मनी व्यू लोन क्या है,मनी व्यू लॉन्स रिव्यू,मनी व्यू लोन एप डाउनलोड,मनी व्यू लोन की विशेषताएं,मनी व्यू से लोन कैसे लें,मनी व्यू एप पर्सनल लोन,मनी व्यू लोन इंटरेस्ट रेट,मनी व्यू लोन के लिए योग्यता,मनी व्यू लोन के लिए दस्तावेज,मनी व्यू में लॉगिन कैसे करें,मनी व्यू कस्टमर केयर नंबर,
money view,moneyview,money view loan,money view app,moneyview login, money view loan interest rate,money view loan status check,money view personal loan,money view company,money view loan foreclosure,money view interest rate,is money view rbi registered,money view loan is safe or not,is money view loan app safe,money view loans login,
जैसा कि आप लोग जानते हैं कि जिस प्रकार महंगाई बढ़ रही है वैसे मैं हम जितने भी पैसे कमा ले उन पैसों से हम सभी अपने जरूरत को पूरा कर पाएंगे ऐसा कर पाना असंभव है ऐसे में अगर आपके घर में कोई बड़ा काम आ जाए और उसे करने के लिए पैसे की आवश्यकता हो तो आपको पैसे दूसरे व्यक्ति से उधार लेने पड़ेंगे
और वहां से पैसे मिल जाएंगे इसकी कोई गारंटी नहीं रहती है और ऐसे में हम दिन रात चिंता में डूबे रहते हैं कि पैसे में कहां से मिले ताकि हम अपने घर के उस काम को पूरा कर सके जिसे करना अति आवश्यक है
अगर आप भी अपने जीवन में इस प्रकार के परिस्थितियों सामना कर रहे हैं तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है मैं आज आपको कैसे यह लोन देने वाला एप्स के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम से आप अपने जरूरत के मुताबिक लोन ले सकते हैं
उस एप्स का नाम है मनी व्यू लोन एप अब आपके मन मे सवाल आएगा कि यहां से लोन लेने की प्रक्रिया क्या होगी डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे योग्यता क्या होगी लोन कितना मिलेगा ब्याज दर क्या होगा अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े आइए जाने-
मनी व्यू लोन क्या है
मनी व्यू लोन एप एक प्रकार का ऑनलाइन लोन देने वाली वेबसाइट है इसके माध्यम से आप घर बैठे अपनी जरूरत के मुताबिक लोन ले सकते हैं इसके माध्यम से आप न्यूनतम 5000 अधिकतम ₹500000 का लोन ले सकते हैं I इस एप्स की शुरुआत 2014 में संजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल के द्वारा किया गया था
अब तक गूगल प्ले स्टोर से इसे 10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 है I इस एप्स के माध्यम से लोन लेना काफी सुरक्षित है इसकी प्रमुख वजह है कि इसे आरबीआई के द्वारा अप्रूव किया गया है
मनी व्यू लॉन्स रिव्यू
अगर हम मनी व्यू लोन एप्स के रिव्यु के बारे में बात करें तो मैं आपको बता दूं कि यह काफी trust देने वाली एप्स के माध्यम से अब तक कुल मिलाकर एक करोड़ कस्टमर को लोन दिया जा चुका है और यहां पर लोन लेना भी काफी सुरक्षित है इसलिए इसका रिव्यु काफी गुड और बेहतरीन है इसमें कोई भी शक करने की कोई गुंजाइश नहीं है I
इसे भी पढ़ें :-
मनी व्यू लोन एप डाउनलोड
मनी व्यू ऐप को डाउनलोड करना है काफी आसान है इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां पर जाकर मनी व्यू एप लिखना होगा आपके सामने इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा अगर आप इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं जो इस प्रकार है-
Money View App Download Link :- Click Here
और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….
मनी व्यू लोन की विशेषताएं
- पूरे भारत में 5000 से अधिक स्थानों पर उपलब्ध है
- आवेदन करने की प्रक्रिया काफी आसान है आप घर बैठे हैं अपने मोबाइल के माध्यम से यहां पर लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं
- अपनी आवश्यकताओं और जीवन शैली के अनुसार अपने ऋण प्रस्ताव को submit करें
- आप लोन लेने के योग्य नहीं उसकी योग्यता की जांच आप तुरंत कर सकते हैं और पैसे आपके अकाउंट में कुछ मिनटों के अंदर ही ट्रांसफर कर दिए जाते हैं I
- लोन की राशि चुकाने के लिए आपको प्राप्त समय अवधि यहां पर दिया जाता है
मनी व्यू से लोन कैसे लें
- सबसे पहले आप Play Store से मनी व्यू लोन एप्स को डाउनलोड करना होगा
- अब यह App आपसे जो भी Permission मांगता है उसे Allow करना होगा
- इसके बाद आप get a start के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
- इसके बाद अपनी G – Mail ID से इस एप्लीकेशन में आपको अपना अकाउंट बनाना होगा
- उसके बाद आप यहां पर लोन वाले सेक्शन में जाएंगे जहां आपको Instant Loan वाले option पर क्लिक करना है.
