यूको बैंक लखपति योजना

यूको बैंक लखपति योजना एक ऐसा योजना है, जिसमें आप हर महीने (Monthly) थोड़े थोड़े पैसे जमा कर कुछ सालो में आप लाखो रूपये बना सकते हैं।

यूको बैंक लखपति योजना

यूको बैंक में ऐसे स्किम हैं, जिसमें आप हर महीने थोड़े थोड़े पैसे जमा कर कुछ सालो में लाखो रूपये बना सकते हैं, और लखपति बन सकते हैं।

यूको बैंक के PPF फण्ड में कौन-कौन खाता खोल सकते हैं?

PPF फण्ड में खाता खुलवाने के लिए जिनके पास आईडी प्रूफ  रसिडेन्स प्रूफ 2 फोटो तथा बैंक द्वारा माँगा गया आवश्यक दस्तावेज हैं।

यूको बैंक PPF अकाउंट में इन्वेस्टमेंट लिमिट क्या है।

यूको बैंक PPF फण्ड में आप कम से कम 500 रूपये महीना (12 किस्तों में ) और 1.5 लाख रूपये एक साल के अंदर आप जमा कर सकते हैं।

यूको बैंक में PPF अकाउंट की अवधी कितना है 

इस बैंक में PPF अकाउंट की अवधी 15 सालों का है, अगर कोई PPF खाताधारक चाहे तो इस अवधी को 15 साल के अलावा 5 साल और बढ़ा सकता हैं।

यूको बैंक में PPF अकाउंट ब्याज की दरें।

UCO Bank में PPF की ब्याज दरें भारत सरकार के निर्देशा अनुसार कम या ज्यादा होते रहता है, विशेष जानकारी के लिए अपने नजदीकी पीएनबी के शाखा पर जाकर सम्पर्क करें।

यूको बैंक PPF अकाउंट में लोन और निकासी का सुविधा।

अगर कोई PPF खाताधारक चाहे तो PPF अकाउंट खुलवाने के दिनांक से 3 साल के बाद लोन ले सकता है,

यूको बैंक PPF अकाउंट पर टैक्स के फायदे।

यूको बैंक के PPF स्किम में टैक्स बेनिफिट 80C के तहत टैक्स में छूट मिलता हैं।

यूको बैंक PPF अकाउंट में नॉमिनेशन का सुविधा।

इस बैंक के PPF स्किम में आपको नॉमिनेशन की सुविधा मिलता है। लेकिन NRI के लिए ये सुविधा उपलब्ध नहीं है।

      यूको बैंक लखपति योजना

यूको बैंक लखपति योजना के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे के दिए गए लिंक पर क्लिक करें।