इंडसइंड बैंक ने शुरू की यूपीआई विदेशी सर्विस | IndusInd Bank started foreign UPI services

इंडसइंड बैंक ने शुरू की यूपीआई विदेशी सर्विस
इंडसइंड बैंक ने शुरू की यूपीआई विदेशी सर्विस
Join Group

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ हाथ मिलाकर यूपीआई के जरिए विदेशों से भी पैसा ट्रांसफर करने का सुविधा उपलब्ध कराया है।विदेशों में नौकरी कर रहे भारतीयों  को अपने घर पैसा भेजने में आसानी के लिए इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में क्रॉस बॉर्डर यूपीआई आईडी पेमेंट के माध्यम से पैसा भेजने का सुविधा उपलब्ध कराया है यह सुविधा शुरू करने के लिए इंडसइंड बैंक में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ हाथ मिलाया है

 

इंडसइंड बैंक ने शुरू की यूपीआई विदेशी सर्विस।

 

भारत में अगर मैं बैंकों की बात करूं तो मनी ट्रांसफर के कई माध्यम है जैसे आइएमपीएस (IMPS) एनईएफटी (NEFT) आरटीजीएस (RTGS) यूपीआई (UPI) इत्यादि।अगर मैं यूपीआई की बात

करूं तो अब तक डिजिटल लेनदेन में केवल भारत में ही भारत के लोग यूपीआई माध्यम से मनी

ट्रांसफर किया करते थे लेकिन अब इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के साथ हाथ मिलाकर यूपीआई के जरिए विदेशों से भी पैसा ट्रांसफर करने का सुविधा

उपलब्ध कराया है।

 

विदेशों में नौकरी कर रहे भारतीयों  को अपने घर पैसा भेजने में आसानी के लिए इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में क्रॉस बॉर्डर यूपीआई आईडी पेमेंट के माध्यम से पैसा भेजने का सुविधा

उपलब्ध कराया है यह सुविधा शुरू करने के लिए इंडसइंड बैंक में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन

ऑफ इंडिया के साथ हाथ मिलाया है।

 

इंडसइंड बैंक बना देश का पहला बैंक।  

 

यूपीआई आईडी से क्रॉस बॉर्डर मनी ट्रांसफर का सुविधा देकर इंडसइंड बैंक (Indusind Bank)

भारत का पहला बैंक बन गया है जोकि विदेशों से यूपीआई आईडी के माध्यम से विदेशों में नौकरी

कर रहे भारतीयों को अपने घर पैसा भेजने का सुविधा प्रदान कर रहा है। 

 

यूपीआई आईडी से क्रॉस बॉर्डर मनी ट्रांसफर का सुविधा इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) ने

अपने ग्राहकों के लिए 24 घंटे उपलब्ध कराया है। यानी इंडसइंड बैंक के ग्राहक इस सुविधा को

Join Group

24 घंटे इस्तेमाल कर सकते हैं। जिस तरह देश में यूपीआई मनी ट्रांसफर का प्रचलन बढ़ता जा

रहा है भविष्य में इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) को यह उम्मीद है की लोग इस सुविधा का

भी लाभ काफी उठा पाएंगे। 

 

इंडसइंड बैंक की जानकारी।

 

अगर मैं इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) की बात करूं तो इंडसइंड बैंक भारत के लोकप्रिय बैंकों

में से एक है इंडसइंड बैंक लिमिटेड भारत के पुणे में स्थित है इसकी शुरुआत 1994 में हुआ था यह

बैंक अन्य बैंकों की तरह बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराता है जैसे मनी ट्रांसफर, मोबाइल बैंकिंग,अकाउंट ओपनिंग इत्यादि और खास बात यह है कि 27 दिसंबर 2021 से इंडसइंड बैंक (Indusind Bank)

में यूपीआई आईडी के माध्यम से क्रॉस बॉर्डर मनी ट्रांसफर की सुविधा भी उपलब्ध कराया है,यह बैंक भारत के नई पीढ़ी के सोच के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। 

 

इंडसइंड बैंक शाखाओं।

 

इंडसइंड बैंक 2.5 करोड़ से अधिक ग्राहकों, 5000 से अधिक वितरण बिंदुओं एवं देशभर में 2000

से अधिक शाखाओं और 2760 से अधिक एटीएम (ATM) के कुल नेटवर्क के साथ, देश के 28 राज्यों में

