हेलो दोस्तों आज मैं आपको नेटवर्क मार्केटिंग में तेजी से सफल (नेटवर्क मार्केटिंग में जल्दी से सफलता कैसे पाएं) होने के कुछ नियम के बारे में बताऊंगा जिसको आप अपने जीवन में अपना-कर तेजी से नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो सकते हैं,
Advertisement
तो दोस्तों इस तेजी से सफल होने के नियम को या तरीकों को समझने के लिए आप इस लेख को पूरा पढियेगा और साथ ही दोस्तों आप इस लेख को ध्यान से पढ़े और आप अपने पास डायरी और पेन भी साथ में रखे और जो बातें आपको अच्छे लगते हैं उन बातों को आप लिखें। दोस्तों इस लेख में आगे आप नेटवर्क मार्केटिंग में जल्दी से सफलता कैसे पाएं के बारे में पढ़ने वाले हैं।
पहले अच्छे से सीखना तथा अपने एक्टिव अपलाइन के संपर्क में रहना
रोजाना टारगेट लेकर अधिक से अधिक प्लान दिखाना
प्लान दिखने के बाद अपने अपलाइन से फॉलो-आप करवाना
फॉलो आप के बाद पैसा अर्रेंज करवा कर जल्द से जल्द जोइनिंग लगाना
जोइनिंग के बाद बेसिक ट्रेनिंग कर अपने जैसे उसे भी लीडर बनाना
सही कंपनी का चुनाव करना।
यदि आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहते हैं तो आपको एक सही नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का चुनाव
करना आपके लिए अतिआवश्यक है एक ऐसा कंपनी जो लीगल हो और कई सालो से मार्किट में काम कर रही हो
जो अपने-आपको मार्किट में प्रूफ कर चुकी हो जिसके प्रोडक्ट अच्छे हो जिस कंपनी में ट्रेनिंग रेगुलर होता हो जो कंपनी अपने एथिक्स पर काम करती हो, आपको ऐसे कंपनी का चुनाव करना चाहिए।
सही अपलाइन का चुनाव करना।
एक सही कंपनी का चुनाव करने के बाद आपको एक सही अपलाइन का चुनाव करना बहुत आवश्यक है।
एक ऐसा अपलाइन जो एक्टिव होकर वर्क कर रहा हो जो खुद तेजी से सफल हो रहा हो जो अच्छा नेटवर्क बना चूका हो जिसका इनकम रेगुलर हो, आपको इस तरह के अपलाइन का चुनाव करना चाहिए
पहले अच्छे से सीखना तथा अपने एक्टिव अपलाइन के संपर्क में रहना।
एक सही कंपनी और सही अपलाइन का चुनाव करने के बाद आपको सबसे पहले बेसिक ट्रेनिंग के साथ-साथ आपको फॉलो-आप सीखना बहुत जरुरी है।
और साथ ही फॉलो-आप में कुछ कॉमन सवालो का जवाब देना भी सीखना तेजी से सफल होने के लिए बहुत जरुरी है तथा अपने एक्टिव अपलाइन के संपर्क में रहना होगा ताकि आप अपने अपलाइन का सहयोग लेकर अधिक से अधिक जोइनिंग अपने टीम में करा सके।
रोजाना टारगेट लेकर अधिक से अधिक प्लान दिखाना।
तेजी से सफल होने के लिए आपको एक रूटीन बनाकर साथ ही टारगेट लेकर रोजाना अधिक से अधिक प्लान दिखाना होगा।
और दृढ़निश्चय होकर आपको ये काम लगातार कुछ महीनो तक करना होगा साथ ही आपको थोड़ा धैर्य भी रखना होगा तभी जाकर आप तेजी से नेटवर्क मार्केटिंग में सफल हो पाएंगे क्यों की आप एक बड़ा बिज़नेस खड़ा करने जा रहे है तो आपको थोड़ा धैर्य तो रखना ही चाहिए। नेटवर्क मार्केटिंग में जल्दी से सफलता कैसे पाएं
प्लान दिखने के बाद अपने अपलाइन से फॉलो-आप करवाना।
प्लान दिखने के बाद जितना जल्दी हो सके (24 घंटो के अंदर) अपने एक्टिव अपलाइन से फॉलो-अप करवाना जरुरी है।
क्यों की अपलाइन से तुरंत फॉलो-अप करवाने से गेस्ट का रिजल्ट निकलने का चांस काफी ज्यादा होता है अधिकतर चांस होता है की आपके गेस्ट का रिजल्ट निकल जाये।
फॉलो आप के बाद पैसा अर्रेंज करवा कर जल्द से जल्द जोइनिंग लगाना।
दोस्तों अपलाइन से फॉलोअप करवाने के बाद जितना जल्द से जल्द हो सकता है आप अपने गेस्ट से पैसे अर्रंगे करवाए और जल्द से जल्द जोइनिंग लगवाएं।
पैसे अर्रंगे करवाने का आपके पास टेक्निक होना चाहिए या टेक्निक को ढूढ़ना पड़ेगा क्यों अपलाइन से फ़ॉलोअप के बाद गेस्ट काफी पॉजिटिव होता है और आप उसे जल्दी से ज्वाइन करवा सकते है क्यों की एक कहावत है “जब लोहा गरम हो तभी हथोड़ा मरना चाहिए”
जोइनिंग के बाद बेसिक ट्रेनिंग कर अपने जैसे उसे भी लीडर बनाना।
दोस्तों जोइनिंग कराने के बाद आपको अपने गेस्ट का बेसिक ट्रेनिंग करना बहुत जरुरी है क्यों की जबतक आप अपने गेस्ट का बेसिक ट्रेनिंग नहीं करते वो एक गेस्ट के रूप में होते हैं।
लेकिन जैसे ही आप अपने गेस्ट का बेसिक टैनिंग करते हैं और साथ ही कुछ कॉमन नेटवर्क मार्केटिंग में पूछे जाने वाले सवालो के जवाब के बारे में ट्रेनिंग करते हैं आपका गेस्ट लीडर बनाने की रह पे चल पड़ता है।
सारांश
तो दोस्तों इस लेख में मैंने आपको नेटवर्क मार्केटिंग में तेजी से सफल होने के 7 तरीको के बारे में बताया है जिसको आप अपने जीवन में अपनाकर तेजी से सफल हो सकते है तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको इस लेख को पढ़ने के बाद कुछ नया सिखने को मिला होगा अगर आपको इस लेख को पढ़कर अच्छा लगा और कुछ सिखने को मिला तो आप मुझे कमेंट करें इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यबाद।