PPF का मतलब पब्लिक प्रोविडेंट फंड होता है। PPF में लम्बे समय के लिए निवेश करना बहुत अच्छा निवेश का विकल्प है, PPF में निवेश करना बहुत सुरक्षित है, क्योंकि यह सरकार के संरक्षण में निवेश किया जाता है। इसलिए इस निवेश पर सरकार के तरफ से टैक्स में छूट मिलती है। दोस्तों इस लेख में आगे आप पीपीएफ अकाउंट के फायदे के बारे में पढ़ने वाले हैं।
Advertisement
चूकि यह सरकार के संरक्षण में है, इसलिए इसमें जोखिम का भी कोई डर नहीं होता है। जो लोग EPFO के दायरे में नहीं आते है, उनके लिए PPF में निवेश करना सबसे अच्छा विकल्प है। जिन लोगों के पास नौकरी या कोई व्यापार नहीं है, उन लोगो के लिए PPF में लम्बे समय के लिए निवेश करना बहुत अच्छा विकल्प है।
PPF: अधिकतम कितना निवेश करें?
जैसा की आपने पढ़ा PPF एक लम्बी अवधी का निवेश है। पीपीएफ में निवेश करने पर सालाना 7 से 8 फीसदी तक का कम्पाउंडिंग ब्याज मिलता है। PPF में आप सालाना अधिकतम 1.5 लाख तक निवेश कर सकते है। PPF में आप उतना ही निवेश करें जितना आप निवेश कर सकते हैं।
यदि आप 1.5 लाख रूपया PPF में एक साल में निवेश करते है, तो मच्योरिटी पर यानी 15 साल बाद आपको लगभग 22 लाख रुपये का फायदा होगा,और यह रकम पूरी तरह से टैक्स फ्रि होगा।
PPF: टैक्स बिनिफिट
PPF फंड में आईटी एक्ट के सेक्शन 80C के तरह टैक्स बेनिफिट मिलता है, PPF में निवेश कि गई राशि पर 1.5 लाख रूपये तक का डिडक्शन लिया जा सकता है, PPF में कमाई गई मच्योरिटी की राशि और ब्याज दर दोनों पर टैक्स छूट मिलता है। पीपीएफ अकाउंट के फायदे
PPF: निवेश की सुरक्षा
चुकी यह सरकार के संरक्षण में निवेश किया जाता है। इसलिए इसमें सुरक्षा की चिंता करने की कोई बात नहीं है। यह स्कीम पूरी तरह सुरक्षित है, इसमें कमाई गई ब्याज पर सावरेन की गारंटी होती है, जो बैंक के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित बनाती है।
PPF: लोन की सुविधा
जिनका PPF में पैसा जमा हो रहा है, यानि जो PPF अकाउंट को सब्सक्राइब किये हुए हैं, वो उपयुक्त ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं। अकाउंट खोलने के तीसरे या छठे साल में लोन का फायदा ले सकते हैं। यह खासकर उनके लिए लाभकारी है, जो छोटे अवधी के लिए लोन लेना चाहते हैं।
PPF: आमदनी का वितरण
अगर आप अपने पति/पत्नी या बच्चे के नाम पर PPF अकाउंट खोलते हैं, तो भविष्य में इसका बहुत फायदा मिल सकता है, टैक्स कानून के अनुसार यदि पत्नी/पति को गिफ्ट की गयी राशि निवेश की जाती है, तो निवेश पर होने वाली कमाई गिफ्ट देने वाले के आय में जोड़ी जाती है।
लेकिन पीपीएफ टैक्स फ्री है, इसलिए यह आपकी टैक्स देनदारी नहीं बढ़ाएगा, इस तरह से आप PPF में 1.5 लाख से अधिक निवेश कर सकते है,और बहुत सारा लाभ ले सकते है।
PPF: बच्चे के भविष्य के लिए निवेश
अगर आपके बच्चे की उम्र 18 साल से ज्यादा हो गई है, तो आप अपने बच्चे के नाम पर अलग से 1.5 लाख रूपये तक का निवेश कर सकते हैं,आपके बच्चे की भी अलग आमदनी हो सकती है,आपके बच्चे के पढ़ाई के लिए पीपीएफ फंड में पैसा जमा करना बहुत अच्छा तरीका हो सकता है।
आज का सीख
इस तरह से आपने पढ़ा की PPF के क्या-क्या फायदे हैं, और पीपीएफ में अधिकतम कितना फीसदी ब्याज मिलता है, PPF फंड के मदत से आपको भविष्य में वेल्थ बनाने में मदद कर सकता है, यदि आपको इस लेख को पढ़कर कुछ सीखने को मिला है, तो आप इस जानकारी को लोगों के साथ शेयर करें, इस लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यबाद।
इसे भी पढ़े :- ppf डाकघर में कितना फीसदी ब्याज दर मिलता है?
इसे भी पढ़े :- लोग अमीर कैसे बनते हैं?