एथेरियम क्या है? | What is Ethereum | Hindi

एथेरियम क्या है?
एथेरियम क्या है?
Join Group

एथेरियम क्या है?,एथेरेयम कहाँ की करेंसी है?,एथेरियम का क्या मतलब है?,एथेरियम कॉइन की कीमत क्या है?,एथेरियम कौन चलाता है?,एथेरियम का उपयोग किस लिए किया जाता है?,एथेरियम मूल्य भविष्यवाणी,एथेरियम प्राइस,एथेरियम प्राइस इन इंडिया,  

अपने कहीं न कहीं एथेरियम के बारे में जरूर सुना होगा आखिर यह एथेरियम क्या है इसका क्या उपयोग है मार्केट में एक एथेरियम का कीमत कितना है एथेरियम को आप कहां से पर चेंज कर सकते हैं एथेरियम का मतलब क्या है इत्यादि इन सारे सवालों का जवाब आगे आप इस लेख में जाने वाले हैं।

एथेरियम क्या है?

एथेरियम एक क्रिप्टो करेंसी है यदि आप क्रिप्टो करेंसी के बारे में नहीं जानते तो मैं आपको संक्षेप में बता दूं कि क्रिप्टोकरंसी एक वर्चुअल करेंसी होता है जिसे आप ना तो छोड़ सकते हैं और ना ही महसूस कर सकते हैं उसे केवल आप डिजिटल वर्ल्ड में देख सकते हैं यह आज के समय के नई करेंसी है जिस तरह हम रुपए पैसों का प्रयोग करते हैं उसी प्रकार डिजिटल वर्ल्ड में इस करेंसी का भी प्रयोग किया जाता है।        “एथेरियम क्या है?”

एथेरियम को 2015 में लांच किया गया था एथेरियम करेंसी के लांच होने के बाद इसकी वैल्यू लगभग 6800 प्रतिशत से भी ज्यादा हो चुकी है 2017 तक के आंकड़ों के अनुसार एक थैरियम की कीमत $480 से अधिक हो गई है बिटकॉइन के बाद एथेरियम दूसरा सबसे अधिक प्रसिद्ध क्रिप्टो करेंसी है।        “एथेरियम क्या है?”

एथेरियम (Ethereum) जिसे Ether भी कहा जाता है यह तीसरा सबसे वैल्युएबल डिजिटल मनी है बिटकॉइन के बाद एथेरियम की मार्केट वैल्यू दूसरा स्थान पर आता है या जिस टेक्नोलॉजी पर काम करती है उसे ब्लॉकचेन कहा जाता है।  

एथेरियम को एक 19 वर्ष के बिटकॉइन प्रोग्राम जिनका नाम Vitalik Buterin ने 2013 में दुनिया में लाया था। बिटकॉइन के बाद एथेरियम बहुत ही कम समय में प्रसिद्ध हो चुका है इसके मार्केट वैल्यू लगभग 46 बिलियन डॉलर है जोकि प्रती Coin 480 डॉलर के करीब है। यह घटते बढ़ते रहता है।        “एथेरियम क्या है?”

Vitalik Buterin ने एथेरियम को कुछ इस प्रकार बनाया है कि यह बिटकॉइन के मुकाबले काफी बेहतर है बिटकॉइन के जैसे ही एथेरियम भी डिसेंट्रलाइज्ड पेमेंट नेटवर्क (decentralized payment network) है।

एथेरियम की अपनी क्रिप्टोग्राफी करेंसी (cryptographic currency) है जिसे हम और आप कहीं से भी इंटरनेट की मदद से भेज सकते हैं  एथेरियम को पूरी दुनिया में कहीं भेजने के लिए हमें किसी भी बैंक या थर्ड पार्टी नेटवर्क पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं है।        “एथेरियम क्या है?”

