केनरा बैंक टोल फ्री नो | 4 Easy Toll Free Number | Canara Bank Netbanking

केनरा बैंक टोल फ्री नो
केनरा बैंक टोल फ्री नो
Join Group

केनरा बैंक भारत की प्रमुख कमर्शियल बैंकों में से एक है, इसकी स्थापना अम्मेम्बल सुब्बा राव पई
द्वारा की गई थी, भारत में इसकी स्थापना 1906 में हुई थी।अम्मेम्बल सुब्बा राव पई एक दूरदर्शी
और परोपकारी व्यक्ति थे केनरा बैंक भारत के पुराने बैंकों में से एक है 2013 तक केनरा बैंक
की शाखाएं भारत एवं अन्य देशों में लगभग 3600 से अधिक हो चुकी थी। इसका मुख्य कार्यालयबेंगलुरु में स्थित है

और साथ ही बेंगलुरु में केनरा बैंक के अधिक शाखाएं हैं। केनरा बैंक की अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति
हॉन्ग कोंग, शंघाई, लंदन, मॉस्को, दुबई और दोहा जैसे केंद्रों में है। व्यापार के मामले में
में केनरा बैंक भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक है। केनरा बैंक का कुल
कारोबार लगभग 5,98,033 करोड़ रुपयों का है, दोस्तों इस लेख में आगे आप केनरा बैंक

टोल फ्री नो के बारे में पढ़ने वाले हैं।

केनरा बैंक की जानकारी

केनरा बैंक भारत की प्रमुख कमर्शियल बैंकों में से एक है, इसकी स्थापना अम्मेम्बल सुब्बा राव पई
द्वारा की गई थी, भारत में इसकी स्थापना 1 जुलाई 1906 में हुई थी।अम्मेम्बल सुब्बा राव पई एक
दूरदर्शी और परोपकारी व्यक्ति थे केनरा बैंक भारत के पुराने बैंकों में से एक है 2013 तक केनरा
बैंक की शाखाएं भारत एवं अन्य देशों में लगभग 3600 से अधिक हो चुकी थी।

इसका मुख्य कार्यालय बेंगलुरु में स्थित है और साथ ही बेंगलुरु में केनरा बैंक के अधिक शाखाएं हैं।

केनरा बैंक की अंतर्राष्ट्रीय उपस्थिति हॉन्ग कोंग, शंघाई, लंदन, मॉस्को, दुबई और दोहा जैसे केंद्रों में है।
व्यापार के मामले में केनरा बैंक भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीयकृत बैंकों में से एक है। केनरा बैंक
का कुल कारोबार लगभग 5,98,033 करोड़ रुपयों का है।

केनरा बैंक टोल फ्री नो

दोस्तों यदि आपका खाता केनरा बैंक में है तो कभी ना कभी आपको आपके केनरा बैंक के खाते
से संबंधित किसी भी तरह का जानकारी के बारे में पूछताछ करना हो या आपके खाते से संबंधित
शिकायत करना हो तो आप केनरा बैंक के कस्टमर केयर/ टोल फ्री नंबर 1800 425 0018पर कॉल कर अपनी समस्याओं की जानकारी प्राप्त सकते हैं। 

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर

आज के इस डिजिटल समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अभी भी बैंक में जाकर अपना खाता बैलेंस
की जानकारी प्राप्त करते हैं जबकि आज के डिजिटल समय में बिना बैंक जाए भी अपने मोबाइल
के माध्यम से (जैसे मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग,SMS बैंकिंग इत्यादि) आसानी से खाता बैलेंसकी जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

यदि आपका खाता केनरा बैंक में है तो आप आसानी से अपने मोबाइल के जरिए SMS बैंकिंगद्वारा अपने खाता के बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपका मोबाइल नंबर
आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर होना जरूरी है केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नंबर 0 9015 483 483 पर मिस्ड कॉल देना होगा फिर
थोड़ी देर बाद आपको एस एम एस (SMS) द्वारा आपके खाते के बैलेंस की जानकारी
प्राप्त हो जाएगा। 

केनरा बैंक बैलेंस चेक नंबर SMS

इस डिजिटल समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अभी भी बैंक में जाकर अपना खाता बैलेंस की
जानकारी प्राप्त करते हैं जबकि आज के डिजिटल समय में बिना बैंक जाए भी अपने मोबाइल
के माध्यम से (जैसे मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग,SMS बैंकिंग इत्यादि) आसानी से खाताबैलेंस की जानकारी प्राप्त किया जा सकता है।

आप आसानी से अपने मोबाइल के जरिए SMS बैंकिंग द्वारा अपने खाता के बैलेंस की जानकारीप्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से रजिस्टर होना
जरूरी है केनरा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से
मैसेज बॉक्स में BAL और साथ में आपके खाता का अंत के 4 अंक लिखकर
0 9289 292 892 नंबर पर मैसेज भेज देना है फिर थोड़ी देर बाद आपको
एस एम एस (SMS) द्वारा आपके खाते के बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगा। 

साथ ही यदि आप अपने  खाता के लेनदेन का अंत का 5 ट्रांजैक्शन देखना चाहते हैं तो आप अपने
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 0 9015 734 734 नंबर पर कॉल करें, नंबर डायल होने के बाद आपका
कॉल ऑटो कट हो जाएगा इसके बाद थोड़ी देर SMS द्वारा आपको आपके खाता का अंत का 5ट्रांजैक्शन प्राप्त हो जाएगा। 

