आईसीआईसीआई बैंक होम लोन | लोन इंटरेस्ट रेट, योग्यता शर्तें, विशेषताएं, लोन कैलकुलेटर,

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन
आईसीआईसीआई बैंक होम लोन
Join Group

 

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन,आईसीआईसीआई बैंक लोन की विशेषताएं,आईसीआईसीआई बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट,आईसीआईसीआई होम लोन प्रोसेसिंग फीस 2022,आईसीआईसीआई होम लोन स्टेटमेंट,आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की योग्यता शर्तें,[icici bank home loan, importance, eligibility, loan documents, processing fees, home loan, home loan calculator] 

नमस्कार दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि आप कैसे आईसीसीआई बैंक से होम लोन ले पाएंगे अगर आप कभी सपना अपना घर बनाने का है तो आप इस दिन से आसानी से होम लोन ले सकते हैं अब आपके मन मे सवाल आएगा कि 

यहां से होम लोन लेने की प्रक्रिया क्या होगी डॉक्यूमेंट लगेंगे योग्यता क्या होगी लोन कितना मिलेगा ब्याज की दर क्या होगी अगर आप इन सब के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है हम आप से अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े ही आइए जानते हैं

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन

आईसीसीआई बैंक एक जानी-मानी प्राइवेट बैंक है इसके द्वारा विभिन्न प्रकार का लोन प्रदान किया जाता है I

ऐसे में अगर आप अपना खुद का घर बनाना चाहते हैं तो इस बैंक से होम लोन ले सकते हैं I 

आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन प्रोफाइल पर निर्भर करेगा और आप किस प्रकार का लोन ले रहे हैं  I  

उसके अनुसार ही आप को यहां पर होम लोन बैंक की तरफ से दिया जाएगा

आईसीआईसीआई बैंक लोन की विशेषताएं

  •     इसके द्वारा विभिन्न प्रकार का होम लोन प्रदान किया जाता है आप अपनी जरूरत के मुताबिक यहां से होम लोन ले सकते हैं
  •     ब्याज दर अपेक्षाकृत आकर्षक और कम होती है I
  •     लोन चुकाने के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा
  •     आवेदन करना काफी आसान है पूरी प्रक्रिया 100% ऑनलाइन तरीके से पूरी की जाती है I
  •     वेतन भोगी और स्वरोजगार दोनों प्रकार के लोगों को यहां पर होम लोन लिया जाएगा
  •     होम लोन कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर आप जान पाएंगे कि आपको महीने में होम लोन की किस्त कितनी देनी होगी I

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट

लोन की राशिनौकरी पेशा लोगों के लिएगैर नौकरी पेशा लोगों के लिए
35 लाख8.10% – 8.85%8.20% – 9.00%
3500000 से लेकर 75000008.10%- 8.85%8.20%- 900%
7500000 से ज्यादा

8.10%- 895%

820%- 9.10%

आईसीआईसीआई होम लोन प्रोसेसिंग फीस 2022

आईसीआईसीआईसी आई बैंक से अगर आप होम लोन लेते हैं तो वहां पर आपको प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.50%-2% या ₹1500 ( मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू के लिए ₹2000 प्रोसेसिंग फीस आपको देना होगा

इसे भी पढ़ें :-

मुथूट फाइनेंस होम लोन

एचडीएफसी बैंक होम लोन

केनरा बैंक होम लोन सब्सिडी

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन

Join Facebook Group

आईसीआईसीआई होम लोन स्टेटमेंट

आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा अगर आपने किसी प्रकार का होम लोन लिया है तो उसका स्टेटमेंट देख पाना काफी आसान है इसके लिए आप इसका ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे

जहां आपको नेट बैंकिंग के ऑप्शन में जाना है इसके बाद आप अपना यूज़र आईडी पासवर्ड डालकर जहां पर लोग इन होंगे और वहां पर आपको view statement का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है I इसको आप पीडीएफ फाइल (PDF File) के रूप में अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं I

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की योग्यता शर्तें

आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा विभिन्न प्रकार का होम लोन प्रदान किया जाता है इसलिए लोन के मुताबिक उसकी योग्यता भी अलग-अलग है जिन सब का विवरण हम आपको नीचे देंगे जो इस प्रकार है- 

 NRI के लिए

  •     आयु: 21-65 वर्ष
  •     नौकरीपेशा अगर आप हैं तो 1 साल से आप विदेश में काम करते हैं
  •     गैर-नौकरीपेशा /स्व- रोज़गार वाले आवेदक जिनका विदेश में मौजूदा 3 साल पुराना बिजनेस होना आवश्यक है

