दोस्तों आज के समय में लगभग हर कोई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहता है क्योंकि क्रेडिट
कार्ड के जरिए आसानी से बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, एयर टिकट बुकिंग, ट्रेन टिकट बुकिंग
इत्यादि ऐसी कई सुविधाओं का उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं
दोस्तों इस लेख में मैं आपको आगे एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड की जानकारी, एचडीएफसी क्रेडिट कार्डअप्लाई कैसे करते हैं एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कैसे करें, एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमरकेयर नंबर क्या है इत्यादि इन सारे चीजों के बारे में बताने वाला हूं तो इसलिए को पूरा जरूर पढ़ें।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड
भारत के अन्य प्रमुख बैंकों की तुलना में एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक क्रेडिट कार्ड जारी करता है
एचडीएफसी बैंक 40 से अधिक प्रकार के एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड लोगों के लिए प्रदान करता है
जो कि लोगों के अलग-अलग जरूरतों और लाइफस्टाइल को मेंटेन करने में उनकी की जरूरतों को
पूरा करता है
एचडीएफसी मनी बैक क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी रेगालिया क्रेडिट कार्ड इत्यादि ऐसे कई प्रकार
के क्रेडिट कार्ड हैं जो की लोगों के बीच में लोकप्रिय हैं इन सभी क्रेडिट कार्ड में से सही क्रेडिट
कार्ड का चयन करना थोड़ा मुश्किल होता है निम्नलिखित में मैंने प्रमुख 10 क्रेडिट कार्ड का
लिस्ट दिया है जो कि आपको सही क्रेडिट कार्ड का चयन करने में मदद करेगी।
एचडीएफसी टॉप 10 क्रेडिट कार्ड
HDFC क्रेडिट कार्ड |
वार्षिक फीस रुपए में |
विशेष तौर पर |
आवश्यक न्यूनतम सैलरी |
HDFC मनीबैक क्रेडिट कार्ड |
500
|
रिकॉर्ड एवं शॉपिंग |
₹ 13,500 प्रतिमाह |
HDFC टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड |
500 |
मूवी एवं डाइनिंग |
₹ 15,000 प्रतिमाह |
HDFC इंडियन ऑयल क्रेडिट कार्ड |
500 |
फ्यूल |
₹ 10,000 प्रतिमाह |
HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड |
1000 |
कैशबैक |
₹ 25,000 प्रतिमाह |
HDFC प्लैटिनम टाइम्स क्रेडिट कार्ड |
1000 |
मूवी एवं डाइनिंग |
₹ 30,000 प्रतिमाह |
HDFC डाइनर्स क्लबमाइल्स क्रेडिट कार्ड |
1000 |
ट्रैवल |
₹ 30,000 प्रतिमाह |
HDFC डाइनर्स क्लब रीवार्ड्स क्रेडिट कार्ड |
1000 |
रीवार्ड |
₹ 30,000 प्रतिमाह |
HDFC रेगालिया क्रेडिट कार्ड |
2,500 |
ट्रैवल व शॉपिंग |
₹ 90,000 प्रतिमाह |
HDFC डाइनर्स क्लब प्रिविलेज क्रेडिट कार्ड |
2,500 |
रिकॉर्ड एवं शॉपिंग |
₹ 40,000 प्रतिमाह
|
HDFC डाइनर्स क्लब ब्लैक क्रेडिट कार्ड |
10,000 |
ट्रैवल |
₹ 1,75,000 प्रतिमाह |
क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें
योग्यता शर्तें |
विवरण |
उम्र |
21 से 60 वर्ष (नौकरी पेशा के लिए) 21 से 65 वर्ष(खुदके रोजगार के लिए) |
पेशा |
नौकरी पेशा और खुद के लिए रोजगार दोनों के लिए उपलब्ध है |
जरूरी दस्तावेज |
आधार कार्ड,पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सैलरी स्लिप, इत्यादि। |
वह शहर जहां कार्ड उपलब्ध है |
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के लिए उपयोगी शहर निम्नलिखित हैं हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, पुणे, थाने, नोएडा, दिल्ली, नवी मुंबई, गाजियाबाद,गुड़गांव, फरीदाबाद |
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड अप्लाई
HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको एचडीएफसी के ऑफिशियल
वेबसाइट पर जाना होगा।
