पीएनबी लखपति जमा योजना | Best pnb lakhpati deposit scheme 2023

पीएनबी लखपति जमा योजना
पीएनबी लखपति जमा योजना
Join Group

पीएनबी बैंक लखपति योजना एक ऐसा योजना हैजिसमें आप हर महीने (Monthly) थोड़े थोड़े पैसे जमा कर कुछ सालो में आप लाखो रूपये बना सकते हैं दोस्तों इस लेख में आगे आप पीएनबी लखपति जमा योजना के बारे में पढ़ने वाले हैं।         “पीएनबी लखपति जमा योजना”

हम सभी में से अधिकतर लोगो का आज का जीवन शैली ऐसा हो चूका हैकी हम जो भी पैसे कमाते हैं वो सब खर्च कर देते हैं। और पैसों का बचत नहीं कर पाते हैं।  

हम सभी के पैसो के बचत को ध्यान में रखते हुए पीएनबी बैंक द्वारा भारत सरकार के देख रेख में कई स्किम चलाये गए हैं जिसमें आप थोड़े थोड़े पैसे जमा कर कुछ सालो में लाखों रूपये बना सकते हैं।जिनमें से PPF स्किम एक है PPF स्किम में आप हर महीने थोड़े थोड़े पैसे जमा कर लाखो रूपये बना सकते है।        “पीएनबी लखपति जमा योजना”

पीएनबी बैंक में भी ऐसे स्किम हैंजिसमें आप हर महीने थोड़े थोड़े पैसे जमा कर कुछ सालो में लाखो रूपये बना सकते हैंऔर लखपति बन सकते हैं। 

बैंक ऑफ बड़ौदा खाता संबंधित जानकारी के लिए  – यहां क्लिक करें। 

Table of Contents

पीएनबी बैंक के PPF फण्ड में कौन-कौन खाता खुलवा सकते हैं? 

वो सभी लोग व्यक्तिगत रूप से योग्य हैं, जिनके पास इस बैंक के PPF फण्ड में खाता खुलवाने के लिए जिनके पास आईडी प्रूफ (ID Proof) रसिडेन्स प्रूफ (Residence Proof) 2 फोटो (2 photo) तथा बैंक द्वारा माँगा गया आवश्यक दस्तावेज हैं। वे सभी व्यक्ति पीएनबी बैंक के PPF अकाउंट में खाता खुलवा सकते हैं।

पीएनबी बैंक PPF अकाउंट में इन्वेस्टमेंट लिमिट क्या है।  

पीएनबी बैंक PPF फण्ड में आप कम से कम 500 रूपये महीना (12 किस्तों में ) और 1.5 लाख रूपये एक साल के अंदर आप जमा कर सकते हैं।            “पीएनबी लखपति जमा योजना”

ध्यान दे :-  अगर किसी महीने में  पैसा जमा नहीं कर पाने पर उस पैसे को अगले महीने में जमा कर सकते हैं।

पीएनबी बैंक में PPF अकाउंट की अवधी कितना है ?

इस बैंक में PPF अकाउंट की अवधी 15 सालों का है, अगर कोई PPF खाताधारक चाहे तो इस अवधी को 15 साल के अलावा 5 साल और बढ़ा सकता हैं।

पीएनबी बैंक में PPF अकाउंट ब्याज की दरें।

पीएनबी बैंक में PPF की ब्याज दरें भारत सरकार के निर्देशा अनुसार कम या ज्यादा होते रहता है, विशेष जानकारी के लिए अपने नजदीकी पीएनबी के शाखा पर जाकर सम्पर्क करें।  

पीएनबी बैंक PPF अकाउंट में लोन और निकासी का सुविधा।  

पीएनबी बैंक PPF अकाउंट में लोन और निकासी का सुविधा भी उपलब्ध है, अगर कोई PPF खाताधारक चाहे तो PPF अकाउंट खुलवाने के दिनांक से 3 साल के बाद लोन ले सकता है, और 5 साल के बाद फॉर्म – 2 (Annexure-II) के आवेदन के माध्यम से अपने PPF अकाउंट में जमा पैसा का 50% पैसा निकाल सकता हैं। पीएनबी लखपति जमा योजना          “पीएनबी लखपति जमा योजना”

पीएनबी बैंक PPF अकाउंट पर टैक्स के फायदे।  

पीएनबी बैंक के PPF स्किम में टैक्स बेनिफिट 80C के तहत टैक्स में छूट मिलता हैं।

पीएनबी बैंक PPF अकाउंट में नॉमिनेशन का सुविधा।  

इस बैंक के PPF स्किम में आपको नॉमिनेशन की सुविधा मिलता है। लेकिन NRI के लिए ये सुविधा उपलब्ध नहीं है।

पीएनबी बैंक PPF अकाउंट ट्रांसफर की सुविधा।  

आपके PPF अकाउंट को पीएनबी बैंक में ही एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध है, अगर कोई PPF खाताधारक चाहे तो पीएनबी बैंक में PPF अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवा सकता है। 

पीएनबी बैंक PPF अकॉउंट में पैसा डिपॉजिट की सुविधा।  

कोई भी PPF खाताधारक किसी भी ब्रांच में जाकर अपना पैसा डिपॉजिट करा सकता हैं।

पीएनबी बैंक के PPF फण्ड में खाता खुलवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज निा म्नलिखित है।  

  • पासपोर्ट साइज 2 फोटो
  • पहचान पत्र
  • पीएनबी बैंक PPF आवेदन फॉर्म
  • और बैंक द्वारा मांगा गया आवश्यक दस्तावेज

पीएनबी बैंक के PPF फण्ड में खाता कैसे खुलवाये।  

जैसे ही आप पंजाब नेशनल बैंक में अपना खाता खुलवाते है आपको ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा साथ में ही मिल जाता है अगर आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते है तो आप खुद से ही अपना PPF अकाउंट खोल सकते हैं।          “पीएनबी लखपति जमा योजना”
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपको ह्रदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

बैंक ऑफ बड़ौदा खाता संबंधित जानकारी के लिएयहां क्लिक करें। 

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here