यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर

यूको बैंक भी कई बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है जैसे:- ऑनलाइन बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, SMS बैंकिंग इत्यादि यूको बैंक के ग्राहक इन सारे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

यूको बैंक बैलेंस की जानकारी।

यूको बैंक के ग्राहक अपने खाते का बैलेंस कभी भी कही भी अपने फ़ोन के माध्यम से जान सकते हैं। जैसे:- मिस्ड कॉल द्वारा, SMS द्वारा, नेट बैंकिंग द्वारा इत्यादि।

SMS द्वारा बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी।

इस सुविधा में आपको अपने यूको बैंक में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 56161 इस नंबर पर SMS भेजना है SMS भेजने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना है।

यूको बैंक बैलेंस की जानकारी।

इसलिए सभी बैंको के तरह यूको बैंक ने भी ऐसी कई सारी सुविधाएं देती है जिसके जरिये यूको बैंक के ग्राहक अपने खाते का बैलेंस कभी भी कही भी अपने फ़ोन के माध्यम से जान सकते हैं।

मिस्ड कॉल द्वारा बैंक बैलेंस की जानकारी।

इस सुविधा के द्वारा आप अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से +91 9278792787 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर अपने यूको बैंक के खाते में मौजूद बैलेंस को जान सकते है।

बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट की जानकारी।

9213125125 इस नंबर पर मिस्ड कॉल देते ही आपका कॉल अपने आप कट जायेगा और SMS द्वारा आपके बैंक खाते का लास्ट का 5 ट्रांजक्शन प्राप्त हो जायेगा।

यूको बैंक में खाते के बैलेंस की जानकारी टोल-फ्री नंबर द्वारा।

यूको बैंक के ग्राहक अपने खाते के बैलेंस की जानकारी टोल-फ्री नंबर (Toll-free Number)18002740123 पर कॉल करके जान सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग द्वारा बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी।

APP के माध्यम से भी बैलेंस जानने की सुविधा देता है। जैसे :- – UCO mPassbook App – UCO mBanking Plus App – UCOSecure App – UCO Pay+ App  etc.

यूको नेट बैंकिंग द्वारा बैलेंस की जानकारी।

दूसरे सभी बैंकों के तरह यूको बैंक भी नेट बैंकिंग का सुविधा देता है यूको बैंक में खाता खुलवाने के साथ ही आपको नेट बैंकिंग की सुविधा मिल जाती है।

यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर

 यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए ऊपर के दिए लिंक पर क्लिक करें और जानकारी प्राप्त करें।