एसबीआई नेट बैंकिंग की जानकारी, एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें, एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन, एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगइन, एसबीआई नेट बैंकिंग के लाभ, एसबीआई मोबाइल बैंकिंग क्या है, एसबीआई मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन, एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के लाभ, एसबीआई हेल्पलाइन नंबर [Net Banking, SBI, Net Banking, Registration, NetBanking Activation, Mobile Banking, Sbi Mobile Banking, NetBanking login]
नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे एसबीआई नेट बैंकिंग क्या है जाने पूरी जानकारी जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज के तारीख में सभी बैंक अपने कस्टमर को नेट बैंकिंग की सुविधा दे रहे हैं ताकि लोग घर बैठे बैंक के सभी सदस्यों का लाभ उठा पाए और उन्हें कहीं जाने की जरूरत ना पड़े ऐसे में अगर आपका एसबीआई में अकाउंट है
और आप नहीं जानते हैं कि आप एसबीआई नेट बैंकिंग का इस्तेमाल अपने मोबाइल के माध्यम से कैसे करेंगे और एसबीआई नेट बैंकिंग अगर आपको बैंक की तरफ से दिया गया है तो उसे आप चालू कैसे करेंगे उसकी प्रतिक्रिया क्या होगी अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं है मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि पोस्ट को आखिर तक पढ़े आइए जाने-
नेट बैंकिंग क्या होता है?
Internet Banking जिसे ऑनलाइन बैंकिंग के नाम से भी जाना जाता है इंटरनेट बैंकिंग आज की तारीख में सुरक्षित भुगतान प्रणाली है जिसके माध्यम से आप घर बैठे कोई भी चीज आपको खरीदनी है तो उसके लिए पेमेंट आप यहां पर आसानी से कर सकते इसके अलावा आप अगर किसी व्यक्ति को पैसे भेजना चाहते हैं तो आप आसानी से उसके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इस प्रकार के प्रणाली में सबसे पहले आपको अपना आईडी और पासवर्ड डालकर यहां लॉगइन होना होगा उसके बाद भी आप इस ऑनलाइन तरीके का इस्तेमाल अपने मोबाइल में कर पाएंगे I
और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….
एसबीआई की नेट बैंकिंग कैसे बनेगी?
एसबीआई में नेट बैंकिंग कैसे चालू करते हैं इसका विवरण मैंने निम्नलिखित बताया है जिसे पढ़कर आप एसबीआई में नेट बैंकिंग चालू कर सकते हैं तो निम्नलिखित आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।
एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें
एसबीआई नेट बैंकिंग एप्स दो तरीके से अपने मोबाइल में चालू कर सकते हैं इन दोनों का विवरण मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार संक्षिप्त में दूंगा आइए जाने “एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें”
बैंक की शाखा में जाकर
बैंक की शाखा में जाकर आप एसबीआई का नेट बैंकिंग चालू कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक की शाखा में जाना होगा और वहां पर नेट बैंकिंग चालू करने का एक आवेदन पत्र आपको मिलेगा उसको अच्छी तरह से बढ़कर बैंक की शाखा में जमा कर देंगे इसके कुछ दिनों के बाद आपके घर पर नेट बैंकिंग से जुड़ा हुआ kit बैंक की तरफ से डाक के माध्यम से भेजा जाएगा इसमें आपका इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड और आईडी होगा और उसके द्वारा ही आप मोबाइल लॉगइन होकर एसबीआई नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करता है
ऑनलाइन तरीके से
ऑनलाइन तरीके से भी आप एसबीआई का नेट बैंकिंग (Net Banking) शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जहां आपको लॉग इन करने का ऑप्शन (Option) दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है कि आप एक नए तर्ज पर पहुंच जाएंगे अगर आप का यहां पर पहले से नेट बैंकिंग का अकाउंट बनाया है तो आपको अपना पासवर्ड और आईडी डालकर लॉगइन होना होगा
और अगर आपने नहीं बनाया है तो आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे उसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आप से पूछी जाएगी उसका यहां पर आपको विवरण देना है इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन तरीके से एसबीआई का नेट बैंकिंग चालू कर पाएंगे
एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ पर विजिट करें
- अब आप इस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको new Registration क विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे फिर आपके सामने ओके का बटन आएगा उसको भी आपको क्लिक करना होगा
- इसके बाद आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको नेक्स्ट का बटन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको account number,CIF number branch code मोबाइल नंबर इत्यादि चीजों की जानकारी यहां पर आपको डाली होगी और फिर आप सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंगे
- उसके बाद आप अगले पेज में पहुंच जाएंगे जहां आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा
- जैसे आपको खाली बॉक्स में डालना होगा और फिर आप कंफर्म के बटन पर क्लिक कर देंगे
- इसके बाद आपके सामने नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने का दो विकल्प आएगा I have a ATM card और I do not have a ATM card
- उनमें से आप पहले वाले I have a ATM card ऑप्शन का चयन करेंगे
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपकोCard Number number, Vaild Thru, Card Holder Name और एटीएम का पिन नंबर यहां पर डालेंगे उसके बाद आप प्रोसेस के बटन पर क्लिक करेंगे
- उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर टेंपरेरी यूजरनेम आएगा पहली टाइम यहां पर लोग इन्होंने के लिए आपको एक टेंपरेरी पासवर्ड भी बनाना पड़ेगा
- इसके बाद आप समिति के बटन पर क्लिक करेंगे
- फिर आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा की congratulations हो आपका अकाउंट यहां पर बन गया है
- सबसे महत्वपूर्ण बात है कि जब पहली बार आपके एसबीआई नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आपको सबसे पहले यहां पर पहली बार लॉगिन होना होगा
- अब आपके सामने account activation का last step नजर आएगा. यहाँ आपको अपनी profile create करनी है. सबसे पहले अपना profile password create करें
- इसके बाद आपने पहले जो password create किया था वो Login password था जिससे आप login करते है इसके अलावा जो आपने अपना प्रोफाइल पासवर्ड यहां पर बनाया है उस के माध्यम से आप अपने प्रोफाइल में कोई भी चीज अगर बदलना चाहते हैं तो बदल सकते है I
- अब आपको एक हिंट क्वेश्चन यहां पर चयनित करना होगा उसका आप यहां पर आंसर एक डालेंग इसका फायदा यह होगा कि अगर आप कभी अपना प्रोफाइल पासवर्ड भूल जाते हैं तो आप इस hint क्वेश्चन के माध्यम से अपना. अपना प्रोफाइल पासवर्ड आफ रिसेट कर सकते हैं
- इसके बाद आप Date of Place, Country और mobile number enter करके Submit button पर click कर दें.
- इस प्रकार आप आसानी से एसबीआई का नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें :-
एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगइन
- सबसे पहले आप इसके ऑफिशल वेबसाइट https://www.onlinesbi.com/ पर विजिट करें I
- अब आप इस के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां आपको लॉग इन करने का एक पेज दिखाई पड़ेगा इस पर आपको क्लिक करना है
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगइन के बटन पर क्लिक कर देना है
- इस प्रकार आप एसबीआई नेट बैंकिंग पर ऑनलाइन तरीके से लॉगिन हो पाएंगे
एसबीआई नेट बैंकिंग के लाभ
एसबीआई नेट बैंकिंग से आपको निम्नलिखित प्रकार के आपको फायदे होंगे जिसका विवरण मैं आपको नीचे बिंदुसार दूंगा जो इस प्रकार है- “एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें”
- बैंक में बिना गए आप आसानी से ऑनलाइन तरीके से पैसे एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकते हैं
- एसबीआई बैंक के द्वारा जितनी प्रकार के लिए सर्विस कस्टमर को दी जाती है उन सब का लाभ आप एसबीआई नेट बैंकिंग के माध्यम से घर बैठे उठा सकते हैं
- एसबीआई बैंक में अगर आप किसी प्रकार का निवेश या कोई योजना में आप पैसे लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपना एसबीआई नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं है
- एसबीआई के द्वारा अगर आप किसी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तो आप आसानी से घर बैठे नेट बैंकिंग के उपयोग से ही ले सकते हैं
एसबीआई मोबाइल बैंकिंग क्या है
एसबीआई कंपनी के द्वारा अपने ग्राहकों को बैंक के सभी सुविधाओं का लाभ देने के लिए SBI ANYWHERE पर्सनल बैंकिंग ऐप लॉन्च किया गया है जिसका इस्तेमाल कर आप एसबीआई के जितने भी सर्विस हैं उसका लाभ आप मोबाइल के माध्यम से ही घर बैठे उठा सकते हैं “एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें”
और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….
एसबीआई मोबाइल बैंकिंग लाभ की सूची
एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से आपने में किस प्रकार के सर्विस का लाभ उठा सकते हैं जिसका विवरण मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है-
- अकाउंट समरी
- मिनी स्टेटमेंट
- mPassbook
- स्टेटमेंट डाउन
- ई-स्टेटमेंट सब्सक्रिप् अकाउंट की जानकारी
- फंड ट्रांसफर
- क्विक ट्रांसफर और डोनेशन
mCash भेजना
- नए बैनीफिशरी को जोङें
- FD खोलें.
