केनरा बैंक बिजनेस लोन | लोन कैसे ले,दस्तावेज,योग्यताएं | Canara Bank Business Loan Hindi 

केनरा बैंक बिजनेस लोन
केनरा बैंक बिजनेस लोन
Join Group

केनरा बैंक बिजनेस लोन,केनरा बैंक बिजनेस लोन कैसे ले,केनरा बैंक बिजनेस लोन ब्याज दर, केनरा बैंक बिजनेस लोन के प्रकार,केनरा बैंक बिजनेस लोन की विशेषताएं, केनरा बैंक बिजनेस लोन के लिए योग्यताएं,केनरा बैंक बिजनेस लोन आवश्यक दस्तावेज,केनरा बैंक बिजनेस लोन फीस एवं शुल्क,केनरा बैंक बिजनेस लोन अप्लाई कैसे करें,केनरा बैंक बिजनेस लोन आवेदन स्टेटस कैसे चेक करें,केनरा बैंक बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर,canara bank business loan hindi,

[canara bank business loan,canara bank business loan interest rate,canara business loan,canara bank business loan apply online,canara bank business loan apply,canara bank business loan eligibility,business loan from canara bank,canara bank business startup loan] 

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में हर एक व्यक्ति चाहता है कि उसका खुद का बिजनेस है इसकी प्रमुख वजह है कि बिजनेस के द्वारा आप अधिक से अधिक पैसे कमा सकते हैं जबकि नौकरी में हमारी इनकम एक सीमित होती है और हमें मालूम होता है कि हम चाहे जितना भी काम कर ले महीने में हमें एक निश्चित पैसा सैलरी के तौर पर दिया जाएगा 

इसलिए प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोचता है लेकिन बिजनेस शुरू करने में पैसे अधिक लगते हैं और हमारे पास इतने पैसे नहीं है कि हम बिजनेस को शुरू कर सके अगर आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं है तो आप आज की तारीख में विभिन्न प्रकार के बैंकों से बिजनेस लोन ले सकते हैं 

लेकिन मैं आज आपको इस आर्टिकल में केनरा बैंक से बिजनेस लोन कैसे लेंगे उसके बारे में बताऊंगा अब आपके मन मे सवाल आएगा की लोन लेने की प्रक्रिया क्या होगी डॉक्यूमेंट क्या लगेगा योग्यता क्या होगी लोन कितना मिलेगा लोन चुकाने समय अवधि क्या होगी ब्याज दर कितना होगा अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि आर्टिकल तो आखिर तक पढ़ेंगे आइए जाने-

केनरा बैंक बिजनेस लोन कैसे ले

केनरा बैंक से अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन के लिए आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जबकि ऑफलाइन के लिए आपको नजदीकी बैंक शाखा में जाकर लोन के लिए आवेदन करना होगा I

केनरा बैंक बिजनेस लोन ब्याज दर

अगर आप कहीं से भी लोन लेते हैं तो आपको उसके ब्याह सर के बारे में जानकारी देना आवश्यक है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जो पैसे हम लोन से पर पर ले रहे हैं उससे अधिक समय ब्याज चुकाना पड़ता है जो हमारे लिए एक प्रकार का अतिरिक्त नुकसान है ऐसे में अगर आप केनरा बैंक से बिजनेस लोन लेते हैं तो आपको यहां पर10.5% से लेकर 18%  प्रति वर्ष दर से ब्याज देना पड़ेगा

केनरा बैंक बिजनेस लोन के प्रकार 

टर्म लोन किसी भी भूमि, भवन, मशीन या वाहनों को वर्किंग कैपिटल फाइनेंस के साथ खरीदने के लिए दिया जाता है, जो कि टर्म लोन के elements में से एक है। इन लोन योजनाओं को कारखाना गतिविधियों के लिए दिया जाता है जो वे संगठन के अपने कार्य के किसी भी हिस्से के निर्माण, मरम्मत के तहत आते हैं। 

इसके साथ ही मार्केटिंग गतिविधियां भी लोन प्रदान करने वाले कारणों में शामिल हैं। फर्म को लोन स्वीकार करते समय तकनीकी, साथ ही आर्थिक विकास को दिखाना होता है। लोन विभिन्न प्रकार से लिया जाता है जैसे भारतीय रुपए में, विदेशी मुद्रा में और आस्थगित भुगतान गारंटी (DPG)। टर्म लोन द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर लोन के तत्वों, गतिविधि के प्रदर्शन, जोखिम विश्लेषण और भुगतान करने के लिए शेष लोन पर निर्भर करती है।

आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड , पैन कार्ड , पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस।
  • संगठन का पहचान प्रमाण और संगठन का पैन कार्ड;
  • ऑफिस एड्रेस प्रूफ, पार्टनरशिप सर्टिफिकेशन
  • आय दस्तावेज तीन साल के आईटीआर जैसे उधारकर्ता और अन्य संबंधित दस्तावेज

वर्किंग कैपिटल फाइनेंस

वर्किंग कैपिटल फाइनेंस को वर्तमान संपत्ति जैसे कच्चे माल, दुकानों, अर्ध-तैयार माल, अंतिम उत्पादों आदि के लिए ऑफर किया जाता है। इन फंड्स का उपयोग फर्म के वर्तमान कामकाज में मदद करने के लिए किया जा सकता है जैसे कर्मचारियों को वेतन देना, कच्चे माल और संगठन के लिए अन्य उपकरण अंतिम उत्पादों का उत्पादन करने के लिए। इस विशिष्ट प्रकार के लोन की आवश्यकता का विश्लेषण विभिन्न तरीकों जैसे, टर्नओवर, कार्य के अनुसार नकद बजट प्रणाली द्वारा किया जाता है।

आवश्यक दस्तावेज़

  • पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि। पहचान पत्र के तौर पर
  • अगर आपका साझेदारी फर्म है तो  संगठन के पैन कार्ड की पहचान प्रमाण और साझेदारी फर्म के साझेदारी प्रमाण पत्र के साथ कार्यालय का पता प्रमाण
  • आय के दस्तावेज जो फर्म द्वारा देनदारों और लेनदारों प्रमाणीकरण और जीएसटी रिटर्न और सीए प्रमाण पत्र के साथ अर्जित किए जाते हैं। किसी भी प्रकार के संगठन द्वारा पिछले तीन वर्षों के आईटीआर दस्तावेजों की भी आवश्यकता होती है I

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

व्यापार और सेवा क्षेत्रों में विकसित करने में मदद करने के लिए विकसित की गई है। इस योजना के तहत दी जाने वाली लोन राशि न्यूनतम  50,000 रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये है। यहां पर लोन चुकाने के लिए आपको 5 से 7 साल का समय दिया जाएगा

इसे भी पढ़ें :-

मुथूट फाइनेंस होम लोन

मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन

मुद्रा लोन ऑनलाइन अप्लाई

Join Facebook Group

केनरा बैंक बिजनेस लोन की विशेषताएं

  •   ₹1 करोड़ के अधिकतम ऋण के लिए आपको collateral की जरूरत नहीं है
  •   कम समय में पैसे आपके बैंक अकाउंट में बैंक की तरफ से ट्रांसफर कर दिए जाते हैं
  •   ₹10 करोड़ के उच्चतम मूल्य के लिए ऋण उपलब्ध कम ब्याज
  •   केनरा बैंक से बिजनेस लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसान है
  •   यहां पर आप जब भी लोन लेंगे उसे चुकाने के लिए आपको 1 साल से लेकर 7 साल का समय दिया जाएगा

केनरा बैंक बिजनेस लोन के लिए योग्यताएं

  •   स्व-नियोजित व्यक्ति, प्रोपराइटर, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और पार्टनरशिप फर्म जो विनिर्माण, व्यापार या सेवाओं संबंधित व्यवसायों में शामिल हो
  •   जो कम से कम 3 वर्षों से वर्तमान व्यवसाय में हैं
  •   आवेदन कर्ता की तमाम उम्र 21 और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए I

केनरा बैंक बिजनेस लोन आवश्यक दस्तावेज 

  •   आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पहचान पत्र के तौर पर
  •   आधार कार्ड पासपोर्ट मतदाता पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस निवास प्रमाण पत्र के तौर पर
  •   पिछले 6 महीनों का बैंक स्टेटमेंट
  •   पिछले 2 वर्षों के लिए आय, बैलेंस शीट और लाभ और हानि खाते की गणना के साथ नवीनतम आईटीआर
  •   कॉन्टीनुअशन  का प्रमाण
  •   आईटीआर/ट्रेड लाइसेंस/स्थापना/बिक्री कर प्रमाणपत्र
  •   अन्य अनिवार्य दस्तावेज जैसे प्रस्ताव घोषणा या भागीदारी विलेख की प्रमाणित प्रति
  •   मेमोरेंडम की प्रमाणित सत्य प्रति
  •   एसोसिएशन के लेख (निदेशक द्वारा प्रमाणित) और बोर्ड संकल्प (मूल)