- आप अपना नाम और मोबाइल नंबर यहां पर डालेंगे आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे आपको verified करना होगा
- इसके बाद आप अपने बेसिक जानकारी यहां पर डाल कर चेक करेंगे क्या आप यहां पर लोन लेने के योग हैं कि नहीं आप कितना पैसा देना चाहते हैं उस राशि को यहां पर लिखेंगे
- यहां पर लोन लेने के योग्य होंगे तो इस बात की जानकारी आपको दे दी जाएगी और उसके बाद आप अपना डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड करेंगे
- इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे कुछ मिनटों के अंदर ही ट्रांसफर कर दिए जाएंगे
मनी व्यू एप पर्सनल लोन
मनी व्यू पर्सनल लोन की ब्याज दरें 1.33% प्रति माह से शुरू होती हैं। यह 5 साल तक की अवधि के लिए 5 लाख रु. तक की राशि प्रदान करता है। पर्सनल लोन आवेदक 2 मिनट के भीतर पता कर सकते हैं कि वे लोन लेने के योग्य हैं या नहीं और लोन आवेदन मंज़ूर होने के 24 घंटों के भीतर लोन राशि ट्रांसफर हो जाती है
और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….
मनी व्यू लोन इंटरेस्ट रेट
अगर आप कहीं से भी लोन लेते हैं तो आपको ब्याज दर के बारे में जानकारी देना आवश्यक है इसकी प्रमुख वजह है कि कई बार हम जो पैसे लोन के तौर पर लेते हैं उससे अधिक में ब्याज देना पड़ता है जो हमारे लिए एक प्रकार का अतिरिक्त नुकसान है इसके अलावा अगर ब्याज की दर अधिक है तो लोन चुकाने में दिक्कत और परेशानी भी आपको उठानी पड़ेगी
अगर आप कहीं से भी लोन ले तो ब्याज दर गणना जरूर करें अगर आप मनीव्यू ऐप के माध्यम से लोन लेते हैं तो आपको ब्याज दर 16% से लेकर 40% ब्याज आपको देना पड़ेगा ब्याज की दर कितनी होगी इस बात पर निर्भर करेगा कि आप यहां से कितने रुपए का लोन ले रहे हैं
मनी व्यू लोन के लिए योग्यता
- भारतीय होनी चाहिए.
- salaried और self-employed होना जरुरी है.
- मासिक आय 13500 रूपये या उससे अधिक होना चाहिए
- सैलरी आपकी बैंक में आनी चाहिए
- उम्र 21 से 57 साल के बीच में होनी चाहिए.
- सिबिल स्कोर कम से कम 600 का होना चाहिए उसे अगर अधिक है तो और भी अच्छा है क्योंकि आपके लोन की राशि बहुत जल्द यहां पर approved कर दी जाएगी
मनी व्यू लोन के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड या पैन कार्ड पत्र के तौर पर
- वोटर कार्ड आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट बिजली का बिल निवास प्रमाण पत्र के तौर पर
- बैंक की पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट सैलरी स्लिप
- पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
मनी व्यू में लॉगिन कैसे करें
मनी व्यू एप पर लॉगइन करने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है आपने जब यहां पर अपना अकाउंट बातें समय जो मोबाइल नंबर दिया था उस मोबाइल के नंबर के माध्यम से यह आप यहां पर लॉगिन हो पाएंगे और अगर आपने अभी तक अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो आप अपना अकाउंट बना लीजिए तभी जाकर आप मनीव्यू के पोर्टल पर लॉगिन हो पाएंगे
मनी व्यू कस्टमर केयर नंबर
अगर आपको यहां पर लोन लेने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप इस के कस्टमर केयर नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं इसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जाने
Customer Care No.
080 4569 2002
Loan Queries
loans@moneyview.in
General Queries
feedback@moneyview.in
Loan Payment Queries
payments@moneyview.in
Loan partner/DSA Queries
partnersupport@moneyview.in
Marketing Queries
media@moneyview.in
आज का सीख।
मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह जान चुके होंगे कि मनी व्यू लोन क्या है साथ हि आप मनी व्यू लॉन्स रिव्यू,मनी व्यू लोन एप डाउनलोड,मनी व्यू लोन की विशेषताएं,मनी व्यू से लोन कैसे लें,मनी व्यू एप पर्सनल लोन,मनी व्यू लोन इंटरेस्ट रेट,मनी व्यू कस्टमर केयर नंबर इत्यादि के बारे में भी जान चुके होंगे यदि आप मनी व्यू एप के बारे में और भी कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट (Comment) कर सकते हैं।
यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp,Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।
ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
संबंधित सवाल।
प्रश्न: मनी व्यू एप की मालिक कौन है?
उत्तर: मनी व्यू एप के मालिक पुनीत अग्रवाल और संजय अग्रवाल हैं।
प्रश्न: मनी व्यू अधिकतम कितना लोन देता है?
उत्तर: एप अधिकतम ₹500000 तक लोन देता है।
प्रश्न: मनी व्यू एप का लोन इंटरेस्ट कितना है?
उत्तर: मनी व्यू एप का लोन इंटरेस्ट रेट प्रत्येक माह 1.33% है।
आप आदित्य बिरला फायनससे लोन मंजुर व्होनेके बादमै पैसा मागते व्हो मो न 9527755001 का दि 30/11/22 को पैसे कि माग रखकर नामजुर कर दिया है
Contact aaditya birla helpline no and share your problem, Thanks for visiting my website please visit again.
Money view company customer k data sale keti ha or frowd call aati ha
Contact to Money View customer care and ask about it.