इस लेख में आप यूको बैंक ऑनलाइन खाता खोलना के प्रक्रिया के बारे में जानने वाले हैं। इस लेख में आप यूको बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने की प्रक्रिया, खाता खोलने में लगने वाले जरूरी दस्तावेज एवं योग्यता इन सारी चीजों के बारे में पढ़ने वाले हैं यूको बैंक भारत के प्रमुख बैंकों में से एक है जोकि बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराती है
Advertisement
इसे भी पढ़ें :- बैंक ऑफ बड़ौदा एवं अन्य सरकारी और प्राइवेट बैंकों के लोन या टोल फ्री
नंबर संबंधी विस्तार से जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें
यूको बैंक अपने ग्राहकों के सुविधा के लिए कई तरह के खाते प्रदान करता है।
जैसे :-
- बेस्ट जीरो बैलेंस अकाउंट (Best Zero Balance Account)
- बेसिक सेविंग अकाउंट (Basic Saving Account)
- किड्स सेविंग अकाउंट (Kids Saving Account)
- स्टार एंड सेविंग अकाउंट (Star And Saving Account)
यूको बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा भी प्रदान करता है, आप चाहे तो यूको बैंक में ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं,यूको बैंक ऑनलाइन खाता खोलना।
यूको बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के बाद जो फॉर्म आपने ऑनलाइन खाता खोलने में भरा उस फॉर्म को प्रिंट निकल कर बैंक में अन्य डॉक्युमेंट्स के साथ उसे भी जमा करना होगा। “यूको बैंक ऑनलाइन खाता खोलना”
यूको बैंक में खाता खोलने की योग्यता।
- इस बैंक में खाता खोलने के लिए ग्राहक का उम्र कम-से-कम 18 वर्ष होना चाहिए।
- किड्स अकाउंट के लिए कम-से-कम उम्र 10 वर्ष से अधिक होने चाहिए।
यूको बैंक में खाता खोलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
- फोटो आईडी प्रूफ (Photo ID Proof) (जैसे :- पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि)
- एड्रेस प्रूफ (Address Proof) (जैसे :- आधार कार्ड, वोटेर आईडी कार्ड इत्यादि)
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
यूको बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने के प्रोसेस।
- यूको बैंक के Official Website पर जाएं – जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
- इसके बाद आपको इस 👇👇तरह का फॉर्मेट मिलेगा जिसमें आपको Yes/No और Date of Birth का जवाब देना है और फिर “NEXT” पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।
- अब इसके बाद आपके सामने यूको बैंक का सेविंग अकाउंट फॉर्म खुलेगा। जिसमें पूछे गए सवालों का जवाब आपको सही-सही भरना होगा। “यूको बैंक ऑनलाइन खाता खोलना”
- सबसे पहले आप अकाउंट टाइप स्लेक्ट करें (Example :- Saving Bank A/C) इसके बाद State, Branch, City, इत्यादि स्लेक्ट कर लेना है।
ऊपर दिए गए चित्र के जैसा और भी जानकारियों को भरने के लिए फॉर्म खुलेगा जिसे आपको भरना है।
- अगले स्टेप में आपको एप्लिकेंट डिटेल्स Applicant Details डालना है जिसमें Applicant के बारे में कुछ बेसिक डिटेल्स पूछे जाते हैं, जैसे Applicant का नाम, माता-पिता का नाम इत्यादि को भरना होता है।
- इसके बाद आपको Applicant के काम और इंकम इत्यादि से जुड़ी कुछ जानकारियां भरना होता है।
- अब आपको Residence Tax Related Information भरना होगा। जैसा की आप निचे 👇चित्र में देख रहे हैं। “यूको बैंक ऑनलाइन खाता खोलना”
- इसके बाद आपको आपका Address Proof भरना है, जैसा की आप निचे 👇चित्र में देख रहे हैं।
- अगर आपका करेंट Current और पर्मनेंट Permanent Address एक ही है तो नीचे हाईलाइट बॉक्स ✅ को टिक करें। “यूको बैंक ऑनलाइन खाता खोलना”
- अंतिम में Photo Identity Proof की जानकारी भरें, साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो Upload करें और अगर नॉमनी बॉक्स पर टिक करना चाहते है तो करें और Captcha Code भरकर Save पर क्लिक करें और मोबाइल पर प्राप्त OTP को Enter करके Verify करें।
- अंत में आपको रिफरेन्स नंबर मिल जायेगा।
यूको बैंक ऑनलाइन कंप्लेंट
अगर आप यूको बैंक में किसी तरह का सर्विस (जैसे – मनी ट्रांसफर या आपका पैसा काट गया हो इत्यादि) या अन्य किसी भी तरह का शिकायत करना चाहते हैं तो निचे दिए गए कंप्लेंट Complaint लिंक पर जाकर क्लिक करें और शिकायत फॉर्म भरकर शिकायत कर सकते हैं। “यूको बैंक ऑनलाइन खाता खोलना”
शिकायत फॉर्म (Complaint Form) :- Click Here
यूको बैंक लखपति योजना।
यूको बैंक लखपति योजना के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
इसे भी पढ़े :- यूको बैंक लखपति योजना।
इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपको ह्रदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।
ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें :- बैंक ऑफ बड़ौदा एवं अन्य सरकारी और प्राइवेट बैंकों के लोन या टोल फ्री
नंबर संबंधी विस्तार से जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें
Rajasthan
Online benk
Thanks for visiting my website… please visit again.
Opan May
akauont please
Thanks for visiting my webiste, please visit again.