फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर | Best 6 Types Of Loan In Fino

फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर
फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर
Join Group

दोस्तों इस लेख में आप फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) के बारे में जानने वाले हैं फिनो पेमेंट्स बैंक एक फिनकेट कंपनी है जोकि फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और सर्विस एस की सुविधा उपलब्ध कराती है

फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) का मुख्य उद्देश्य लोगों को डिजिटल प्रोडक्ट्स और पेमेंट से जुड़ी सर्विसेज उपलब्ध कराना है। “फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर”

फिनो पेमेंट्स बैंक की शुरुआत 2006 में हुई थी फिनो पेमेंट्स बैंक के पीछे अगर हम निवेशक की बात करें तो इसके मुख्य निवेशक आईसीआईसी ग्रुप (ICICI Group) भारत पैट्रोलियम और आई एफ सी (IFC) जैसे प्रमुख निवेशक हैं फिनो पेमेंट्स बैंक एक पेमेंट्स बैंक के रूप में लोगों के बीच उपलब्ध है जोकि डिजिटल पेमेंट से संबंधित सुविधाओं को उपलब्ध कराती है।  “फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर”

 

दोस्तों फिनो पेमेंट्स बैंक हमारे आस-पास के हर इलाकों चाहे गांव का इलाका हो या शहर का इलाका हो हर जगह पर इसके छोटे-छोटे ब्रांच मिल जाते हैं जहां जाकर आप फिनो पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं फिनो पेमेंट्स बैंक की बैंकिंग सुविधाएं काफी फास्ट है

आपको हाथों हाथ अकाउंट खोल दिया जाता है और साथ ही एटीएम कार्ड भी दे दिया जाता है जो कि 24 से 48 घंटों के अंदर एक्टिवेट हो जाता है उसके बाद आप फिनो पेमेंट्स बैंक के बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।  “फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर”

 

फिनो बैंक मित्र

 

बैंक मित्र अप्लीकेशन अपने सभी ग्राहकों को खाता खोलने मनी ट्रांसफर करने एटीएम कार्ड चालू करने लोन लेने इत्यादि जैसे अन्य सुविधाएं प्रदान करता है बैंक मित्र एप्लीकेशन माइक्रो एटीएम के माध्यम से एटीएम से Withdrawal बैलेंस इंक्वायरी और एइपीएस (AEPS) सर्विस के माध्यम से बैलेंस इंक्वायरी एवं Withdrawal की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। फिनो बैंक मित्र एप्लीकेशन (Application) का प्रयोग ज्यादातर फिनो सीएसपी (CSP) धारक करते हैं। “फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर”

 

फिनो पेमेंट्स बैंक सीएसपी (CSP) धारक जो कि आपको बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं आपको हर छोटे-छोटे ब्रांच के साथ फिनो पेमेंट्स बैंक के सीएसपी (CSP) धारक लगभग हर जगह पर मिल जाएंगे फिनो पेमेंट्स बैंक सीएसपी (CSP) की सुविधा देखकर देश के युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है साथ ही लोगों को आसानी से अकाउंट खुलवाने की सुविधा देकर बैंक खाते से जुड़ रही है फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino Payments Bank) अपने ग्राहकों को बचत खाता चालू खाता एफडी और आरडी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराता है साथ ही फिनो पेमेंट्स बैंक लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराता है।

 

bpay fino

 

फिनो पेमेंट्स बैंक के ग्राहक bpay ऐप के माध्यम से अपने खाते का बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना, मनी ट्रांसफर करना, बिजली बिल पेमेंट करना, मोबाइल रिचार्ज करना इत्यादि सुविधाओं का उपयोग सकते हैं फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino payments Bank) का bpay ऐप डाउनलोड करने के लिए :- यहां क्लिक करें।

 

फिनो बैंक लोन देता है क्या?

 

फिनो पेमेंट्स बैंक अपने ग्राहकों को अकाउंट की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ गोल्ड लोन एवं सामूहिक लोन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है जिसके तहत आप फिनो पेमेंट्स बैंक से गोल्ड लोन या समूह में जुड़ कर सामूहिक लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरतों की पूर्ति कर सकते हैं फिनो पेमेंट्स बैंक से गोल्ड लोन लेना आसान है। “फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर”

 

फिनो बैंक लोन के प्रकार

 

Join Group

फिनो बैंक से मिलने वाले लोन के प्रकार निम्नलिखित हैं।

  • बिजनेस लोन (Business loan)

  • ग्रुप लोन (Group loan)

  • डिजिटल लोन (Digital loan)

  • गोल्ड लोन (Gold loan)

  • पर्सनल लोन (Personal loan)

  • मर्चेंट लोन (Merchant loan)

 

फिनो बैंक से लोन कैसे लें

 

फिनो बैंक से लोन लेने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें।

 

सबसे पहले फिनो बैंक के बीसी मर्चेंट (BC Merchant App) लॉगिन करें।

 

बीसी मर्चेंट लोगिन करने के बाद क्विक लिंक्स (Quick Links) के ऑप्शन में डिजिटल लोन (Digital loan) का ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

डिजिटल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन खुलेगा पहला Flexiloans और दूसरा MyShubhLife. 