अपनी बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इसके अलावा बैंक के दुबई, लंदन और अबू धाबी में

प्रतिनिधि कार्यालय हैं बैंक के पास 5 करेंसी एक्सचेंज हैं। जिसमें से प्रत्येक कोलकाता, मुंबई,

Join Group

दिल्ली, बेंगलुरुऔर चेन्नई में है। 

 

इंडसइंड बैंक टोल फ्री नंबर।

 

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) भारत के प्रमुख निजी बैंकों में से एक है। यह बचत खाता, पर्सनल लोन, होम लोन, क्रेडिट कार्ड इत्यादि जैसी कई बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है,ग्राहक को किसी तरह

से परेशानी होने पर या इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के बैंकिंग संबंधित किसी भी प्रश्न के उत्तर

के लिए इंडसइंड बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी के टोल फ्री नंबर 022 4406 6666/1860 267 7777 पर संपर्क कर सकते हैं। यह सुविधा 24 घंटे के लिए उपलब्ध हैं। 

 

इंडसइंड बैंक ईमेल सपोर्ट। 

 

सभी कस्टमर के लिए ईमेल सपोर्ट :- reachus@IndusInd.com 

प्रीमियम बैंकिंग कस्टमर के लिए ईमेल सपोर्ट:- exclusive@IndusInd.com 

एन आर आई (NRI) कस्टमर के लिए ईमेल सपोर्ट:- nri@IndusInd.com  

 

इंडसइंड बैंक फास्टैग।

 

इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) फास्टैग एक सुविधा है जोकि बिना रुके रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन के जरिए टोल टैक्स भुगतान करने का सुविधा प्रदान करता है इसके लिए आपके

पास फास्टैग खाते में बैलेंस का होना जरूरी है यदि आपके फास्टैग खाते में बैलेंस नहीं है तो आप

चलने से पहले अपने फास्टैग खाते को रिचार्ज कर सकते हैं। 

 

नहीं तो टोल टैक्स पहुंचने से पहले आप फास्टैग खाते को रिचार्ज कर सकते हैं,यदि आपके पास के

खाते में बैलेंस नहीं है और आप टोल टैक्स क्रॉस करने की कोशिश कर रहे हैं तो आपका फास्टैग

खाता ब्लैकलिस्ट हो सकता है। यह प्रक्रिया रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन (FRID) नामक

एक तकनीकी पर काम करती है। 

इंडसइंड फास्टटैग रिचार्ज कैसे करें? 

 

इंडसइंड फास्टैग का रिचार्ज आप चाहे तो फोनपे (PhonePe) से कर सकते हैं या इंडसइंड

बैंक इंटरनेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग इत्यादि के जरिए भी कर सकते हैं। इंडसइंड फास्टैग

 

कस्टमर केयर नंबर क्या है?

 

इंडसइंड फास्टैग में किसी भी तरह की समस्या का समाधान या किसी भी तरह का प्रश्न पूछने

के लिए इंडसइंड फास्टैग कस्टमर केयर नंबर 1860 210 8887 पर कॉल कर सकते हैं।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

संबंधित सवाल। 

 

प्रश्न: इंडसइंड बैंक का मालिक कौन है?

उत्तर:  इंडसइंड बैंक के मालिक श्री चंद परमानंद हिंदुजा हैं।

 

प्रश्न: इंडसइंड बैंक का ifsc कोड कितना है?

उत्तर: इंडसइंड बैंक पुणे बैंक IFSC INDB0000002 कोड है। 

 

प्रश्न: इंडसइंड बैंक की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर: इंडसइंड बैंक की स्थापना 1994 में हुआ था। 

 

प्रश्न: इंडसइंड बैंक का मुख्यालय कहां है?

उत्तर: इंडसइंड बैंक का मुख्यालय मुंबई है।

 

प्रश्न: इंडसइंड बैंक फास्ट्रेक कस्टमर केयर नंबर कितना है?

उत्तर: इंडसइंड बैंक फास्ट्रेक कस्टमर केयर नंबर 1860 210 8887 है।

 

प्रश्न:  इंडसइंड बैंक में UPI विदेशी मनी ट्रांसफर सर्विस कब शुरू हुई?

उत्तर: इंडसइंड बैंक में UPI विदेशी मनी ट्रांसफर सर्विस 27 दिसंबर 2021 से शुरू हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here