- RD खोलें
- मल्टी डिपॉज़िट अकाउंट खोलें
- E डिपॉसिट इनक्वायरी
- मोबाइल रीचार्ज
- DTH रीचार्ज
- SBI वैलेट टॉप-अप
- बिल पेंमेंट
- बिलों को मैनेज करें
- UPI पेमेंट
- MMID प्राप्त/कैंसिल
- LPG सब्सिडी रजिस्ट्रेशन
- TDS इनक्वायरी
- चेक-बुक
डेबिट कार्ड हॉटलिस्टिंग
- ऑनलाइन नॉमिनेशन
- 15G/15H फार्म सबमिट करें
एसबीआई मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें
- अपने मोबाइल के मेसेज बॉक्स मे MBSREG टाइप करिए और 9223440000 इस नंबर पर सेंड कर दीजिये.
- जिसके बाद User ID और Default MPIN प्राप्त हो जायेगा जिसे आप संभाल कर अपने पास रखेंगे इसके अलावा आपको एसबीआई मोबाइल बैंकिंग का एप्स डाउनलोड करने का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक कर आप अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेंगे उसका लिंक मैं आपको नीचे दे रहा हूं https://play.google.com/store/
- अब आप अपने मोबाइल में इसे ओपन करेंगे
- इसके बाद आपको रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना होगा
- Already Have User ID & Default Pin पर क्लिक कीजिये.
- Enter User Id के बॉक्स में आपको वही user-id भरना होगा जिसे आपको मैसेज के द्वारा भेजा गया था
- Accept पर क्लिक कीजिये
- इसके बाद आपके सामने MPIN change का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक कर वही MPIN भरना होगा जो आपको मैसेज के द्वारा प्राप्त हुआ था
- इसके बाद दोबारा से आप वही user-id बनेंगे जो आपको मैसेज से मिला था और फिर एक्टिवेट के बटन पर क्लिक कर देंगे इस प्रकार आप आसानी से एसबीआई मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन घर बैठे कर सकते हैं I
और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….
एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के लाभ
एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के लाभ निम्नलिखित प्रकार के हैं जिसका विवरण मैं आपको नीचे बिंदु अनुसार दूंगा जो इस प्रकार है
- घर बैठे आप पैसे कहीं पर भी भेज सकते हैं इसके लिए बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं है
- बैंक अकाउंट का बैलेंस आप आसानी से चेक कर सकते हैं I
- एसबीआई के द्वारा संचालित की जाने वाली जितनी भी बैंक सर्विस है उसका लाभ आप मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से उठा सकते हैं
- आप के समय की बचत होगी और बैंक के लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होने की जरूरत नहीं है
- मोबाइल बैंकिंग के द्वारा आप बैंक की सभी सुविधाओं का लाभ तत्काल में और कम समय में उठा सकते हैं I
एसबीआई हेल्पलाइन नंबर
एसबीआई बैंक में आपको कोई भी सर्विस का लाभ लेने में कोई शिकायत या समस्या आ रही है तो आप इस के टोल फ्री नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं उसका विवरण में आपको नीचे दे रहा हूं जो इस प्रकार है-
एसबीआई के 24X7 हेल्पलाइन नंबर अर्थात 1800 1234 (टोल -फ्री), 1800 11 2211 (टोल -फ्री), 1800 425 3800 (टोल-फ्री),1800 2100(टोल-फ्री) या 080-26599990 पर काल करें। टोल फ्री नंबर पर देश के सभी लैंडलाइन और मोबाइल फोन से काल किया जा सकता
आज का सीख।
मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह जान चुके होंगे कि एसबीआई नेट बैंकिंग क्या होता है साथी आप एसबीआई नेट बैंकिंग कैसे चालू करें,एसबीआई नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन,एसबीआई नेट बैंकिंग लॉगइन,एसबीआई नेट बैंकिंग के लाभ,एसबीआई मोबाइल बैंकिंग क्या है,एसबीआई मोबाइल बैंकिंग रजिस्ट्रेशन,एसबीआई मोबाइल बैंकिंग के लाभ,एसबीआई हेल्पलाइन नंबर इत्यादि के बारे में भी जान चुके होंगे यदि आप एसबीआई नेट बैंकिंग के बारे में और भी कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट (Comment) कर सकते हैं।
यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp,Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।
ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
संबंधित सवाल।
प्रश्न: एसबीआई का नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?
उत्तर: एसबीआई का नेट बैंकिंग चालू करने के लिए – यहां क्लिक करें।
प्रश्न: नेट बैंकिंग का मतलब क्या है?
उत्तर: नेट बैंकिंग “बैंकिंग” का एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से हम और आप आसानी से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे का लेन देन के साथ-साथ अन्य कई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
प्रश्न: नेट बैंकिंग का क्या फायदा है?
उत्तर: बैंक में बिना गए आप आसानी से ऑनलाइन तरीके से पैसे एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकते हैं इत्यादि।
प्रश्न: एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग कैसे लॉगिन करें?
उत्तर: एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करने के लिए – यहां क्लिक करें।