने अप्लाई नाउ का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है I
  • अब आपके सामने सभी प्रकार के लोन  की सूची आ जाएगी आप जिस प्रकार का लेना चाहते हैं उसका चयन आप कर ले और अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक कर दें
  • आपके सामने एक आवेदन पत्र ओपन होगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जा रही है उसका विवरण देंगे और साथ में डॉक्यूमेंट अपलोड कर देंगे
  • इसके बाद आप अपना आवेदन पत्र यहां पर जमा कर देंगे फिर कंपनी के अधिकारियों के द्वारा आप का वेरिफिकेशन किया जाएगा कि आप लोन लेने के योग्य है कि नहीं अगर योग्य होग तो आप के लोन के अमाउंट यहां पर approved कर दी जाएगी
  • जिसके बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे 

इसे भी पढ़ें :-

lazypay से लोन कैसे लें

Nira App एप से लोन कैसे ले

क्रेडिटबी लोन कैसे ले

PaySense एप से लोन कैसे लें

Join Facebook Group

loan tap लोन एप डाउनलोड

Loan tap को डाउनलोड करना काफी आसान है इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां के सर्च बॉक्स में loan tap लिखना होगा इसके बाद आपके सामने है इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा 

आप इस पर क्लिक करेंगे और कुछ मिनटों के अंदर ही आपके मोबाइल में या ऐप डाउनलोड हो जाएगा अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं उसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं-

Loantap app download link:- Click Here 

loan tap लोन की विशेषताएं

  • यहां से लोन लेना काफी आसान है
  • इस ऐप के माध्यम से आप अधिकतम ₹1000000 तक लोन ले सकते हैं|
  • हां से लोन लेने की प्रक्रिया 100% ऑनलाइन तरीके से होता है
  • लोन की राशि चुकाने के लिए आपको यहां पर प्राप्त समय दिया जाएगा
  • LoanTap App se Loan लेने पर आपसे कोई क्रेडिट हिस्ट्री नहीं मांगी जाती है|
  • लोन लेने के लिए बहुत ही कम डॉक्यूमेंट देना पड़ता है
  • यहां पर लोन की राशि अगर आपकी approved हो जाती है तो पैसे 24 घंटे के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

loan tap एप पर्सनल लोन

Loan tap के माध्यम से आप अपनी जरूरत के मुताबिक पर्सनल लोन ले सकते हैं यहां पर आप को न्यूनतम 25000 व अधिकतम ₹700000 का लोन मिलेगा ऐसे में आप की जितनी भी पर्सनल जरूरत है जिसे पूरा करने के लिए आपको पैसे की आवश्यकता है तो आप ही से आप से लोन ले सकते हैं I

Join Group

loan tap लोन इंटरेस्ट रेट

अगर आप कहीं से भी लोन ले रहे हैं तो आपको प्यार सर के बारे में जानकारी जरूर ले इसकी प्रमुख वजह है कि जब हम बिना सोचे समझे ब्याज दर की गणना किए लोन ले लेते हैं तो हमें बाद में समझ में आता है कि हम जो पैसे यहां पर ले रहे हैं उससे अधिक तो हमें ब्याज इसका देना पड़ेगा 

जो हमारे लिए एक प्रकार का अतिरिक्त नुकसान होगा और अगर ब्याज की दर अधिक है तो लोन की राशि चुकाने में भी आपको दिक्कत आ सकती है इसलिए आप हमेशा लोन लेने से पहले ब्याज दर की गणना जरूर करें अगर आप यहां पर लोन लेते हैं तो 

आपको यहां पर भी आज 18% ज्यादा से ज्यादा 30% तक प्रति वार्षिक ब्याज देना पड़ेगा कुल मिलाकर इस बात पर निर्भर करता है कि आप यहां पर कितने रुपए का लोन ले रहे हैं उसके अनुसार ही आपको यहां पर ब्याज देना पड़ेगा

loan tap लोन के लिए योग्यता

  • भारत का निवासी होना चाहिए|
  • नौकरी पेशा होना चाहिए, और आप की मासिक आय 30,000 होनी चाहिए
  • आप बिजनेस करते हैं तो आपको यहां पर लोन नहीं मिलेगा

loan tap लोन के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पिछले 3 महीने का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • ऐड्रेस प्रूफ
  • सैलरी स्लिप
  • मोबाइल नंबर
  • आयु प्रमाण पत्र
  • दसवीं का मार्कशीट
  • जन्म प्रमाण पत्र

loan tap में लॉगिन कैसे करें

Loan tap लोन आपके ऊपर अगर आप लॉग इन करना चाहते हैं तो आज की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में इसे ओपन करना होगा और जब आपने अपने मोबाइल में से डाउनलोड किया था उसमें अपना जो मोबाइल नंबर दिया था उस मोबाइल नंबर के माध्यम से यह आप यहां पर login हो पाएंगे

loan tap कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको यहां पर लोन लेने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसका कस्टमर केयर नंबर कुछ इस प्रकार है-

Customer Care Number : 788-804-0000

Email : cs.iloan@help.loantap.in

Write to us at info@loantap.in or call at +91 788 804 0000 for any other information.

Registered & Corporate Office Address: Hermes Waves Office No:103 Central Avenue Road Kalyani Nagar, Pune:411006

आज का सीख।

मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह जान चुके होंगे कि loan tap ऐप क्या है साथ हि आप loan tap एप से लोन कैसे लें, loan tap लोन एप डाउनलोड,loan tap लोन की विशेषताएं,loan tap एप पर्सनल लोन,loan tap लोन इंटरेस्ट रेट,loan tap कस्टमर केयर नंबर इत्यादि के बारे में भी जान चुके होंगे यदि आप loan tap एप के बारे में और भी कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट (Comment) कर सकते हैं। 

यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp,Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

संबंधित सवाल।

प्रश्न: loantap कस्टमर केयर नंबर क्या है?

उत्तर: loantap कस्टमर केयर नंबर 788-804-0000 है। 

प्रश्न: loantap अधिकतम कितना लोन देता है? 

Join Group

उत्तर: loantap App अधिकतम 10,00,000 तक लोन देता है। 

प्रश्न: loantap एप का लोन इंटरेस्ट रेट कितना है?

उत्तर: loantap पर 18% ज्यादा से ज्यादा 30% तक प्रति वार्षिक ब्याज देना पड़ेगा।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here