इस लेख में आप यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर इत्यादि से सम्बंधित जानकारी जानने वाले हैं। दर-असल यूको बैंक की स्थापना 1943 में कोलकाता में हुयी थी यह एक सरकारी क्षेत्र का बैंक है इस बैंक में सरकारी हिस्सेदारी 85% तक है इसे भारत के पुराने बैंको में गिना जाता है इस बैंक को बैंकिंग सेक्टर के कई अवार्ड भी प्राप्त हुआ है यूको बैंक का पूरा नाम यूनाइटेड कॉमर्सिअल बैंक लिमिटेड
दूसरे सभी बैंको के तरह यूको बैंक भी कई बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करता है जैसे:- ऑनलाइन बैंकिंग, मिस्ड कॉल बैंकिंग, SMS बैंकिंग इत्यादि यूको बैंक के ग्राहक इन सारे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें :- बैंक ऑफ बड़ौदा एवं अन्य सरकारी और प्राइवेट बैंकों के लोन या टोल फ्री
नंबर संबंधी विस्तार से जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें
इसे भी पढ़ें :- यदि आप मोबाइल सबंधित जानकारियों को पढ़ने में रूचि रखते हैं तो यहाँ क्लिक करे।
UCO Bank बैलेंस इन्क्वारी नंबर।
पूछताछ के माध्यम
|
नंबर/लिंक/SMS |
मिस्ड कॉल द्वारा यूको बैंक मिनी स्टेटमेंट
|
1800 419 6969 |
USSD के माध्यम से यूको बैंक बैलेंस पूछताछ
|
*99# |
मिस्ड कॉल के माध्यम से यूको बैंक बैलेंस पूछताछ |
1800 274 0123, 09278792787 |
मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से यूको बैंक बैलेंस पूछताछ |
|
एसएमएस के माध्यम से यूको बैंक बैलेंस पूछताछ
|
SMS “UCOBAL <mPIN>” to 56161 |
नेट बैंकिंग के माध्यम से यूको बैंक बैलेंस पूछताछ |
यहाँ क्लिक करें |
ध्यान दे :- यूको बैंक बैलेंस के की जानकारी के लिए अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही मिस्ड कॉल दे।
यूको बैंक बैलेंस की जानकारी।
आज के इस वर्तमान समय में हर कोई अपने काम में इतना व्यस्त है की लोगों के पास इतना टाइम नहीं है की वो बैंक जाकर अपना बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सके। यूको बैंक बैलेंस इन्क्वारी नंबर
इसलिए सभी बैंको के तरह यूको बैंक ने भी ऐसी कई सारी सुविधाएं देती है जिसके जरिये यूको बैंक के ग्राहक अपने खाते का बैलेंस कभी भी कही भी अपने फ़ोन के माध्यम से जान सकते हैं। जैसे:- मिस्ड कॉल द्वारा, SMS द्वारा, नेट बैंकिंग द्वारा इत्यादि।
इसे भी पढ़ें :- शेयर मार्केट के बारे में एवं शेयर से पैसे कैसे कमाएं।
SMS द्वारा बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी।
इस सुविधा में आपको अपने यूको बैंक में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 56161 इस नंबर पर SMS भेजना है SMS भेजने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना है।
आपको SMS निम्नलिखित प्रकार से लिखना है।
UCOBAL <mPIN> और 56161 पर भेज देना है।
आपको आपके यूको बैंक के खाते के बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगा।
मिस्ड कॉल द्वारा बैंक बैलेंस की जानकारी।
आपके बैंक खाते का मिनी स्टेटमेंट की जानकारी।
यूको बैंक में खाते के बैलेंस की जानकारी टोल-फ्री नंबर द्वारा।
मोबाइल बैंकिंग द्वारा बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी।
- UCO mPassbook App
- UCO mBanking Plus App
- UCOSecure App
- BHIM UCO UPI App
- UCO Pay+ App etc.
यूको नेट बैंकिंग (Net Banking) द्वारा बैलेंस की जानकारी।
ATM द्वारा अकाउंट बैलेंस की जानकारी।
बैंक पासबुक के द्वारा अकाउंट बैलेंस की जानकारी।
USSD कोड द्वारा अकाउंट बैलेंस की जानकारी।
यूको बैंक नजदीकी शाखा पर जाकर अकाउंट बैलेंस की जानकारी।
इसे भी पढ़ें :- बैंक ऑफ बड़ौदा एवं अन्य सरकारी और प्राइवेट बैंकों के लोन या टोल फ्री
नंबर संबंधी विस्तार से जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें
हमे लोन चहिएथा क्रपय हमारा लोन लेना है और हमें/4/वर्ष के लिए/300000/तीन लाख चाहिए क्या मिल सक्ता है
Mishra Ji please contact to your nearest branch.Thanks for visiting my website please visit again.