एथेरियम के Coded Transactions को decentralized ledger technology पर स्टोर किया जाता है जिसे ब्लॉकचेन भी कहा जाता है जिसे टेक्नोलॉजी के माध्यम से देखा जा सकता है जो कि नेटवर्क में मौजूद रहते हैं।

एथेरियम को किसने बनाया? 

जिस प्रकार बिटकॉइन को बनाने वाले व्यक्ति का नाम सतोशी नाकामोतो (satoshi nakamoto) है जो कि एक अननोन व्यक्ति हैं जिनके बारे में सही जानकारी किसी को नहीं है।      “एथेरियम क्या है?”

लेकिन एथेरियम को बनाने वाले व्यक्ति का नाम Vitalik Buterin है जो की canada के रहने वाले हैं इनका जन्म Russia में हुआ था एथेरियम बनाने का आइडिया 2013 में इन्होंने Publish किया था एथेरियम को पूरी तरह से Set up करने में 2 साल का समय लग गया और 2015 में इसे लॉन्च कर दिया गया किया। 

Buterin एक बहुत ही मेहनती छात्र में से एक हैं जिनकी दिलचस्पी विज्ञान एवं गणित में काफी ज्यादा है इन्होंने international Olympiad in informatics सन 2012 में Bronze Medal जीता था।

इन्हें Thiel Fellowship जो कि Worth 1,00,000 डॉलर की थी सन 2014 में मिला था जिसके बाद इन्होंने University of Waterloo से drop out कर दिया। Buterin और Canadian Entrepreneur से मिलकर Ethereum  Switzerland GMBH की शुरुआत की लगभग एक वर्ष के अंतराल के बाद।

एथेरेयम कहाँ की करेंसी है? 

एथेरियम की स्थापना एक स्विस कंपनी ने किया है जो कि स्विट्जरलैंड में स्थित है। एथेरियम को बनाने वाले व्यक्ति का नाम Vitalik Buterin है जो की canada के रहने वाले हैं इनका जन्म Russia में हुआ था एथेरियम बनाने का आइडिया 2013 में इन्होंने Publish किया था एथेरियम को पूरी तरह से Set up करने में 2 साल का समय लग गया और 2015 में इसे लॉन्च कर दिया गया किया।          “एथेरियम क्या है?”

इथेरियम कैसे खरीदें 

दिन प्रतिदिन क्रिप्टो करेंसी का डिमांड बढ़ता जा रहा है क्योंकि लोग क्रिप्टो करेंसी के प्रति जागरूक होते जा रहे हैं बीते हुए समय में कई लोगों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर करोड़ों रुपए बनाए हैं इन सारे चीजों को देखते हुए अब बहुत अधिक लोग क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना चाहते हैं पर उन्हें यह नहीं पता है कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश कैसे किया जाए आगे मैं आपको बताता हूं क्रिप्टोकरंसी में कैसे निवेश कर सकते हैं।            “एथेरियम क्या है?”

आज के समय में क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना बहुत ही आसान हो गया है ऐसे बहुत सारे एक्सचेंज मौजूद हो गए हैं जिसके जरिए आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं जैसे वजीरएक्स (WazirX), CoinDCX, Binance, Kucoin, Bybit etc.        “एथेरियम क्या है?”

उपरोक्त एक्सचेंज पर जाकर सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद केवाईसी प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद आप इन सारे एक्सचेंजर्स के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं या क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं।            “एथेरियम क्या है?”

इथेरियम कैसे खरीदें 

दिन प्रतिदिन क्रिप्टो करेंसी का डिमांड बढ़ता जा रहा है क्योंकि लोग क्रिप्टो करेंसी के प्रति जागरूक होते जा रहे हैं बीते हुए समय में कई लोगों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर करोड़ों रुपए बनाए हैं इन सारे चीजों को देखते हुए अब बहुत अधिक लोग क्रिप्टोकरंसी में निवेश करना चाहते हैं पर उन्हें यह नहीं पता है कि क्रिप्टो करेंसी में निवेश कैसे किया जाए आगे मैं आपको बताता हूं क्रिप्टोकरंसी में कैसे निवेश कर सकते हैं।

आज के समय में क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना बहुत ही आसान हो गया है ऐसे बहुत सारे एक्सचेंज मौजूद हो गए हैं जिसके जरिए आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं जैसे वजीरएक्स (WazirX), CoinDCX, Binance, Kucoin, Bybit etc.        “एथेरियम क्या है?”