एचडीएफसी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद स्क्रीन पर दिखाई दे रहे मोबाइल नंबर
दर्ज करने के ऑप्शन में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चर कोड भरने के बाद चेक
बॉक्स पर टीक कर नीचे कंटिन्यू (Continue) बटन पर क्लिक करें।
ओटीपी को स्क्रीन पर दिखाई दे रहे ओटीपी दर्ज करने के ऑप्शन में OTP दर्ज करें उसके बाद
कंटिन्यू पर क्लिक करें।
(Personal details)भरने का ऑप्शन खुल जाएगा जिसमें आपको आपका नाम, डेट ऑफ
बर्थ, पैन कार्ड नंबर, जेंडर, एड्रेस इत्यादि भरना होगा यह सारा डिटेल्स भरने के बाद नीचे
कंटिन्यू (Continue) बटन पर क्लिक करें।
कंटिन्यू (Continue) पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Check Credit Card Eligibility का ऑप्शन खुल करके आएगा जिसमें आपसे एंप्लॉयमेंट टाइप (Employment Type) के बारेमें पूछा जाएगा जैसे Salaried या Self Employed इन दोनों में से जो भी आप हैं उसे सेलेक्ट कर लेंगे और अपना नाम और एनुअल आइटीआर (Annual ITR) फिल करने के बाद आपको कैप्चर कोड (Captcha Code) फिल करना होगा कैप्चर कोड फील करने के बाद नीचे Show Eligibility Cards पर क्लिक करना होगा।
आप सेलेक्ट (Select) कर अप्लाई कर सकते हैं।
सामने Eligibility Results का ऑप्शन खुल कर के आ जाएगा उसके बाद नीचे Apply Now
के ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।
का ऑप्शन खुलकर आ जाएगा जिसमें आपसे एड्रेस फिल करने को कहा जाएगा एड्रेस को
फील करने के बाद नीचे कंटिन्यू (Continue) बटन पर क्लिक करें।
में टिक करना होगा जिसमें आप क्रेडिट कार्ड के सुविधा के लिए बॉक्स में टिक करें उसके बाद
आप कंटिन्यू (Continue) पर क्लिक करें।
के बाद बैंक की तरफ से आपके पास डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉल आएगा और
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।
कृपया यहां ध्यान दें :- घर बैठे इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड (IndusInd Bank credit card) मंगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
क्रेडिट कार्ड का बिल कैसे पता करे
कार्ड का बिल पता करना बहुत आसान है क्योंकि इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड कंपनी आपके
पंजीकृत मोबाइल नंबर पर बिलिंग तिथि को ई-मेल के जरिए आपके क्रेडिट कार्ड के स्टेटमेंट की
एक सॉफ्ट कॉपी भेजती है जिसमें आप क्रेडिट कार्ड का बिल देख सकते हैं
इसके अलावा आप बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट में लॉगिन कर अपना क्रेडिट कार्ड बिल डिटेल्स
देख सकते हैं इस ऑनलाइन माध्यम से आप कभी भी और कहीं भी अपनी मोबाइल या लैपटॉप के
जरिए बैंक की ऑफिशल वेबसाइट मिल लॉगइन कर आसानी से अपने क्रेडिट कार्ड का बिल चेक
कर सकते हैं।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के बिल भुगतान।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड का बिल भुगतान करने का दो तरीके हैं।
-
ऑफलाइन माध्यम से
-
ऑनलाइन माध्यम से
ऑफलाइन माध्यम से
ऑफलाइन माध्यम से क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने के लिए आपको बैंक में जाकर फॉर्म भरना
होता है जिसके साथ कुछ चार्जेस भी लगते हैं और उसके बाद आप क्रेडिट कार्ड का बिल जमा
काउंटर पर जा कर जमा करवा सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम से
ऑनलाइन माध्यम में भी दो माध्यम है जैसे इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग आगे मैं आपको
इंटरनेट बैंकिंग के जरिए बिल भुगतान के बारे में बताऊंगा।
लॉगइन करना होगा लॉगइन करने के लिए आप एचडीएफसी के ऑफिसर वेबसाइट पर जाएं