PMAY के लिए

  •     आयु: 21-70 वर्ष
  •     लाभार्थी या उसके परिवार का घर में कहीं कोई भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए
  •     लाभार्थियों के परिवार में पत्नी, पति और अविवाहित बच्चे शामिल होंगे
  •     कोई भी शादीशुदा कपल अकेले या दोनों मिलकर एक ही सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं
  •     लाभार्थी/ लाभार्थी के परिवार ने PMAY के के तहत किसी दूसरे प्रकार के सरकारी योजना के लिए आवेदन ना किया हो

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

Join Group

आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के लिए दस्तावेज

  •     विधिवत तरीके से भरा हुआ एप्लीकेशन परम सिग्नेचर के साथ
  •     पहचान प्रमाण: आधार कार्ड वोटर कार्ड पैन कार्ड इत्यादि
  •     निवास प्रमाण: ड्राइविंग लाइसेंस लाइसेंस बिजली का बिल पासपोर्ट आधार कार्ड इत्यादि
  •     उम्र का प्रमाण: जन्म प्रमाण पत्र 

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए:

  •     पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट
  •     पिछले 3 महीने की सैलरी-स्लिप
  •     फॉर्म 16 / आयकर रिटर्न

गैर- नौकरीपेशा पेशेवरों/ गैर- नौकरीपेशा नॉन- प्रोफेशनल के लिए:

  •     पहचान निवास और आय प्रमाण पत्र का डॉक्यूमेंट यहां पर देना होगा
  •     पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट
  •     फॉर्म 16 / आयकर रिटर्न
  •     बिज़नेस चल रहा है उसका प्रमाण पत्र
  •     एजुकेशनल सर्टिफिकेट
  •     पिछले 3 वर्ष का आयकर रिटर्न का डॉक्यूमेंट
  •     3 वर्षों का बैलेंस शीट और लाभ और हानि अकाउंट सीए के द्वारा प्रमाणित किया हुआ

आईसीआईसीआई होम लोन कैलकुलेटर

अगर आपने आईसीआईसीआई बैंक से होम लोन लिया है और आप इस बात की गणना करना चाहते हैं कि महीने में आपको होम लोन का किससे कितना देना होगा तो बैंक की तरफ से होम लोन कैलकुलेटर नाम का टूल लांच किया गया है जहां पर जाकर आप आसानी से चेक कर पाएंगे कि आपको महीने में कितना kist देना पड़ेगा उसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है-

https://www.icicibank.com/calculator/

आईसीआईसीआई होम लोन कस्टमर केयर

अगर आपको होम लोन लेने से कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप किसके कस्टमर केयर नंबर पर भी फोन कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है आइए जानते हैं-

CUSTOMER CARE NUMBERS

1860 120 7777

आज का सीख।

मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह जान चुके होंगे कि आईसीआईसीआई बैंक होम लोन क्या है साथ हि आप आईसीआईसीआई बैंक लोन की विशेषताएं,आईसीआईसीआई बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट,आईसीआईसीआई होम लोन प्रोसेसिंग फीस 2022,आईसीआईसीआई होम लोन स्टेटमेंट, आईसीआईसीआई बैंक होम लोन की योग्यता शर्तें इत्यादि के बारे में भी जान चुके होंगे यदि आप आईसीआईसीआई बैंक होम लोन के बारे में और भी कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट (Comment) कर सकते हैं। 

यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp,Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

संबंधित सवाल।

प्रश्न: आईसीआईसी बैंक होम लोन इंटरेस्ट रेट कितना है?

उत्तर: 35,00,000 लोन लेने पर होम लोन इंटरेस्ट रेट नौकरी पेशा वालों के लिए 8.10% – 8.85% गैर नौकरी पैसे वालों के लिए  8.20% – 9.00%  

प्रश्न: होम लोन कितना मिल सकता है?

उत्तर: वेतन पाने वाले कर्मचारी अपने मासिक वेतन के लगभग 60 गुना राशि होम लोन के लिए ले सकते हैं। 

प्रश्न: icici बैंक होम लोन प्रोसेसिंग फीस क्या है?

उत्तर: आईसीआईसीआईसी आई बैंक से अगर आप होम लोन लेते हैं तो वहां पर आपको प्रोसेसिंग फीस लोन राशि की 0.50%-2% या ₹1500 ( मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू के लिए ₹2000 प्रोसेसिंग फीस आपको देना होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here