Fasal Bima Kaise Check Karen | 5 Easy Steps Bina Check

fasal bima kaise check karen
fasal bima kaise check karen
Join Group

दोस्तों आज के इस लेख में आप प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं साथ ही आप जानेंगे कि फसल बीमा कैसे चेक करें और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कैसे क्लेम करें।

fasal bima kaise check karen

दोस्तों प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एक तरह का बीमा होता है जिसके तहत जब भी फसल बर्बाद होते हैं यानी सूखा पड़ जाता है या बाढ़ आ जाता है या खेतों में आग लग जाता है इत्यादि तो ऐसी स्थिति में इस योजना के तहत नुकसान की भरपाई के लिए पैसा मिलता है।

इस योजना की शुरुआत 2016 में खरीफ की फसल में किया गया था इस योजना को लाने का मुख्य उद्देश किसान भाइयों को कभी भी खेती करने में पैसों की दिक्कत ना हो वे नए-नए तकनीकी साधनों का उपयोग कर सकें और अधिक से अधिक फसल का उपज कर सकें।

इस प्रधानमंत्री बीमा योजना को लेना बहुत ही आसान है इस योजना को लेने के लिए आप  उन बैंकों से संपर्क कर सकते हैं जिन बैंकों एवं इंश्योरेंस कंपनियों को सरकार ने फसल बीमा योजना करने का लाइसेंस दिया है जिसके किस्त आपके किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कटेंगे या आपके अकाउंट से कटेंगे।

सबसे पहले नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने रबी 2016 से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में भाग लेना शुरू किया और पिछले कुछ वर्षों के दौरान लगभग 8 राज्यों से अधिक और 2 केंद्र शासित प्रदेश को कवर किया उसे दोस्तों में विस्तार से देखते हैं कि कैसे फसल बीमा चेक कर सकते हैं।

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

प्रधानमंत्री फसल बीमा कैसे चेक करें

  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लेने के लिए सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर जाना है और वहां टाइप करना है पीएमएफबीवाई pmfby इसके बाद आपके सामने pmfby.gov.in जो वेबसाइट खुलता है उस पर क्लिक करना है।
  • pmfby.gov.in वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने pmfby.gov.in वेबसाइट का फीड खुल जाएगा जिसमें आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन स्कूल करके आ जाएंगे जिसमें से आपको जिसमें से आपको फसल बीमा चेक करने के लिए एप्लीकेशन स्टेटस Application Status (हिंदी में पॉलिसी की स्थिति) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • Application Status (हिंदी में पॉलिसी की स्थिति) वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने रिसिप्ट नंबर (Receipt Number) एवं कैप्चर कोड (Capture Code) भरने का ऑप्शन आएगा जिसे भरकर आप चेक स्टेटस (Check Status) पर क्लिक करें।
  • (Check Status) पर क्लिक करते ही आपके सामने स्क्रीन पर फसल बीमा का स्टेटस खुल जाएगा जिसमें फार्मर नाम Farmer Name सेशन (Session) सोर्स (Source) पेमेंट स्टेटस (Payment status) एप्लीकेशन स्टेटस (Application Status) इत्यादि होगा जिसे देखकर आप फसल बीमा के स्टेटस (Status) के बारे में पता कर सकते हैं।
  • इस तरह आप फसल बीमा चेक (Check) कर सकते हैं।

fasal bima kaise check karen

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम

फसल में कभी-कभी असमय बारिश होने के कारण या ओले गिरने के कारण फसल पूरी तरह से खराब हो जाते हैं ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत मिलने वाला फिल्म के लिए आप क्लेम कर सकते हैं क्लेम करने की प्रक्रिया निम्नलिखित दिया हुआ है।