 

इन दोनों ऑप्शन में आपको Flexiloans के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 

Flexiloans लोन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन खुल करके आएगा पहला WORKING CAPITAL TERM LOAN और दूसरा WORKING CAPITAL LOAN 

 

Join Group

इन दोनों ऑप्शन में से आप WORKING CAPITAL TERM LOAN के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है उसके बाद प्रोसीड (PROCEED) के ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़े।

 

प्रोसीड (PROCEED) के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन खुलेंगे पहला APPLY FOR NEW LOAN और दूसरा CHECK MY LOAN APPLICATION STATUS 

 

इन दोनों में से आप APPLY FOR NEW LOAN के ऑप्शन पर क्लिक करें APPLY FOR NEW LOAN के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपका सारा डिटेल्स (Details) ऑटोमेटिक फील हो जाएगा जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि।

 

उसके बाद लोन अमाउंट भरने के बाद नेक्स्ट (NEXT) पर क्लिक करें।

 

उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस खुल करके आ जाएगा जिसमें आपसे आपका बिजनेस डिटेल्स मांगा जाएगा। “फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर”

 

बिजनेस डिटेल्स में आपसे आपके बिजनेस का टर्नओवर, किस चीज का बिजनेस है जीएसटी नंबर इत्यादि आपसे मांगा जाएगा।

 

उसके बाद आपसे डॉक्यूमेंट अपलोड के लिए इंटरफ़ेस खुलेगा जहां आपको आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चेक इत्यादि डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।

 

उसके बाद आपका लोन एप्लीकेशन प्रोसेस के लिए चला जाएगा।

 

फिनो बैंक लोन अप्लाई

 

फिनो बैंक से लोन अप्लाई के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करें।

 

सबसे पहले फिनो बैंक के बीसी मर्चेंट (BC Merchant App) लॉगिन करें।

 

बीसी मर्चेंट लोगिन करने के बाद क्विक लिंक्स (Quick Links) के ऑप्शन में डिजिटल लोन (Digital loan) का ऑप्शन मिलेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें।

 

डिजिटल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन खुलेगा पहला Flexiloans और दूसरा MyShubhLife.  “फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर”

 

इन दोनों ऑप्शन में आपको Flexiloans के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 

Flexiloans लोन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन खुल करके आएगा पहला WORKING CAPITAL TERM LOAN और दूसरा WORKING CAPITAL LOAN 

 

इन दोनों ऑप्शन में से आप WORKING CAPITAL TERM LOAN के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते है उसके बाद प्रोसीड (PROCEED) के ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़े।

 

प्रोसीड (PROCEED) के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने दो ऑप्शन खुलेंगे पहला APPLY FOR NEW LOAN और दूसरा CHECK MY LOAN APPLICATION STATUS 

 

इन दोनों में से आप APPLY FOR NEW LOAN के ऑप्शन पर क्लिक करें APPLY FOR NEW LOAN के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपका सारा डिटेल्स (Details) ऑटोमेटिक फील हो जाएगा जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, पैन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि।

 

उसके बाद लोन अमाउंट भरने के बाद नेक्स्ट (NEXT) पर क्लिक करें।

 

उसके बाद आपके सामने एक नया इंटरफेस खुल करके आ जाएगा जिसमें आपसे आपका बिजनेस डिटेल्स मांगा जाएगा।

 

बिजनेस डिटेल्स में आपसे आपके बिजनेस का टर्नओवर, किस चीज का बिजनेस है जीएसटी नंबर इत्यादि आपसे मांगा जाएगा।

 

उसके बाद आपसे डॉक्यूमेंट अपलोड के लिए इंटरफ़ेस खुलेगा जहां आपको आपका पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चेक इत्यादि डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।

 

उसके बाद आपका लोन एप्लीकेशन प्रोसेस के लिए चला जाएगा।

 

ध्यान दें :- विशेष जानकारी के लिए फिनो पेमेंट्स बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करें :-

022 6868 1414

 

फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर

 

फिनो पेमेंट्स बैंक में यदि आपका खाता है या किसी भी समस्या या शिकायत के लिए फिनो पेमेंट्स बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से आप बात करना चाहते हैं तो फिनो पेमेंट्स बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं, फिनो पेमेंट्स बैंक (Fino payments Bank) के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर 022 6868 1414 नंबर पर कॉल कर सकते हैं और फिनो पेमेंट्स बैंक कस्टमर केयर की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। “फिनो पेमेंट बैंक कस्टमर केयर नंबर”

 

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

 

इसे भी पढ़ें :-

 

आईसीआईसी कस्टमर केयर नंबर।

 

एचडीएफसी कस्टमर केयर नंबर।

पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर नंबर।

संबंधित सवाल।

 

प्रश्न: फिनो बैंक की स्थापना कब हुई?

उत्तर: फिनो बैंक की स्थापना 2006 में हुई थी।

 

प्रश्न: फिनो बैंक का मालिक कौन है?

उत्तर: फिनो बैंक और Paytech के मालिक ऋषि गुप्ता (Rishi Gupta) हैं।

 

प्रश्न: फिनो बैंक का मुख्यालय कहां है?

उत्तर: फिनो बैंक का मुख्यालय वैसे तो मुंबई महाराष्ट्र में है लेकिन इसका हेड ऑफिस नोएडा उत्तर प्रदेश में है।

 

प्रश्न: फिनो बैंक सरकारी है प्राइवेट?

उत्तर: फिनो बैंक प्राइवेट है।

 

प्रश्न: फिनो बैंक के सीईओ (CEO) कौन है?

उत्तर: फिनो बैंक के सीईओ ऋषि गुप्ता है जोकि इस बैंक के मालिक भी हैं।

6 COMMENTS

    • Aap apne local me fino ke BC se contact kijiye wo aapko kisi bhi fino BC id distributer ke madhyam se aapko BC id dilwa dega.

      Thanks for visiting my website… please visit again….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here