केनरा बैंक मोबाइल बैंकिंग 

यदि आपका खाता केनरा बैंक में है तो आप आसानी से केनरा बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन के
जरिए घर बैठे मोबाइल बैंकिंग/ऑनलाइन बैंकिंग के सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जैसे अपना 
खाता का बैलेंस चेक करना, पैसा ट्रांसफर करना, ट्रांजैक्शन डीटेल्स चेक करना इत्यादि इन
सारी सुविधाओं का लाभ बिना बैंक गए उठा सकते हैं, केनरा बैंक मोबाइल एप्लीकेशन
डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें। 

केनरा बैंक मोबाइल एप्लीकेशन  डाउनलोड करने के लिए  यहां क्लिक करें। 

केनरा बैंक नेट बैंकिंग  

यदि आपका खाता केनरा बैंक में है तो आप आसानी से केनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर 
जाकर घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग के सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जैसे अपना खाता का बैलेंस
चेक करना, पैसा ट्रांसफर करना, ट्रांजैक्शन डीटेल्स चेक करना इत्यादि इन सारी सुविधाओं
का लाभ बिना बैंक गए उठा सकते हैं, केनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए
नीचे लिंक पर क्लिक करें। 

केनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें। 

केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन

केनरा बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा
वह स्टेप निम्नलिखित हैं।

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

  • उसके बाद केनरा नेट बैंकिंग के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन (New Registration) पर क्लिक करें। 

  • फिर उसके बाद आई एग्री I Agree पर क्लिक करें।

  • अब पेज (Page) पर यूजर डिटेल (User Details) मांगा जाएगा जैसे Current Account/

Saving Account उसे इंटर (Enter) करें। 

  • उसके बाद जो भी डिटेल्स (Details) मांगी जाएगी उसे भरना है जैसे एटीएम कार्ड

(ATM Card) डिटेल्स (Details) इंटर करें।

Join Group
  • फिर उसके बाद बैंक रजिस्ट्रेशन नंबर इंटर (Enter) करें।

  • कस्टमर आईडी, डेबिट ट्रांजैक्शन, क्रेडिट ट्रांजैक्शन  जो भी जानकारी आपके पास है उसे

सिलेक्ट (Select) करें।

  • ट्रांसफर एंड इंक्वायरी फैसिलिटी (Transfer and Balance Inquiry Facility) के चेक

बॉक्स पर क्लिक करें।

  • उसके बाद आप I Accept the Terms and Conditions पर क्लिक कर और अंत में

I Agree पर क्लिक करें और इंटर पर क्लिक करें। 

  • इंटर (Enter) पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा उसे

वेरीफाई Verify करें।

  • उसके बाद OTP इंटर करें जो मोबाइल नंबर पर आया है।

  • फिर Re- Enter OTP ऑप्शन में फिर से वही OTP इंटर (Enter) करें। 

  • फिर आप सबमिट (Submit)  के बटन पर करें। 

  • अगला स्टेप (Next Step) में आप पासवर्ड इंटर (Enter) करें। 

  • फिर से दोबारा वही (Same) पासवर्ड इंटर (Enter) करें।

  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। 

  • सबमिट (Submit) पर क्लिक करते ही You have Successfully Registerd

for Canara Bank Net Banking का SMS आएगा फिर ग्रीन कलर (Green Colour)
के ओके (OK) पर क्लिक करना है। 

  • उसके बाद Canara Bank Net Banking लॉगइन सफलतापूर्वक हो जाएगा उसके बाद

केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग ट्रांजैक्शन पासवर्ड बनाना है।

  • इस तरह केनरा नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा। 

केनरा बैंक नेट बैंकिंग लॉगइन

केनरा बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना हैं।

  • सबसे पहले आपको केनरा बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।

  • Login To NetBanking के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • और वहां  जो आपने लॉगइन आईडी (Login id) और पासवर्ड (Password) जनरेट किया है

उसे डालकर साइन इन (Sign in) करना है। 

  • अब लॉगइन जेनरेट ट्रांजैक्शन पासवर्ड पर क्लिक करना है। 

  • अब आपसे बैंक एटीएम कार्ड डिटेल्स मांगी जाती है।  

  • उसके बाद सबमिट (Submit) पर क्लिक करना है।

  • इस तरह आप केनरा बैंक नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाएंगे। 

केनरा बैंक जॉब

दोस्तों केनरा बैंक में जॉब की वैकेंसी (Vacancy) निकलती रहती है हाल ही में 30 जून 2021 को
अधिकारी पद के लिए भर्ती निकली हुई थी इस पद के लिए B.E/B.Tech और MBA डिग्री
होल्डर इस पद के लिए अप्लाई किए थे अगर मैं आवेदन फीस की बात करूं तो SC/ST/PWBD/महिला आवेदन कर्ता को केवल 118 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी, इस तरह से केनरा बैंक
में जॉब की भर्ती निकलते रहती है।

अधिक जानकारी के लिए आप केनरा बैंक के ऑफिशियल वेबसाइ पर विजिट कर सकते हैं।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

संबंधित सवाल।

प्रश्न: केनरा बैंक की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर:  केनरा बैंक की स्थापना 1 जुलाई 1906 में हुई थी। 

प्रश्न: केनरा बैंक की स्थापना किसने की थी?

उत्तर:  केनरा बैंक की स्थापना अम्मेम्बल सुब्बा राव पई किए थे।

Join Group

प्रश्न: क्या केनरा बैंक सरकारी बैंक है?

उत्तर:  केनरा बैंक भारत सरकार के स्वामित्व में काम करती है। 

प्रश्न: केनरा बैंक का मुख्यालय कहां है?

उत्तर:  केंद्रीय बैंक का मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here