और लॉगइन आईडी, पासवर्ड आईपिन (IPIN) वगैरह डालकर लॉगिन करें।
HDFC इंटरनेट बैंकिंग में लॉगइन करने के बाद कार्ड्स के ऑप्शन पर जाकर और कुछ प्रोसेस
को फॉलो कर बिल भुगतान करने के लिए कंफर्म (Confirm) की ऑप्शन पर क्लिक करें।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड टोल फ्री नंबर
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी या समस्या के लिए HDFC Bank
के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं यह सुविधा 24*7 एवं किसी भी हॉलीडे या संडे के दिन
भी उपलब्ध होता है आप कभी भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं
एचडीएफसी के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए 1800 266 4332 या 1800 425 4332या 1860 267 6161 या 61606161नंबर पर कॉल करें यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है इसमेंकोई भी पैसा नहीं लगता है।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड हेल्पलाइन नंबर
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी या समस्या के लिए HDFC Bank
के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं यह सुविधा 24*7 एवं किसी भी हॉलीडे या संडे के
दिन भी उपलब्ध होता है
आप कभी भी एचडीएफस बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर 1800 425 4332
सकते हैं एचडीएफसी के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए 1800 266 4332 या
या 1860 267 6161 या 61606161 नंबर पर कॉल करें यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है
इसमें कोई भी पैसा नहीं लगता है।
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर नंबर
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से संबंधित किसी भी जानकारी या समस्या के लिए HDFC Bank
के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं यह सुविधा 24*7 एवं किसी भी हॉलीडे या संडे के दिन
भी उपलब्ध होता है आप कभी भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात कर सकते हैं
एचडीएफसी के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के लिए 1800 266 4332 या 1800 425 4332
या 1860 267 6161 या 61606161 नंबर पर कॉल करें यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है
इसमें कोई भी पैसा नहीं लगता है।
ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
कृपया यहां ध्यान दें :- घर बैठे इंडसइंड बैंक क्रेडिट कार्ड (IndusInd Bank credit card) मंगवाने के लिए – यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें :- बैंक ऑफ बड़ौदा एवं अन्य सरकारी और प्राइवेट बैंकों के लोन या टोल फ्री नंबर संबंधी
विस्तार से जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें
एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के फायदे।
संबंधित सवाल।
प्रश्न: क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?
उत्तर: यह बैंक पर निर्भर करता है कि क्रेडिट कार्ड कितने दिनों में बनाता है लेकिन सामान्यतः क्रेडिट
कार्ड 7 से 14 दिनों के अंदर बन जाता है कुछ बैंकों द्वारा इससे भी कम समय लगता है।
प्रश्न: क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?
उत्तर: क्रेडिट कार्ड कोई भी व्यवसाई या नौकरी पेशा वाला व्यक्ति बैंक के नियम व शर्तों को पूरा
करते हुए ले सकता है।
प्रश्न: सबसे बेस्ट क्रेडिट कार्ड कौन सा है?
उत्तर: एचडीएफसी रेगालिया क्रेडिट कार्ड, एचडीएफसी मनी बैक क्रेडिट कार्ड,एचडीएफसी इंडियन
ऑयल क्रेडिट कार्ड इत्यादि ऐसे 10 प्रमुख क्रेडिट कार्ड है जिसका विवरण मैंने अपने लेख में किया है
जिसे जानने के लिए मेरे लिए को पूरा पढ़ें।