  • प्राकृतिक आपदा होने से फसल में नुकसान होने पर 72 घंटों के अंदर सबसे पहले इस नंबर पर 18001232310 कॉल कर फसल बीमा कंपनी को सूचित करें।
  • Crop insurance app download करें और उसमें नुकसान हुए फसल की संपूर्ण जानकारी भरें।
  • फसल का नुकसान होने पर बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर (Toll free number) पर इसकी शिकायत दर्ज करवाएं।
  • शिकायत दर्ज करवाने के बाद फसल बीमा  कंपनी के निरीक्षण अधिकारी आकर फसल का निरीक्षण करेंगे।
  • निरीक्षण अधिकारी के निरीक्षण करने के बाद निरीक्षण रिपोर्ट को निरीक्षण अधिकारी बीमा कंपनी में जाकर जमा करेंगे।
  • निरीक्षण रिपोर्ट बीमा कंपनी में जमा होने के बाद और सभी जानकारी सही पाए जाने पर बीमा कंपनी क्लेम की राशि आपको देगी।

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

फसल बीमा का क्या-क्या सूचना देना है?

  • फसल बर्बाद होने पर फसल बीमा कंपनी को निम्नलिखित सूचना देना है।
  • सूचना के अंतर्गत आपको बीमित फसल का सर्वे नंबर देना है।
  • नुकसान हुए फसल का सही कारण की जानकारी देना है।
  • नुकसान हुए फसल की तारीख एवं समय की सूचना दें।
  • नुकसान हुए फसल का उचित प्रमाण एवं नुकसान हुए फसल का फोटो इत्यादि।
  • बैंक का पता और विवरण ऑफलाइन फॉर्म में भरे (एडिफ्लम फॉर्म के माध्यम से कर रहे हो तो)

इसे भी पढ़ें :-

हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे

कार इन्शुरन्स इन हिंदी

फसल बीमा क्लेम के लिए आवश्यक दस्तावेज।

फसल नुकसान बीमा क्लेम के अंतर्गत आने वाले दस्तावेज निम्नलिखित हैं।

  • फसल नुकसान का दावा क्लेम फॉर्म
  • बीमा की रसीद
  • बर्बाद हुए फसल का फोटो।

ध्यान दें:- यदि आप फसल के बर्बाद होने पर 72 घंटों के अंदर बीमा कंपनियां या बैंक को सूचित नहीं करते हैं तो आप क्लेम नहीं कर पाएंगे।

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना टोल फ्री नंबर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कराए गए बीमा के सर्विसेज हेतु एवं फसल के बर्बाद होने पर (प्राकृतिक आपदा या आग लगने से) या किसी कारणवश यदि आप फसल बीमा कंपनी से संपर्क करना चाहते हैं तो आप फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1800 200 7710 पर कॉल कर सूचित कर सकते हैं यह नंबर टोल फ्री नंबर होता है जिस पर कॉल करने पर किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नहीं कटता है यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होता है।

आज का सीख। 

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह जान चुके होंगे कि आप fasal bima kaise check karen साथी आप यह भी जान चुके होंगे कि कैसे आप फसल बीमा योजना के लिए क्लेम कर सकते हैं और क्लीन करने के लिए क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होती है यदि आप fasal bima kaise check karen के बारे में और भी कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट (Comment) कर सकते हैं इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Join Group

ध्यान दें:- 1800 200 7710 Toll free number National insurance company के द्वारा उपलब्ध कराया गया है।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

संबंधित सवाल। 

प्रश्न: फसल बीमा कैसे चेक करें? 

उत्तर:  pmfby.gov.in वेबसाइट पर जाकर Application Status ऑप्शन के माध्यम से चेक कर सकते हैं। 

प्रश्न: फसल बीमा ऑनलाइन कैसे करें?

उत्तर: pmfby.gov.in वेबसाइट पर जाकर Application Status ऑप्शन के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।   

प्रश्न: फसल बीमा में अपना नाम कैसे देखें?

उत्तर: pmfby.gov.in वेबसाइट पर जाकर Application Status ऑप्शन के माध्यम से अपना नाम देख सकते हैं। 

प्रश्न: फसल बीमा कैसे करें मोबाइल से?

उत्तर: फसल बीमा मोबाइल से करने के लिए आप इस pmfby.gov.in वेबसाइट पर Visit कर फसल इंश्योरेंस अप्लाई कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here