Join Group

उपरोक्त एक्सचेंज पर जाकर सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा अकाउंट बनाने के बाद केवाईसी प्रोसेस को कंप्लीट करने के बाद आप इन सारे एक्सचेंजर्स के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं या क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं। 

एथेरियम का क्या मतलब है?

एथेरियम एक क्रिप्टो करेंसी है यदि आप क्रिप्टो करेंसी के बारे में नहीं जानते तो मैं आपको संक्षेप में बता दूं कि क्रिप्टोकरंसी एक वर्चुअल करेंसी होता है जिसे आप ना तो छोड़ सकते हैं और ना ही महसूस कर सकते हैं उसे केवल आप डिजिटल वर्ल्ड में देख सकते हैं यह आज के समय के नई करेंसी है जिस तरह हम रुपए पैसों का प्रयोग करते हैं उसी प्रकार डिजिटल वर्ल्ड में इस करेंसी का भी प्रयोग किया जाता है।        “एथेरियम क्या है?”

एथेरियम कौन चलाता है?

एथेरियम को बनाने वाले व्यक्ति का नाम Vitalik Buterin है जो की canada के रहने वाले हैं इनका जन्म Russia में हुआ था एथेरियम बनाने का आइडिया 2013 में इन्होंने Publish किया था एथेरियम को पूरी तरह से Set up करने में 2 साल का समय लग गया और 2015 में इसे लॉन्च कर दिया गया किया। 

एथेरियम का उपयोग किस लिए किया जाता है?

जिस प्रकार हमारे दैनिक जीवन में किसी भी सामान या वस्तु की खरीद बिक्री के लिए रुपए पैसे का आदान प्रदान किया जाता है ठीक उसी प्रकार एथेरियम का उपयोग भी आप दैनिक जीवन में किसी भी समान या वस्तु की खरीद बिक्री के लिए कर सकते हैं बस शर्त यह है कि अभी सभी जगह पर पूरी तरह से एथेरियम को स्वीकार नहीं किया गया है। 

इसलिए सभी जगह पर एथेरियम के माध्यम से समान एवम वस्तु का लेनदेन नहीं कर सकते हैं लेकिन आने वाले समय में बहुत जल्द ही इस डिजिटल करेंसी का प्रयोग सभी जगहों पर किया जा सकेगा जिसके माध्यम से हम सभी एथेरियम का प्रयोग कर अपने दैनिक जीवन में वह सारे कामों को कर सकते हैं जो कि आज के समय में रुपए पैसों के माध्यम से होता है।            “एथेरियम क्या है?”

एथेरियम की कीमत किस तरह प्रभावित होती है?

एथेरियम के लॉन्च होने के बाद इसकी कीमत में धीरे-धीरे बढ़ोतरी आते गई है वहीं अगर हम बिटकॉइन की बात करें तो बिटकॉइन के कीमत में काफी तेजी से बढ़ोतरी आई है।

कुछ समय पहले एथेरियम की कीमत में काफी गिरावट देखने को मिला था इसका कारण यह है कि किसी ने यह अफवाह फैला दिया था कि एथेरियम के फोल्डर की मृत्यु हो गई है इस अफवाह के वजह से एथेरियम का कीमत 20% तक गिर गया था हाल ही में कई बड़े कंपनियों ने इस एथेरियम में काफी अच्छा इन्वेस्टमेंट किया है जिसके वजह से इसके कीमत में काफी बढ़ोतरी आई है।          “एथेरियम क्या है?”

