पीएनबी बैंक लखपति योजना एक ऐसा योजना है, जिसमें आप हर महीने (Monthly) थोड़े थोड़े पैसे जमा कर कुछ सालो में आप लाखो रूपये बना सकते हैं दोस्तों इस लेख में आगे आप पीएनबी लखपति जमा योजना के बारे में पढ़ने वाले हैं। “पीएनबी लखपति जमा योजना”
हम सभी में से अधिकतर लोगो का आज का जीवन शैली ऐसा हो चूका है, की हम जो भी पैसे कमाते हैं वो सब खर्च कर देते हैं। और पैसों का बचत नहीं कर पाते हैं।
हम सभी के पैसो के बचत को ध्यान में रखते हुए पीएनबी बैंक द्वारा भारत सरकार के देख रेख में कई स्किम चलाये गए हैं जिसमें आप थोड़े थोड़े पैसे जमा कर कुछ सालो में लाखों रूपये बना सकते हैं।जिनमें से PPF स्किम एक है PPF स्किम में आप हर महीने थोड़े थोड़े पैसे जमा कर लाखो रूपये बना सकते है। “पीएनबी लखपति जमा योजना”
पीएनबी बैंक में भी ऐसे स्किम हैं, जिसमें आप हर महीने थोड़े थोड़े पैसे जमा कर कुछ सालो में लाखो रूपये बना सकते हैं, और लखपति बन सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा खाता संबंधित जानकारी के लिए – यहां क्लिक करें।
पीएनबी बैंक के PPF फण्ड में कौन-कौन खाता खुलवा सकते हैं?
वो सभी लोग व्यक्तिगत रूप से योग्य हैं, जिनके पास इस बैंक के PPF फण्ड में खाता खुलवाने के लिए जिनके पास आईडी प्रूफ (ID Proof) रसिडेन्स प्रूफ (Residence Proof) 2 फोटो (2 photo) तथा बैंक द्वारा माँगा गया आवश्यक दस्तावेज हैं। वे सभी व्यक्ति पीएनबी बैंक के PPF अकाउंट में खाता खुलवा सकते हैं।
पीएनबी बैंक PPF अकाउंट में इन्वेस्टमेंट लिमिट क्या है।
पीएनबी बैंक PPF फण्ड में आप कम से कम 500 रूपये महीना (12 किस्तों में ) और 1.5 लाख रूपये एक साल के अंदर आप जमा कर सकते हैं। “पीएनबी लखपति जमा योजना”
ध्यान दे :- अगर किसी महीने में पैसा जमा नहीं कर पाने पर उस पैसे को अगले महीने में जमा कर सकते हैं।
पीएनबी बैंक में PPF अकाउंट की अवधी कितना है ?
इस बैंक में PPF अकाउंट की अवधी 15 सालों का है, अगर कोई PPF खाताधारक चाहे तो इस अवधी को 15 साल के अलावा 5 साल और बढ़ा सकता हैं।
पीएनबी बैंक में PPF अकाउंट ब्याज की दरें।
पीएनबी बैंक PPF अकाउंट में लोन और निकासी का सुविधा।
पीएनबी बैंक PPF अकाउंट पर टैक्स के फायदे।
पीएनबी बैंक PPF अकाउंट में नॉमिनेशन का सुविधा।
पीएनबी बैंक PPF अकाउंट ट्रांसफर की सुविधा।
पीएनबी बैंक PPF अकॉउंट में पैसा डिपॉजिट की सुविधा।
पीएनबी बैंक के PPF फण्ड में खाता खुलवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज निा म्नलिखित है।
- पासपोर्ट साइज 2 फोटो
- पहचान पत्र
- पीएनबी बैंक PPF आवेदन फॉर्म
- और बैंक द्वारा मांगा गया आवश्यक दस्तावेज
पीएनबी बैंक के PPF फण्ड में खाता कैसे खुलवाये।
बैंक ऑफ बड़ौदा खाता संबंधित जानकारी के लिए – यहां क्लिक करें।
ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।