केनरा बैंक बिजनेस लोन फीस एवं शुल्क

केनरा बैंक से अगर आप बिजनेस लोन लेते हैं तो आपको यहां पर 1% का प्रोसेसिंग फीस देना होगा जो दूसरे बैंकों के मुकाबले काफी कम है

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

केनरा बैंक बिजनेस लोन अप्लाई कैसे करें

बैंक से अगर आप बिजनेस लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरीके से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं दोनों तरीके के बारे में मैं आपको नीचे विस्तार पूर्वक जानकारी दूंगा आइए जाने

Join Group

ऑनलाइन तरीके से

  •   सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट canera bank पर विजिट करें
  •   अब आप इस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको बिजनेस लोन का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है
  •   के बाद आपके सामने एडमिन प्रकार का बिजनेस लोन ओपन होगा आप जिस प्रकार का बिजनेस लोन लेना चाहते हैं उसका चयन करें और उस पर क्लिक कर दें
  •   आपके आवेदन पत्र ओपन होगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण देंगे
  •   इसके बाद आप अपना आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करेंगे
  •   सबसे आखिर में आपको अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा
  •   अब आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्र का यहां पर फिर वेकेशन किया जाएगा और अगर आप यहां पर लोन लेने के योग्य है तो पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे

ऑफलाइन तरीके से

अगर आपको ऑनलाइन केनरा बैंक से बिजनेस लोन लेने में दिक्कत आ रही है तो आप ऑफलाइन तरीके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा और वहां पर जाकर बिजनेस का आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा फिर जो भी आवश्यक जानकारी वहां पर की जाएगी उसका विवरण देंगे 

और डॉक्यूमेंट अपने आवेदन पत्र के साथ अटैच कर कर बैंक की शाखा में जमा कर देंगे कि बैंक के अधिकारी आपके द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन करेंगे और अगर आप यहां पर लोन लेने के योग हैं तो पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

केनरा बैंक बिजनेस लोन आवेदन स्टेटस कैसे चेक करें

केनरा बैंक द्वारा अगर आपने बिजनेस लोन लिया है आप अपने लोन का एप्लीकेशन स्टेटस जानना चाहते हैं इसके लिए आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे जहां आपको Track your loan application का ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है जिसके बाद आपको अपना लोन एप्लीकेशन आइडिया पर डालना है और आप आसानी से जान पाएंगे अपने लोन का स्टेटस

केनरा बैंक बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर

अगर आपको केनरा बैंक बिजनेस लोन लेने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप से कस्टमर के नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसका कस्टमर केयर नंबर

1800 425 0018

आज का सीख।

मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह जान चुके होंगे कि केनरा बैंक बिजनेस लोन क्या है साथ हि आप केनरा बैंक बिजनेस लोन,केनरा बैंक बिजनेस लोन कैसे ले,केनरा बैंक बिजनेस लोन ब्याज दर,केनरा बैंक बिजनेस लोन के प्रकार,केनरा बैंक बिजनेस लोन की विशेषताएं,केनरा बैंक बिजनेस लोन के लिए योग्यताएं,केनरा बैंक बिजनेस लोन आवश्यक दस्तावेज,केनरा बैंक बिजनेस लोन फीस एवं शुल्क इत्यादि के बारे में भी जान चुके होंगे यदि आप केनरा बैंक बिजनेस लोन के बारे में और भी कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट (Comment) कर सकते हैं। 

यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp,Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

संबंधित सवाल।

प्रश्न: केनरा बैंक बिजनेस लोन ब्याज दर 

उत्तर: केनरा बैंक बिजनेस लोन पर 10.5% से लेकर 18%  प्रति वर्ष दर से ब्याज देना पड़ेगा 

प्रश्न: केनरा बैंक बिजनेस लोन फीस एवं शुल्क 

उत्तर: केनरा बैंक बिजनेस लोन पर 1% का प्रोसेसिंग फीस देना होगा 

प्रश्न: केनरा बैंक बिजनेस लोन कस्टमर केयर नंबर

उत्तर: कस्टमर केयर नंबर:- 1800 425 0018 

Join Group

प्रश्न: बिजनेस के लिए लोन कैसे निकाले?

उत्तर: बिजनेस लोन लेने के लिए आपको बैंक में जाकर बिजनेस लोन के लिए अप्लाई करना होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here