क्या Ethereum में इन्वेस्ट करना चाहिए?

एथेरियम के कीमतों में बहुत ही कम समय में काफी बढ़त देखने को मिला है और एथेरियम के कीमतों में लगातार बढ़त हो ही रहा है हालांकि कभी-कभी एथेरियम के कीमतों में थोड़ी बहुत गिरावट देखने को भी मिलता है लेकिन अंततः इसके कीमतों में काफी बढ़त देखने को मिल रहा है हालांकि क्रिप्टो करेंसी के कीमतों में कोई वास्तविकता नहीं होता है क्योंकि इसमें लगातार उतार-चढ़ाव होते रहते हैं।          “एथेरियम क्या है?”

आपने ऐसे भी लोगों के बारे में सुनें होंगे जो कि बहुत ही कम समय में करोड़ों रुपए के मालिक बन गए यह सभी चीजें एथेरियम एवं बिटकॉइन जैसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से जल्दी संभव हो पाता है। बाकी आप अपने खुद के निर्णय के अनुसार भी क्रिप्टो करेंसी Ethereum बिटकॉइन जैसे करेंसी में निवेश कर सकते हैं निवेश करने का सबसे बढ़िया प्लेटफार्म वजीरएक्स WazirX है।          “एथेरियम क्या है?”

एथेरियम का भविष्य क्या है? 

एथेरियम के उत्पत्ति होने के बाद से लगातार इसके कीमतों में बढ़ोतरी आ रही है निवेशकों का यह मानना है कि इसके कीमतों में लगातार बढ़ोतरी होता रहेगा इसलिए यदि इसमें निवेश किया जाए तो इसके निवेश से काफी अच्छा पैसा बनाया जा सकता है।          “एथेरियम क्या है?”

इसलिए एथेरियम में बड़े-बड़े कंपनी जैसे JP Morgan Chase और Microsoft इसमें अपना पैसा निवेश कर चुके हैं।

लेकिन एथेरियम जैसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले यह समझ ले कि इसके कीमतों में कोई वास्तविकता नहीं होता है या नहीं इसके कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव होते रहता है इसलिए आप कभी भी एथेरियम बिटकॉइन जैसे क्रिप्टो करेंसी में लोन लेकर अपना पैसा निवेश ना करें इसमें उतना ही पैसा आप निवेश करें जितना आप सक्षम हो साथ ही निवेश करने से पहले आप अच्छी तरह से छानबीन कर ले जैसे जिस भी क्रिप्टो करेंसी मैं आप निवेश कर रहे हो उसका आगे चलकर भविष्य क्या होने वाला है इत्यादि।          “एथेरियम क्या है?”

आज की सीख।

मुझे उम्मीद है कि आप एथेरियम के बारे में अच्छे से जान चुके होंगे यदि यह लेख पढ़कर आपको कुछ सीखने को मिला हो और लेख अच्छा लगा हो तो आपसे अनुरोध है कि इस लेख को अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर करें ताकि उन लोगों को भी क्रिप्टो करेंसी एथेरियम के बारे में जानकारी मिल सके इस लेख को पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

ध्यान दें:- WazirX App/website के माध्यम से क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग एवं निवेश करने के लिए  यहां क्लिक करें।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

Join Group

संबंधित सवाल।

प्रश्न: एथेरेयम कहाँ की करेंसी है?

उत्तर: एथेरियम की स्थापना एक स्विस कंपनी ने किया है जो कि स्विट्जरलैंड में स्थित है। 

प्रश्न: एथेरियम कौन चलाता है?

उत्तर: एथेरियम को बनाने वाले व्यक्ति का नाम Vitalik Buterin है एथेरियम को Vitalik Buterin एवं इनके टीम मेंबर द्वारा चलाया जाता है। 

प्रश्न: एथेरियम कैसे खरीदें?

उत्तर: एथेरियम को आप वजीरएक्स WazirX के माध्यम से खरीद सकते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here